What is GB WhatsApp ? क्या है जीबी व्हाट्सअप ? और कैसे करता है यह काम

0

What is GB WhatsApp and How GB WhatsApp Works –

आजकल मैसेजिंग (Messaging) के लिए व्हाट्सअप (WhatsApp) का चलन सबसे अधिक किया जाता है. यह देखने को मिल रहा है कि लोग नार्मल मेसेज करने के बजाय व्हाट्सअप (WhatsApp Messaging App) पर एकदूजे को मेसेज करना ज्यादा सही समझते हैं. वैसे यह सही भी है क्योंकि लोगों को व्हाट्सअप पर कई सुविधाएँ ऐसी मिल जाती हैं जो कहीं और नहीं हैं.

व्हाट्सअप (WhatsApp) के जरिए हम किसी भी अन्य व्यक्ति से ना केवल चैट कर सकते हैं बल्कि इसके साथ उसके साथ फोटोज, वीडियोज, लोकेशन और डाक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं. इन कारणों के से ही व्हाट्सअप का चलन पहले की बजाय अब काफी बढ़ चुका है.

वहीँ व्हाट्सअप के साथ ही अब जीबी व्हाट्सअप भी चर्चा में आ रहा है. लेकिन जीबी व्हाट्सअप क्या है ? व्हाट्सअप जीबी कैसे काम करता है ? जीबी व्हाट्सअप कैसे डाउनलोड किया जाता है ? जीबी व्हाट्सअप के नुकसान क्या हैं ? ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों के मन में आ रहे हैं. तो चलिए हम देते हैं इनके जवाब.

रियल एस्टेट क्या है ? रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करें ?

What is GB WhatsApp? How does GB WhatsApp work? How to download GB WhatsApp? What are the disadvantages of GB WhatsApp?

जीबी व्हाट्सअप के बारे में सामने आ रही बातों की सच्चाई : News About GB WhatsApp :

जीबी व्हाट्सअप (GB WhatsApp) को व्हाट्सअप के अपडेट के रूप में लोगों के बीच में प्रसारित किया जा रहा है. लेकिन हम आपको इस बारे में पहले ही आगाह कर दें और यह बता दें कि जीबी व्हाट्सअप, व्हाट्सअप का अपडेट नहीं है और ना ही यह व्हाट्सअप का कोई वर्जन है. जीबी व्हाट्सअप (GB WhatsApp) एक अलग एप है जिसका व्हाट्सअप (WhatsApp) से कोई संबंध नहीं है.

क्या है जीबी व्हाट्सअप ?  What is GB WhatsApp ?

1. जीबी व्हाट्सअप को व्हाट्सअप के एक क्लोन की तरह बनाया गया है. इसे ओरिजिनल व्हाट्सअप का मॉडेड वर्जन बताया जा रहा है. जीबी व्हाट्सअप में आपको व्हाट्सअप के जैसे ही फंक्शन मिलते हैं. जीबी व्हाट्सअप को Has.007 नामक एक सीनियर XDA के द्वारा बनाया गया है.

2. जीबी व्हाट्सअप में भी आपको चैट करने के साथ ही फोटोज, वीडियोज आदि शेयर करने की सुविधाएँ मिलती हैं.

3. इसके साथ ही जीबी व्हाट्सअप में एक सुविधा यूजर को यह भी मिलती है कि वह अपने अनुसार इस एप को कस्टमाइज कर सकता है.

4. जीबी व्हाट्सअप में यूजर को कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी दिए जाते हैं जिससे यूजर को जीबी व्हाट्सअप का यूज़ करने में और भी आसानी होती है.

UAPA एक्ट क्या है? जानिए UAPA कानून के बारे में विस्तार से

हालाँकि इसके साथ ही यह भी बता दें कि जीबी व्हाट्सअप को यूजर के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है. यह इसलिए क्योकि इससे आपकी प्राइवेसी (Privacy) के साथ ही डाटा (Data) को भी खतरा रहता है. चलिए बताते हैं इस बारे में :

जीबी व्हाट्सअप के क्या नुकसान हैं ? Disadvantage of GB WhatsApp :

1. आप यदि जीबी व्हाट्सअप ला उपयोग कर रहे हैं तो आपका ओरिजिनल व्हाट्सअप अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है.

2. जीबी व्हाट्सअप के उपयोग से आपके स्मार्टफोन का डाटा भी चोरी हो सकता है.

3. गूगल के प्ले स्टोर पर भी जीबी व्हाट्सअप मौजूद नहीं है. इसे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टल से apk फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

4. जीबी व्हाट्सअप में ऑटो रिप्लाई फीचर के अलावा लास्ट सीन हाईड जैसे फीचर मिलते हैं. 

इन सब बातों से तो यही बात सामने आती है कि जीबी व्हाट्सअप आपके लिए सुरक्षित नहीं है और इस्तेमाल ना करना ही आपके लिए बेहतर है.

AIIMS क्या है? AIIMS का फुल फॉर्म क्या है? भारत में कुल कितने AIIMS हैं? जानें विस्तार से

जीबी व्हाट्सअप  कैसे करें डाउनलोड ? How to Download GB WhatsApp ?

1. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टल से इसकी apk फाइल डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें.

2. इसके बाद यहाँ मौजूद मोर आप्शन के जरिए Foud Modes को सेलेक्ट करें.

3. यह करने के बाद अपडेट टैब के आप्शन का चयन करें और चेक अपडेट पर क्लिक करें.

4. यहाँ पर आपको वेब डाउनलोड का आप्शन मिलता है इसे सेलेक्ट करें.

5. इतना करने के बाद जीबी व्हाट्सअप (GB WhatsApp) आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड होगा.

6. इसके बाद आप इसका यूज़ ओरिजिनल व्हाट्सअप की तरह ही कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.