क्या है क्रिप्टोकरेंसी ? कैसे होता है क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन ? जानिए पूरी प्रोसेस

what is cryptocurrency, how to invest in cryptocurrency, cryptocurrency in india and more

0

What is Cryptocurrency and How to invest in cryptocurrency in hindi –

क्रिप्टोकरेंसी आज हर तरफ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. आज हमारे आसपास मौजूद हर कोई ना केवल इस क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी चाहता है बल्कि साथ ही क्रिप्टोकरेंसी में इंवेट भी करना चाहता है. क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि यह एक डिजिटल करेंसी है जिसके माध्यम से आप किसी वस्तु को खरीदने और बेचने का काम भी कर सकते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी का अब तक कई देशों में होता है तो वहीँ भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency in India) का चलन शुरू किए जाने को लेकर सरकार बातें कर रही हैं. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि भारत भी जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में कदम रख सकता है.

वैसे तो कई लोग इस बारे में जानकारी रखते हैं की क्रिप्टोकरेंसी क्या है (What is cryptocurrency) ? लेकिन इसके बावजूद भी आज कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है ? क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे किया जाता है ? क्रिप्टोकरेंसी को कैसे खरीदते बेचते हैं ? आदि.

Pandora Papers : क्या है पैंडोरा पेपर्स लीक मामला? जानें पैंडोरा पेपर्स में खुलासे?

क्या है क्रिप्टोकरेंसी ? What is cryptocurrency ?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी यानि डिजिटल पैसा है. क्रिप्टोकरेंसी को दो वर्ड्स क्रिप्टो और करेंसी से मिलकर बनाया गया है. क्रिप्टो का मतलब होता है छुपा हुआ और करेंसी यानि पैसा यानि क्रिप्टोकरेंसी का मतलब होता है छुपा हुआ पैसा या डिजिटल पैसा या फिर डिजिटल पैसा. इस पैसा को हम अपने पास तो रख सकते हैं लेकिन हाथ नहीं लगा सकते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी ऐसा डिजिटल पैसा है जो पूरी तरह से ऑनलाइन ही मौजूद होता है जोकि मुद्रा के एक डिजिटल फॉर्म में काम करता है. इसकी मदद से किसी वस्तु को खरीदा या बेचा जा सकता है लेकिन इसे ठोस रूप में हम अपनी जेब में नहीं रख सकते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी का निर्माण किसने और क्यों किया ? Who created cryptocurrency?

सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट के द्वारा साल 1996 में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड का निर्माण किया गया था. इस गोल्ड को हम छू नहीं सकते थे और ना ही हमारे पास रख सकते थे लेकिन इस गोल्ड से किसी भी दूसरी वस्तु को ख़रीदा जरुर जा सकता था. इसे साल 2008 में बैन कर दिया गया था. कुछ लोग क्रिप्टोकरेंसी के बारे में यह मानते हैं कि साल 2009 के दौरान सतोशी नाकामोतो ने इसकी शुरुआत की थी. लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि इससे कई साल पहले ही क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत हो चुकी थी.

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है ? How does cryptocurrency work ?

क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल ब्लॉकचेन सॉफ़्टवेयर के जरिए किया जाता है. दरअसल क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है जोकि पूरी तरह से कोडेड या इनक्रिप्टेड रहती हैं. इन्हें डिसेंट्रेलाइज्ड सिस्टम मैनेज करता है और इस सिस्टम के द्वारा ही डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किया जाता है और हर लेनदेन पर ध्यान रखा जाता है. इस पूरे रिकॉर्ड को क्रिप्टोग्राफी के जरिए सेव किया जाता है. 

जब क्रिप्टोकरेंसी से किसी वस्तु को खरीदा जाता है तो इसे क्रिप्टो माइनिंग कहते हैं. जबकि हर डिटेल के बारे में जानकारी रखने के लिए डेटाबेस तैयार करने वाले को माइनर्स कहते हैं. यानि यह कहा जा सकता है कि क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टोग्राफी से ही सुरक्षित रखा जाता है.

