Pandora Papers : क्या है पैंडोरा पेपर्स लीक मामला? जानें पैंडोरा पेपर्स में खुलासे?

Pandora Papers wikipedia, leak case, about and more

0

What is Pandora Papers Leak Case in Hindi –

पैंडोरा पेपर्स को लेकर आए दिन मीडिया में बातें सामने आती ही रहती हैं. ऐसा बताया जाता है कि पैंडोरा पेपर्स के अंतर्गत इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (International Consortium of Investigative Journalists) और विश्व के कई बड़े मीडिया संस्थानों के द्वारा दुनियाभर के अमीरों के गुप्त लेनदेन को लेकर जानकारी दी गई है. इन पेपर्स में कई बिजनेसमैन से लेकर सेलिब्रिटीज, नेताओं और अन्य लोगों की संपत्ति और धन के लेनदेन को छिपाए जाने के तरीकों के बारे में बताया गया है.

पैंडोरा पेपर्स (Pandora Papers Leak) इसी लीक डाटा का नाम है जोकि अमीरों के पैसा और संपत्ति छिपाने के हथकंडों के बारे में बताता है. ऐसा बताया जाता है कि पैंडोरा पेपर्स में करीब 1 करोड़ 19 लाख फाइल्स हैं और इन फाइल्स में इंडिया के ही करीब 380 नाम भी शामिल हैं.

आज के आर्टिकल में हम पैंडोरा पेपर्स के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे कि पैंडोरा पेपर्स क्या है ? पैंडोरा पेपर्स में किन भारतियों के नाम हैं ? लोगों ने क्यों अपने पैसे या संपत्ति छिपाई है आदि. तो चलिए जानते हैं पैंडोरा पेपर्स के बारे में विस्तार से.

What is Sharia Law – जानिए शरिया कानून या शरीयत कानून क्या है? कैसे है सजा के प्रावधान

पैंडोरा पेपर्स क्या है ? What is Pandora Papers ?

पैंडोरा पेपर्स लीक में बड़े बिजनेसमैन, नेताओं सेलेब्स या अन्य लोगों की छिपी हुई सम्पत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स बचाने का तरीका आदि का खुलासा किया गया है. इस जाँच के अंतर्गत विश्व के 12 मिलियन से भी अधिक दस्तावेजों की जाँच की गई और सभी जगहों पर हुए पैसों के लेनदेन से लेकर सम्पत्ति और पैसों की हेराफेरी को सबके सामने लाया गया है. इसके कई अमीर लोगों के नाम के साथ ही शक्तिशाली लोगों के नाम भी शामिल हैं.

पैंडोरा पेपर्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि कैसे अमीर और शक्तिशाली लोगों के द्वारा टैक्स की चोरी के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया गया है. इस खुलासे में इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स और कई बड़े मीडिया संस्थानों का बहुत बड़ा हाथ रहा है.

What is delimitation – जानिए परिसीमन का मतलब क्या होता है? कौन होता है परिसीमन आयोग का…

पैंडोरा पेपर्स में क्या हुआ खुलासा ?

इस पैंडोरा पेपर्स लीक मामले में करीब 64 लाख दस्तावेज सामने आए हैं. इन दस्तावेजों के साथ ही इसमें करीब 30 लाख फोटोज भी मौजूद हैं . वहीँ साथ में 10 लाख से ज्यादा ईमेल और करीब 5 लाख स्प्रेडशीट भी मौजूद हैं. पैंडोरा पेपर्स लीक में यह भी बताया गया है कि करीब 90 देशों के ऐसे 300 से भी अधिक नेताओं का नाम शामिल है. जिन्होंने अपनी संपत्ति को छिपाने के लिए कई गुप्त कंपनियों का इस्तेमाल किया है.

इन पैंडोरा पेपर्स में भारत के कई उद्योगपतियों का नाम भी सामने आया है जिन्होंने देश में खुद को दिवालिया बताया हुआ है लेकिन विदेशों में उनकी कई कंपनियां काम कर रही हैं.

इन पेपर्स में कई बड़े नातों के नाम तो शामिल हैं ही साथ ही कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी इस लीक में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं.

पैंडोरा पेपर्स लीक में यह भी खुलासा किया गया है कि दुनियाभर में इन लोगों के द्वारा कितनी हेराफेरी हुई है यह बताना मुश्किल है लेकिन अंदाजन यह आंकड़ा दुनियाभर में 5 ट्रिलियन डॉलर से 32 ट्रिलियन डॉलर तक जा रहा है.

पेपर्स के लिए जाँच करने वाले लोगों का कहना है कि टैक्स चोरी किया जाना किसी भी देश के लिए काफी घातक कदम है. ऐसे लोग देश के लोगों और इकॉनमी के लिए बड़ा खतरा है. इसका देश की विकास योजनाओं पर काफी बुरा असर होता है.

पेंडोरा पेपर में किन लोगों के नाम (Who’s Name in Pandora Papers)

अगर भारत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेंडोरा पेपर्स लीक (Pandora Papers Leaks) में भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, विनोद अडानी, जैकी श्रॉफ, किरण मजूमदार शॉ, नीरा राडिया और सतीश शर्मा समेत लगभग 380 भारतीयों के नाम भी सामने आए हैं. हालांकि इनमें से कई लोगों ने आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.