क्या है e-RUPI? कैसे और कहां होगा e-RUPI का इस्तेमाल?

0

what is e-rupi ? जानिए हिंदी में –

बीते कुछ समय से देश में टेक्नोलॉजी  की तरफ लोगों के कदम तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस दिशा में ऑनलाइन ट्रांसेक्शन (online transaction) को लेकर लोगों का सजग होना भी शामिल है. देश में अब डिजिटल पेमेंट (digital payments) को ध्यान में रखते हुए e-RUPI (ई-रूपी) नाम से एक नई सर्विस की शुरुआत हो रही है. e-RUPI को आजकल के डिजिटल पेमेंट (e-RUPI digital payment) को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है.

क्या आप जानते है e-RUPI क्या है ? e-RUPI कैसे काम करता है ? या e-RUPI का इस्तेमाल आप कहाँ कर सकते हैं ? यदि नहीं ! तो आज के इस आर्टिकल में हम इस बारे में ही विस्तार से बात करने जा रहे हैं. (what is e-RUPI? how to use e-RUPI? etc.)

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) के द्वारा e-RUPI की शुरुआत की जा रही है और इसे लोगों को डिजिटल पेमेंट (digital payment e-rupi) के लिए और भी अधिक जागरूक करने के लिए शुरू किया जा रहा है.

What is GB WhatsApp ? क्या है जीबी व्हाट्सअप ? और कैसे करता है यह काम

e-RUPI एक डिजिटल पेमेंट मध्यम की तरह काम करेगा जिसके माध्यम से पेमेंट के लिए कैशलेस और कॉनटैक्ट लेस तरीके से उपयोग किया जाएगा. इस सर्विस के अंतर्गत इस योजना का फायदा लेने वालों और सर्विस प्रोवाइडर के बीच और कोई भी मीडियम नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि गवर्नमेंट के द्वारा दी जाने वाउचर को सीधे लाभार्थी को मोबाइल पर सेंड कर दिया जाएगा.

लाभार्थी को दिए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वाउचर को डिजिटल पेमेंट के लिए बनाने का काम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने किया है. जिसे परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और वित्तीय सेवा विभाग के द्वारा डेवलप किया गया है.

कहा जा रहा है कि डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में यह e-RUPI एक क्रांति की तरह काम करने वाला है. चलिए अब जानते हैं इसके बारे में विस्तार से :

क्या है e-RUPI ? what is e-RUPI?

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि लोगों के बीच ऑनलाइन ट्रांसेक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है. पहले जहाँ लेनदेन केवल कैश के जरिए किया जाता था तो वहीँ इसके बाद कार्ड्स का चलन देश में आया. कार्ड्स के कुछ समय के चलन के बाद अब युग डिजिटल पेमेंट्स का आ गया है. हम हमारे आसपास कई ऐसे सोर्स देख ही रहे हैं जिनसे डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) किया जा रहा है. इनमें गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि नाम शामिल हैं.

इन्हीं नामों में अब e-RUPI का नाम भी शामिल हो रहा है. हालाँकि बाकि सभी एप्लीकेशन से कुछ अलग होने वाला है. क्योंकि e-RUPI के जरिए डिजिटल पेमेंट तो किया जाएगा लेकिन e-RUPI में आपको एक वाउचर मिलेगा जिसके अंतर्गत एक तय रकम जारी की जाएगी. इस रकम को किसी खास काम के लिए ही यूज़ किया जा सकेगा. सीधे शब्दों में कहा जाए तो सरकारी योजना (e-RUPI for Government Schemes) के लिए आई रकम को आप उसी योजना के लिए इस्तेमाल कर पाएँगे.

Earn Money From Stock Market : बिना निवेश के शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाएं ?

e-RUPI का उपयोग कहाँ किया जाएगा ? how to use e-RUPI?

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि e-RUPI के द्वारा आपको सरकारी वाउचर (Government Voucher) जारी किए जाएँगे जिनका उपयोग सरकारी योजनाओं के लिए ही किया जा सकेगा. सरकारी योजनाओं के लाभ की डिलीवरी को सुनिश्चित करने के लिहाज से इस e-RUPI को शुरू किया गया है. जिसे एक क्रांति की तरह भी माना जा रहा है.

e-RUPI का उपयोग बाल कल्याण योजना, मातृ कल्याण योजना, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, खाद सब्सिडी योजना आदि के लिए किया जाएगा. e-RUPI से इसका फायदा सीधे जरुरतमंद को मिलेगा. सरकारी के साथ ही प्राइवेट कर्मचारी भी अपने कर्मचारी कल्याणकारी प्रोग्राम के लिए इन डिजिटल वाउचर का फायदा ले सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.