शहीद मेजर अनुज सूद को मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र, शहादत को नमन

major anuj sood wikipedia, biography, shaurya chakra, wife, life story and more

0

Biography of Major Anuj Sood Shaurya Chakra in Hindi –

देश के लिए लड़ने और शहीद होने वाले मेजर अनुज सूद को मरणोपरांत भारत सरकार ने शौर्य चक्र (Major Anuj Sood awarded Shaurya Chakra) से सम्‍मानित किया गया. अनुज सूद का यह सम्मान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों उनकी पत्नी आकृति सूद ने ग्रहण किया. अनुज सूद 21 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स में मेजर थे और वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए 2 मई 2020 को हंदवाड़ा में शहीद हुए थे.

अनुज सूद की शहादत को देश नमन करता है और उनके बलिदान को प्रणाम करता है. वैसे तो मेजर अनुज के बारे में काफी लोग जानकारी रखते हैं लेकिन उनके बारे में अब भी कई बातें ऐसी हैं जिनसे हम अंजान हैं. तो चलिए जानते हैं मेजर अनुज सूद कौन थे? मेजर अनुज सूद की बायोग्राफी, मेजर अनुज सूद पत्नी, मेजर अनुज सूद की लाइफ स्टोरी आदि.

कर्नल संतोष बाबू की शहादत को नमन, मरणोपरांत मिला महावीर चक्र

कौन थे अनुज सूद? Who was Major Anuj Sood?

अनुज सूद इंडियन आर्मी में मेजर रहे. उनका आर्मी से काफी पुराना नाता रहा है. दरअसल मेजर अनुज सूद के पिता भी इंडियन आर्मी का हिस्सा रहे हैं. 2 मई 2020 को हंदवाड़ा में दुश्मनों से लड़ते हुए अनुज सूद शहीद हो गए.

मेजर अनुज सूद का परिवार: Major Anuj Sood Family :

मेजर अनुज सूद के पिता का नाम ब्रिगेडियर सीके सूद है जोकि सेना के रिटायर्ड ऑफिसर थे, जबकि उनकी माँ सुमन सूद एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. मेजर की बड़ी बहन ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनकी छोटी बहन भी आर्मी में वर्किंग हैं. मेजर अनुज सूद की पत्नी का नाम आकृति सूद है.

मेजर अनुज सूद की बायोग्राफी: Major Anuj Sood Biography :

अनुज सूद का जन्म 17 दिसंबर 1989 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था. बचपन से ही मेजर अनुज सूद पढ़ाई में बेहद अच्छे रहे. उन्होंने आईआईटी की एग्जाम को भी क्रेक कर दिया था. हालाँकि वे इंजीनियर नहीं बनकर देश की सेवा करना चाहते थे और इस कारण भी उन्होंने इंडियन आर्मी को ज्वाइन किया.

मेजर अनुज सूद ने ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स की 19वीं बटालियन में अपनी जगह बनाई. उन्होंने कई पदों पर भी काम किया जिनमें रेजिमेंट में दंडपाल और प्लाटून कमांडर का पद शामिल है.

उनकी कार्यकुशलता को देखने हुए ही मेजर अनुज सूद का चयन 14 रैपिड के जनरल कमान ऑफिसर के एडीसी के रूप में भी किया गया था. हर जगह रहते हुए अपने पाठ्यक्रमों में भी उन्होंने अच्छा स्थान हासिल किया.

अपनी हिम्मत और काबिलियत के लिए अभिनंदन वर्धमान को मिला है वीर चक्र

4 मार्च 2018 को मेजर अनुज सूद को 21वीं राष्ट्रीय राइफल में कंपनी कमांडर बनाया गया. उन्होंने अपने काम और कौशल से कंपनी का ध्यान अपनी तरफ बंटाया और 2019 में बिना किसी घटना के लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने में भी मुख्य भूमिका निभाई.

दिन था 2 मई 2021 का जब इंडियन आर्मी को यह इनपुट मिला कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में मौजूद एक घर में आतंकी छिपे हैं और उन्होंने कुछ आम नागरिकों को भी बंदी बनाया है. यह जानकारी मिलने के बाद 21 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्हें देखने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसका जवाब आर्मी ने दिया. फायरिंग में मेजर अनुज सूद को गोलियां भी लगीं लेकिन उन्होंने दो आतंकियों को भी मार गिराया. इस फायरिंग में सेना के मेजर अनुज सूद का निधन हो गया.

मेजर अनुज सूद को मरणोपरांत भारत सरकार ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया और उनका यह सम्मान उनकी पत्नी आकृति सूद ने (Aakriti Sood Recieved Shaurya Chakra of Major Anuj Sood) ग्रहण किया.

मेजर अनुज सूद और आकृति सूद की कहानी: Major Anuj Sood and Aakriti Sood Love Story :

साल 2016 में अनुज और आकृति की मुलाकात कुछ दोस्तों के कारण हुई थी. होली पार्टी के दौरान एक पार्टी में दोनों के बीच बातचीत हुई और इस दौरान ही अनुज सूद को आकृति से प्यार हो गया. अनुज ने यह ठान लिया था कि वे आकृति से ही शादी करेंगे. कुछ समय की जान-पहचान के बाद अनुज ने आकृति को मई में प्रपोज कर दिया.

29 सितंबर 2017 को अनुज सूद और आकृति सूद की शादी हुई थी. आकृति और अनुज के बीच का रिश्ता हमेशा से बेहद अच्छा रहा. जब कभी अनुज सूद किसी ऑपरेशन पर जाते थे तो आकृति को इस बारे में बताते थे और आने के बाद मैसेज करते थे. आकृति भी उनको ऑपरेशन के दौरान मैसेज या कॉल नहीं करती थीं.

कौन हैं आकृति सूद? Who is Aakriti Sood ?

आकृति सूद के बारे में यह आपको बता ही चुके हैं कि वे शहीद मेजर अनुज सूद की पत्नी हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली आकृति सूद पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.