कर्नल संतोष बाबू की शहादत को नमन, मरणोपरांत मिला महावीर चक्र

Colonel Santosh Babu wikipedia, biography, indian army, mahavir chakra and more

0

Colonel Santosh Babu Biography in Hindi –

कर्नल संतोष बाबू (Colonel Santosh Babu) के नाम से हर हिन्दुस्तानी वाकिफ है. चीनी सैनिकों के साथ गलवां घाटी में अपनी अंतिम सांस तक लड़ने वाले कर्नल संतोष बाबू हमेशा के लिए अमर हो गए. कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत भारत सरकार के द्वारा महावीर चक्र (Mahavir Chakra to Colonel Santosh Babu) से नवाजा गया. यह सम्मान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा शहीद संतोष बाबू की मां और पत्नी को दिया गया.

शहीद कर्नल संतोष बाबू की वीर गाथा को देश सलाम करता है. वे बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर (Bihar Regiment Commanding officer Colonel Santosh Babu) थे. और हर कदम पर अपनी काबिलियत साबित करते आ रहे थे. अपनी सेवा के दौरान उन्होंने अपनी हर जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कर्नल संतोष बाबू की बायोग्राफी(Colonel Santosh Babu Biography), कर्नल संतोष बाबू कौन थे ? Who was Colonel Santosh Babu ? कर्नल संतोष बाबू का परिवार (Colonel Santosh Babu Family), कर्नल संतोष बाबू का करियर, कर्नल संतोष बाबू और महावीर चक्र आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ते हैं कर्नल संतोष बाबू की जीवनी (Colonel Santosh Babu Biography) विस्तार से.

Abdul Hamid Biography – भारतीय सेना का वह शेर जिसने अकेले ही उड़ा दिए थे पाकिस्तान के 8 टैंक

कौन थे कर्नल संतोष बाबू ? Who was Colonel Santosh Babu ?

संतोष बाबू तेलंगाना के रहने वाले थे और बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में देश की सेवा कर रहे थे. कर्नल संतोष बाबू के परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनके मरणोपरांत भारत सरकार ने उन्हें महावीर चक्र (Colonel Santosh Babu Award Mahavir Chakra) से सम्मानित किया.

कर्नल संतोष बाबू की बायोग्राफी : Colonel Santosh Babu Biography in Hindi :

1. संतोष बाबू का जन्म 13 फरवरी 1983 को ग्राम सूर्यापट्ट, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) (Santosh Babu date of birth) में हुआ था.

2. संतोष बाबू के पिता एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं. जबकि उनकी (Colonel Santosh Babu wife) पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ नई दिल्ली में रहते हैं.

3. कर्नल बाबू हमेशा से पढ़ाई में अच्छे रहे थे. उनकी शुरूआती शिक्षा हैदराबाद के सैनिक स्कूल से हुई थी. यहाँ से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने N.D.A. की परीक्षा, कोरुकोण्डा से पास की और इसके बाद वे भारतीय सेना का हिस्सा बन गए.

4. संतोष ने अपनी ट्रेनिंग पूरा की जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग बिहार रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में हुई और उनकी पहली पोस्टिंग साल 2004 में जम्मू-कश्मीर में हुई.

5. 15 जून 2020 के दिन पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना का मुकाबला चीनी सैनिकों से हुआ था, इस दौरान चीनी सैनिक भारतीय इलाकों में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. चीनी और भारतीय सैनिकों में झाडा के दौरान भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हुए तो चीन को भी भारी नुकसान हुआ. बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर 15 जून 2020 को शहीद (Colonel Santosh Babu Death) हुए.

भारतीय सेना में भर्ती होने वाली पहली महिला अधिकारी प्रिया झिंगन

संतोष बाबू के बारे में खास बातें :

कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू के पिता ने अपने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि संतोष ने उनकी प्रेरणा से इस रास्ते को चुना और भारतीय सेना में शामिल हुए. संतोष बाबू ने अपने 15 सालों के कार्यकाल के दौरान चार प्रमोशन हासिल किए.

कर्नल संतोष बाबू अपने अंतिम 18 महीने बॉर्डर पर ही तैनात थे. हालाँकि उनका ट्रांसफर भी जल्दी ही उनके शहर यानि हैदराबाद होने जा रहा था. और उनके इस ट्मेंरांसफर की बात सुनने के बाद परिवार में ख़ुशी का माहौल था.

37 वर्ष की उम्र में देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान न्यौछावर करने वाले कर्नल संतोष बाबू के पिता कहते हैं कि उनका हमेशा से इंडियन आर्मी में जाना एक सपना था. उनके बेटे ने उनका यह सपना पूरा किया. उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.

कर्नल संतोष बाबू का अंतिम सफ़र :

इंडिया और चीन (India and China Dispute) के बीच हमेशा से ही विवाद देखने को मिलता रहा है. चीन हमेशा से पीठ पर हमला करता है और 15 जून को भी ऐसा ही हुआ. चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश किया और जब संतोष बाबू की अगुवाई की बटालियन ने उनसे बात करना चाहा तो चीनी सैनिकों ने इंकार कर दिया.

चीनी सैनिकों ने इसके बाद बटालियन पर हमला कर दिया, जिसका मुंहतोड़ जवाब उन्हें भारतीय सैनिकों से भी मिला. इस लड़ाई में दोनों ही देश के सैनिकों को काफी नुकसान हुआ. इस लड़ाई में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए जिनमें से एक नाम एक कर्नल संतोष बाबू का भी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.