AIIMS क्या है? AIIMS का फुल फॉर्म क्या है? भारत में कुल कितने AIIMS हैं?

AIIMS wikipedia, full form, meaning, medical education and more

0

What is AIIMS and How AIIMS works in hindi –

AIIMS यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान सार्वजनिक आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (All India Institute of Medical Sciences Public College of Medical Sciences) का एक ग्रुप है. भारत में सबसे पुराना AIIMS संसथान देश की राजधानी नई दिल्ली (AIIMS New Delhi) में स्थित है. एम्स के इस संसथान को देश का सबसे पुराना संसथान होने के साथ ही सबसे अच्छा संसथान भी कहा जाता है.

मेडिकल (Medical) की फील्ड में आगे बढ़ने वालों और डॉक्टर (Doctor) बनने का सपना देखने वालों के लिए AIIMS या NEET सबसे अहम होता है. शायद ही मेडिकल की तैयारी करने वाला कोई ऐसा होगा जो AIIMS या NEET के बारे में नहीं जानता होगा. डॉक्टर्स के लिए यह टर्म काफी आम है.

लेकिन हम में से कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि AIIMS क्या होता है ? (What is AIIMS?) AIIMS का फुल फॉर्म क्या है ? AIIMS का उद्देश्य क्या है ? AIIMS की तैयारी कैसे करें ? (how to prepare for AIIMS) AIIMS का फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता चाहिए ? भारत में कुल कितने AIIMS हैं ? तो चलिए जानते हैं AIIMS के बारे में विस्तार से :

Fitness tank top men bodybuilding undershirt cotton sportswear stringer muscle workout vest sleeveless shirt joggers gyms hoodie calisthenic shoulder exercises mens workout npc bodybuilding wear muscle rag top gym clothing weight lifting

NEET क्या है ? NEET की तैयारी कैसे करें ? नीट के बारे में जानें

AIIMS क्या होता है? (What is AIIMS in Hindi)

AIIMS यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, यह देश का हायर लेवल मेडिकल कॉलेज (AIIMS higher level medical college) है. एम्स एक Higher Public Medical College के ग्रुप है. AIIMS देश में मेडिकल के क्षेत्र में एजुकेशन (medical education) के लिए जाना जाता है.

एम्स एक ऐसा ग्रुप है जिसके द्वारा देशभर के मेडिकल स्टूडेंट्स को Best Medical Course के साथ ही Best Medical Tritment के बारे में बताया जाता है.

AIIMS क्या करता है ? (what AIIMS do ?)

AIIMS के अंतर्गत 42 से भी अधिक Medical Courses आते हैं. एम्स को भारत में इलाज के लिए भी सबसे अच्छा कॉलेज माना जाता है. यहां मरीजों की देखभाल भी सबसे अच्छे से की जाती है.

इलाज के साथ ही AIIMS में मरीजों की देखभाल करने को लेकर नर्सों को ट्रेनिंग (training of nurses) भी प्रोवाइड की जाती है. यानि एम्स के भीतर ही एक कॉलेज की तरह ही पढाया भी जाता है.

AIIMS के भीतर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन (graduation and post graduation) के कोर्स करवाए जाते हैं. और जब इन कोर्सेज को पूरा कर लिया जाता है तो इसके बाद आपको AIIMS की तरफ से Certificate भी दिया जाता है.

UPSC क्या है ? UPSC की तैयारी कैसे करें ?

AIIMS का फुल फॉर्म क्या है ? (AIIMS full form)

AIIMS के बारे में तो आप जान ही चुके हैं कि यह एक मेडिकल ग्रुप है. AIIMS का फुल फॉर्म All India Institute of Medical Science है, जिसके हिंदी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भी कहा जाता है.

कैसे और कब हुई AIIMS की स्थापना ? (How and when was AIIMS established?)

AIIMS की स्थापना 2 जून 1956 को नई दिल्ली में हुई थी, तब से लेकर अब तक संसथान का नाम बढ़ता ही जा रहा है. एम्स (AIIMS) का फाउंडेशन Ministry of Health and Family Welfare, Indian Government के द्वारा किया गया है. देश में AIIMS की संख्या काफी कम है और यहाँ एडमिशन पाना मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट के लिए किसी सपने से कम नहीं है.

साल 2012 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने मेडिकल के इस संसथान को आगे बढाते हुए देश में 6 और नए AIIMS की स्थापना की. इस काम को आग काम नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के द्वारा किया जा रहा है और देश में और भी AIIMS की स्थापना को लेकर कार्य किए जा रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि हर राज्य में आने वाले समय में एक एम्स बनाया जाएगा.

आपको शायद ही यह मालूम हो कि देश में पहले AIIMS की स्थापना भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी. नेहरु का यह मानना था कि देश का नाम मेडिकल के क्षेत्र में सबसे ऊपर होना चाहिए. इसके चलते ही उन्होंने AIIMS की शुरुआत की. और आज आप देख सकते हैं कि AIIMS देश में सबसे अधिक मेडिकल सर्विस देता है.

शानदार करियर के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्स

भारत में कितने AIIMS हैं ? Total AIIMS in India ?

भारत में कुल 15 AIIMS की स्थापना हुई है. जबकि कई AIIMS बनाने का काम चल रहा है. सबसे पुराना एम्स नई दिल्ली में स्थित है. इसके साथ ही देश में कई AIIMS की स्थापना किए जाने की घोषणा की जा चुकी है.