What is Health Card? – जानिए वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना क्या है? क्या है इसके फायदे

क्रिप्टोकरेंसी से लेनदेन कैसे होता है ? How to transact with cryptocurrency ?

जब हम क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से कोई भी ट्रांजेक्शन करते हैं तो इस ट्रांजेक्शन की जानकारी को सबसे पहले ब्लॉकचेन में रिकॉर्ड किया जाता है. यहाँ से इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी माइनर्स के पास चली जाती है. जिसके बाद क्रिप्टोग्राफिक के माध्यम से प्रत्येक ब्लाक के लिए एक हैश कॉड को खोजा जाता है. हैश कॉड को खोजने के बाद उसे ब्लॉकचेन से जोड़ा जाता है और नेटवर्क में कंप्यूटर के जरिए वेरिफाई किया जाता है. जैसे ही यह वेरीफाई हो जाता है इसके मतलब है कि ब्लाक सिक्योर है.

क्रिप्टोकरेंसी को कैसे खरीदें और बेचें ? How to Buy and Sell Cryptocurrencies? 

आज क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए कई ऐसी एप्लीकेशन या प्लेटफ़ॉर्म आ गए हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इन एप्लीकेशन की सहायता से आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच भी सकते हैं जोकि एक काफी आसान प्रोसेस बन गई है. इन एप्लीकेशन या प्लेटफ़ॉर्म में WazirX, Zebpay, Coinswitch Kuber, CoinDCX GO आदि के नाम शामिल हैं.

क्रिप्टोकरेंसी के बारे में एक खास बात यह भी है कि आप इन एप्लीकेशन के माध्यम से दिन के किसी भी समय इनको खरीद या बेच सकते हैं. बस इस इसके लिए आपको अपने पसंदीदा एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना होगा और KYC पूरा करके अमाउंट के साथ खरीदना और बेचना शुरू करना होगा.

Infosys : क्या है इन्फोसिस? इन्फोसिस क्या करती है? इन्फोसिस के सीईओ कौन हैं?

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्या है ? what is cryptocurrency market ?

जिस तरह हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए शेयर मार्केट का रुख करते हैं और अलग-अलग एप्लीकेशन की सहायता से शेयर खरीदते हैं. ठीक उसी तरीके से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी काम करता है. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वह जगह हैं जहाँ से क्रिप्टोकरेंसी को खरीदा और बेचा जाता है. इसे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज, डिजिटल करेंसी एक्सचेंज, कॉइन मार्केट या क्रिप्टो मार्केट भी कहा जाता है.

क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया जा सकता है ? Where can cryptocurrencies be used?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल आप वस्तुओं को खरीदने और बेचने में कर सकते हैं. इसका उदाहरण आप इस रूप में भी देख सकते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा हीरा भी क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा ही खरीदा गया है. क्रिप्टोकरेंसी की एक तय वेल्यु होती है और इसके अनुसार आप वस्तु को खरीदने में सक्षम होते हैं. क्रिप्टोकरेंसी से आप किसी सामान को खरीद सकते हैं और इन्वेस्टमेंट में में भी क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल हो सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य : Future of Cryptocurrency :

हम आए दिन यह देख रहे हैं कि लोगों का रुख क्रिप्टोकरेंसी की तरफ बढ़ते ही जा रहा है. और इसे देखते हुई ही अब कई देशों के द्वारा भी अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाए जाने पर विचार किया जा रहा है. जब कोई देश अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने के बारे में विचार कर रहा है तो इसपर भरोसा करना बनता है. क्योंकि कुछ समय पहले जहाँ सरकार इसे बैन कर रही थीं तो वहीँ अब वे भी क्रिप्टोकरेंसी के सपोर्ट में आते दिखाई दे रहे हैं.

क्रिप्टोकरेंसी और भारत सरकार : Cryptocurrency and the Government of India :

कहा जा रहा है कि क्रिप्टोकरेंसी को इंडिया में भी कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी जा सकती है. इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक को कई बार क्रिप्टो करेंसी के साथ जुड़े कई लोगों के साथ बैठक करते हुए भी देखा जा चूका है जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी कुछ नियमों में साथ इसे मंजूरी दी जा सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.