What is Health Card? – जानिए वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना क्या है? क्या है इसके फायदे

0

What is Health Card? – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना (One Nation One Health Card Scheme) के बारे में बात करेंगे. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकांशी योजना है, जिसके बारे में उन्होंने देश को स्वयं 15 अगस्त 2020 को बताया था. केंद्र सरकार ने पूरे देश में वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना को लागू कर दिया है. वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना से पहले मोदी सरकार द्वारा देश में वन नेशन-वन राशन कार्ड (One Nation-One Ration Card), वन नेशन-वन टैक्स (One Nation-One Tax) यानि GST लाई जा चुकी है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड योजना क्या है? (What is One Nation-One Health Card Scheme) या नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है? (What is National Digital Health Mission?) साथ ही हम समझेंगे कि हेल्थ कार्ड क्या है? (What is Health Card?), आप हेल्थ कार्ड कैसे बनवा सकते है? (How to apply for health card), हेल्थ कार्ड के क्या फायदे है? (What are benefits of health card?)

वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड या नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है?

वन नेशन-वन हेल्थ कार्ड या नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत देश के सभी लोगों का एक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड रहेगा. हेल्थ कार्ड भी आधार कार्ड की तरह होगा, जिसमें आपको 14 अंकों का यूनीक आईडी नंबर दिया जाएगा. इस हेल्थ कार्ड आपकी सारी पुरानी रिपोर्ट होगी.

जानें पीएम किसान सम्मान निधि क्या है? कैसे करें आवेदन? किन किसानों को नहीं मिलता लाभ?

हेल्थ कार्ड के क्या फायदे है? (What are benefits of health card?)

हेल्थ कार्ड में आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल रूप में मौजूद रहेगा. यानि आप जब भी डॉक्टर के पास इलाज करवाने जाओगे तो आपको पुराने रिकॉर्ड ले जाने की जरूरत नहीं है. आप डॉक्टर को सिर्फ 14 अंकों का यूनीक आईडी नंबर बताओगे तो वह आपके सारे पुराने रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेगा.

इससे डॉक्टर को पता चल जाएगा कि आपको पहले से कौन-कौन सी बीमारी है, उस बीमारी का किस तरह से इलाज किया गया है, किन दवाओं से आपको एलर्जी है. इससे डॉक्टर को आपका इलाज करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा हेल्थ कार्ड में आपकी पहले की जाँच रिपोर्ट भी होगी, जिससे नई जांच में लगने वाला समय और पैसा बचेगा.

हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा? (How to get health card?)

दोस्तों आप अपना हेल्थ कार्ड स्वयं बना सकते है. इसके लिए योजना शुरू होने के बाद आप NDHM की ऑफिशियल वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाकर खुद को रजिस्टर करके अपना हेल्थ कार्ड बना सकते है. इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से NDHM हेल्थ रिकॉर्ड ऐप डाउनलोड करके भी अपना हेल्थ कार्ड बना सकते है. साथ ही योजना शुरू होने के बाद सरकारी-निजी हॉस्पिटल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे.

क्या है e-RUPI? कैसे और कहां होगा e-RUPI का इस्तेमाल?

हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे? (How to apply for health card?)

अगर आप स्वयं अपना हेल्थ कार्ड बनाना चाहते है तो आप उसके लिए NDHM की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन को ओपन करे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना हेल्थ कार्ड आधार कार्ड के जरिए बनाना चाहते है या मोबाइल नंबर के जरिए. यहां आप अपनी इच्छा अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करके उसमें अपना आधार न. या मोबाइल न. इंटर करे.

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. OTP डालने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से जरूरी जानकारी भरनी होगी. जानकारी देने के बाद आपका हेल्थ कार्ड बन जाएगा.

हेल्थ कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for health card)

हेल्थ कार्ड बनाने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही होगी. इसमें आप अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर देकर अपना हेल्थ कार्ड बना सकते है. इस दौरान आपसे नाम, जन्म का साल, लिंग, पता जैसी सामान्य जानकारियां पूछी जाएगी. इसके आलावा आपको कोई भी डोक्युमेंट ऑफलाइन सबमिट नहीं करना है.

हेल्थ कार्ड में जानकारी कैसे अपलोड होगी? (How to upload information in health card?)

बता दे कि अपना हेल्थ कार्ड बनाने के बाद आपको अपना अब तक का मेडिकल रिकॉर्ड खुद ही उसमें अपलोड करना होगा. एक बार कार्ड बन जाने के बाद आपके आगे के इलाज की जानकारी खुद ब खुद इसमें अपलोड हो जाएगी.

क्या है आयुष्मान भारत योजना? कौन ले सकता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ?

हेल्थ कार्ड सुरक्षित है? (Is health card safe?)

NDHM के अनुसार हेल्थ कार्ड में स्टोर आपका डाटा सुरक्षित रहेगा. यह डाटा सेंट्रल नेटवर्क पर स्टोर किया जाएगा. कोई भी डॉक्टर आपका हेल्थ रिकॉर्ड बिना आपकी मर्जी के नहीं देख पाएगा. कोई भी डॉक्टर जब आपका हेल्थ रिकॉर्ड देखना चाहेगा तो उससे पहले आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. उस OTP को देखने के बाद ही डॉक्टर आपका रिकॉर्ड देख पाएगा. डॉक्टर आपका रिकॉर्ड सिर्फ देख ही पाएगा, उसे कॉपी या एडिट नहीं कर पाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.