जानें पीएम किसान सम्मान निधि क्या है? कैसे करें आवेदन? किन किसानों को नहीं मिलता लाभ?

0

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Details in Hindi – 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 8वीं किस्त किसानों के खाते में डाल दी है. इसके तहत pradhanmantri kisan samman nidhi yojana से जुड़े लगभग 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 19,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. यानी प्रत्येक किसान के खातें में 2000 रुपए की राशी डाली गई है. अब तक इस योजना के माध्यम से 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में डाले जा चुके हैं.

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? (what is PM Kisan Samman Nidhi Yojana), पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (how to apply PM Kisan Samman Nidhi Yojana) साथ ही यह भी जानेगे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें? (How to check the installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana).

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? (What is PM Kisan Samman Nidhi Yojana?)

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने चुनावों में किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था. ऐसे में किसानों की आय को बढाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार मई 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है. इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को बीज एवं फ़र्टिलाइज़र जैसे चीजें खरीदने के लिए वित्तीय सहायता देना का फैसला किया गया है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों के खाते में 6000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भेजती है. यह राशी तीन किस्तों में भेजी जाती है. 2000 रुपए की तीन किस्तें हर चार महीने के अंतराल में किसानों के खाते में डाली जाती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की विशेषता (benefits of pm kisan samman nidhi)

केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना की ख़ास बात यह है कि इसके तहत किसानों को मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरुरत नहीं है. यह राशी सीधे किसानों के bank account में आती है. ऐसे में किसानों को यह राशी प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पड़ता है.

CAA और NRC क्या है? इनका उद्देश्य क्या है और क्यों हो रहा है CAA और NRC का विरोध

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता (Eligibility of PM Kisan Samman Nidhi Scheme)

जब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी तब इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही किसानों को दिया जा रहा था, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की जमीन थी. लेकिन बाद में यह सीमा हटा दी गई है. अब इस योजना का लाभ ऐसे सभी किसान ले सकते है, जिनके पास खुद के जमीन है.

किन किसानों को नहीं मिलता योजना का लाभ (Which farmers do not get benefit of PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

  1. फ़िलहाल ऐसे किसानों का इसका लाभ नहीं मिल रहा है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है.
  2. इसके अलावा ऐसे किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है जो सरकारी नौकरी कर रहे हो या पहले की हो.
  3. जिन किसानों की पेंशन 10000 रुपए से ज्यादा हो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
  4. टैक्स का भुगतान करने वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
  5. चिकित्सक, इंजीनियर, वकील या अकाउंटेंट जैसी किसी पेशेवर पोस्ट पर काम करने वाले किसानों को भी इसका फायदा नहीं मिलता है.
  6. पूर्व या वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य विधान मंडल, मेयर या ऐसी किसी ऊँची पोस्ट पर कार्यरत किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए दस्तावेज (Documents for PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

  1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाना होता है. आवेदक किसान को अपनी जमीन के पेपर दिखाना होता है. अगर जमीन के एक से अधिक साझेदार है तो उसका सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है.
  2. किसान को अपने bank account की जानकारी देनी होती है ताकि किसान के खाते में पैसे आ सके.
  3. किसान को अपना आधार कार्ड जमा करवाना होता है. साथ ही आधार कार्ड आपके bank account से लिंक होना चाहिए.
  4. किसान के पास खुद के नाम का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए जो bank account और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

जानिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या है? यह कैसे काम करता है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (how to apply online for PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना आधार नंबर सबमिट करना होगा. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको आपके बारे में सही जानकारी देनी होगी. फॉर्म भरने के बाद आप उसे सबमिट कर दे. इसके बाद प्रशासन आपके दस्तावेज की जांच करेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (how to apply Offline for PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है. इसके आप ग्राम पंचायत या आपके क्षेत्र के csc कार्यालय जाकर वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है. इसके बाद उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर वापस वहीं जमा कर दे. इसके बाद प्रशासन आपके दस्तावेज की जांच करेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें? (How to check installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

अगर लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त चेक करना चाहता है तो वह आसानी से कर सकता है. इसके लिए लाभार्थी को पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर में बेनेफिशियरी स्टेटस आप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थी वहां अपने आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए तीनों इनस्टॉलमेंट की जानकारी ले सकता है.

जानिए राष्ट्रपति शासन क्या होता है? यह कब लगाया जाता है? भारत में कितनी बार लगा है राष्ट्रपति शासन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट (PM Kisan Samman Nidhi Scheme Beneficiary List)

अगर लाभार्थी यह देखना चाहता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्रता सूची में उसका नाम है या नहीं तो उसके लिए लाभार्थी को पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर में बेनेफिशियरी लिस्ट आप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहां लाभार्थी को अपने राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लाक और गाँव की जानकारी देनी होती है. इसके बाद उस क्षेत्र के सभी लाभार्थी किसानों की सूचि खुल जाएगी, जहां लाभार्थी किसान अपना नाम चेक कर सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.