यह है AIIMS की लिस्ट :

1. AIIMS New Delhi (1956)

2. AIIMS Bhopal (2012)

3. AIIMS Bhubaneswar (2012)

4. AIIMS Jodhpur (2012)

5. AIIMS Patna (2012)

6. AIIMS Raipur (2012)

7. AIIMS Rishikesh (2012)

8. AIIMS Rayabareli (2013)

9. AIIMS Nagpur (2018)

10. AIIMS ManglaGiri (2018)

11. AIIMS Gorakhpur (2019)

12. AIIMS Telangana (2019)

13. AIIMS Bhatinda (2019)

14. AIIMS Kalyani (2019)

15. AIIMS Deoghar (2019)

जानकारी के लिए आपको यह भी बता दे कि देश में फ़िलहाल 8 और नए AIIMS बनाने का काम किया जा रहा है. 

क्या है AIIMS का उद्देश्य ? (What is the purpose of AIIMS)

AIIMS का यह उद्देश्य है कि भारत का नाम मेडिकल के क्षेत्र में सबसे आगे हो. एम्स चाहता है कि भारत के द्वारा अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स देश को मिले, इसके साथ ही देश में नई रिसर्च की जाए और जब कभी देश को मेडिकल हेल्प की जरुरत हो तो एम्स हर उम्मीद पर खरा उतरे.

AIIMS यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का यह उद्देश्य है कि देश की हर मेडिकल से जुडी परेशानी का सामना देश के ही डॉक्टर्स कर सकें.

व्हाट्सअप छोड़ कर इन Mobile ऐप का करे Use, बोर्ड एग्जाम में मिलेगी मदद

कैसे करें AIIMS की तैयारी ? (How to prepare for AIIMS?)

मेडिकल के लिए दो परीक्षाएं सबसे अधिक मायने रखती हैं. ये दोनों हैं NEET और AIIMS की एग्जाम. इससे जुड़े स्टूडेंट्स काफी तैयारियां करते हैं लेकिन AIIMS की तैयारी करने के लिए प्रिप्रेशन का तरीका कुछ और ही है. चलिए बताते हैं आपको कि AIIMS की तैयारी कैसे की जाती है ?

1. आपको बता दें कि AIIMS की प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए आपको 12वीं क्लास का अध्ययन बहुत ही अच्छे से करना होगा. यह इसलिए क्योंकि इस AIIMS की इस परीक्षा में 12वीं के ही अधिकतर प्रशन पूछे जाते हैं.

2. AIIMS की परीक्षा में Physics, Chemistry, Biology, General Knowledge से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

3. लेकिन इससे पहले आपको यह बता दें कि AIIMS का फॉर्म भरने के लिए आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत नम्बर्स से पास होना जरुरी है.

4. AIIMS की परीक्षा में सब्जेक्ट्स के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं. लेकिन यहाँ विज्ञान विषय पर आपको अधिक ध्यान देना जरुरी है. आपको इसके अंतर्गत जीवविज्ञान में बॉटनी और जूलॉजी को पढना जरुरी है.

5. 12वीं कक्षा के साथ ही इस परीक्षा में 11वीं से जुड़े भी सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए आपको इन दोनों क्लास का अध्ययन करना जरुरी है.

6. AIIMS के एग्जाम में कंप्यूटर एग्जाम भी शामिल है इसलिए आपको कंप्यूटर पर भी प्रैक्टिस करना बेहद जरुरी है. आपको बाजार में कई ऐसे मॉक टेस्ट मिल जाएँगे जो आपको इस एग्जाम के लिए मदद करेंगे.

7. AIIMS की एग्जाम में Objective Questions/Multi Choise Question भी पूछे जाते हैं. आपको इसपर ध्यान देना जरुरी है क्योंकि यान माइनस मार्किंग भी होती है यानि गलत जवाब के लिए नंबर भी काटा जाता है.

AIIMS के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता क्या है ? (educational qualification for AIIMS?)

1. उम्र – 17 साल से अधिक.

2. क्लास 12वीं में PCB यानि Physics, Chemistry और Biology विषयों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य.

3. 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य.

AIIMS और NEET में क्या अंतर है ? (difference between AIIMS and NEET?)

AIIMS और NEET दोनों ही परीक्षाओं को मेडिकल के क्षेत्र के लिए प्रवेश परीक्षा Entrance Exams कहा जाता है. लेकिन AIIMS और NEET के बीच भी कुछ अंतर हैं जोकि हम आपको बताते हैं ;

NEET की एग्जाम देने पर आपको किसी भी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है. लेकिन यदि आपको AIIMS में एडमिशन लेना है तो आपको AIIMS की परीक्षा देना अनिवार्य है. यानि मेडिकल कोर्स के लिए आप नीट दे सकते हैं लेकिन AIIMS के लिए केवल AIIMS की परीक्षा देना ही जरुरी है.

AIIMS और NEET दोनों एक तरह की प्रवेश परीक्षा यानि Entrance Exams हैं. यदि आपको MBBS/BDP जैसे कोर्स करना हैं तो आपको AIIMS य NEET परीक्षा देना अनिवार्य है.

बोर्ड एग्‍जाम : 10 आसान टिप्स से करे मात्र दो हफ्ते में परीक्षा की तैयारी

यदि आप NEET के बारे में जानकारी चाहते हैं कि NEET क्या है ? NEET की तैयारी कैसे की जाती है ? NEET एग्जाम के लिए क्या करें ? NEET एग्जाम की तैयारी कैसे करें ? NEET एग्जाम का सिलेबस ? NEET का फुल फॉर्म क्या है ?

तो यहाँ क्लिक करें.

कैसे करें AIIMS में सम्पर्क :

AIIMS का पता : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अंसारी नगर, नई दिल्ली (110029)

AIIMS का फ़ोन : +91-11-26588500/26588700

AIIMS का फैक्स: +91-11-26588663/26588641

AIIMS की वेबसाइट : http://www.aiims.edu/en.html.

Leave A Reply

Your email address will not be published.