अपनी हिम्मत और काबिलियत के लिए अभिनंदन वर्धमान को मिला है वीर चक्र

abhinandan varthaman wikipedia, biography, vir chakra, air force and more

0

Abhinandan Varthaman Biography in Hindi – 

देश में विग कमांडर के नाम से मशहूर पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन वर्धमान को भारत सरकार ने वीर चक्र (abhinandan varthaman vir chakra) से सम्मानित किया है. अभिनंदन वर्धमान को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान दिया गया. गौतलब है कि अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर के पर पर रहते हुए F-16 विमान को मारने के काम किया था.

विंग कमांडर अभिनंदन (wing commander abhinandan varthaman) की इसलिए पूरे देश ने काफी तारीफ की थी. उन्होंने जो काम किया था वह मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन काम किया था. अभिनंदन वर्धमान ने उस दौरान अपनी हिम्मत को बनाए रखा और आखिरकार असंभव काम को भी संभव कर दिया. उनके इस काम को देखते हुए सभी ने उनकी पायलट काबिलियत की तारीफ की थी.

यह तो हमने आपको बता ही दिया है कि अभिनंदन वर्धमान कौन हैं ? (who is abhinandan varthaman?) से लेकर अभिनंदन वर्धमान की बायोग्राफी (abhinandan varthaman Biography), अभिनंदन वर्धमान का करियर (abhinandan varthaman career), अभिनंदन वर्धमान का परिवार आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए बात करते हैं अभिनंदन वर्धमान की जीवनी (abhinandan varthaman biography) के बारे में विस्तार से.

ब्लाइंड होने के बाद भी अपने फ़ूड बिज़नेस से लाखों की कमाई कर रही हैं गीता सलिश

अभिनंदन वर्धमान का प्रारंभिक जीवन :

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का जन्म 21 जून 1983 में हुआ था. तमिलनाडु में जन्मे अभिनंदन की उम्र 38 साल है. अभिनव की स्कूली पढ़ाई बेंगलुरु से ही हुई है. 

अभिनंदन वर्धमान का परिवार :

बचपन से ही अभिनंदन वर्धमान के मन में देशभक्ति का जज्बा रहा है और इसका कारण कहीं ना कहीं उनके पिताजी सिम्हाकुट्टी वर्धमान और दादाजी रहे है. उनके दादा और पिता दोनों ने ही भारतीय सेना का अधिकारी रहते हुए देश की सेवा की है. जबकि उनकी माता शोभा वर्धमान डॉक्टर हैं तो उनकी पत्नी जिनका नाम तन्वी मरवाहा है वे भी एक वायुसेना ऑफिसर हैं.

अभिनंदन वर्धमान का करियर :

भारतीय वायुसेना में रहते हुए देश की सेवा करने वाले अभिनंदन वर्धमान 19 जून 2004 को इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बने थे. वे नेशनल डिफेन्स अकैडमी यानि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से ग्रेजुएट हैं. भारतीय वायु सेना में अभिनंदन वर्धमान का चयन साल 2004 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में किया गया था.

वे कई सालों से एयरफोर्स का हिस्सा बने हुए हैं और इस दौरान उन्हें कई बार पदोन्नत भी किया जा चुका है. उन्होंने सबसे पहले सुखोई 30 फाइटर पायलट बनाया गया था. जिसके बाद अभिनंदन वर्धमान ने अपना युद्ध कौशल दिखाया और इसके बाद उन्हें मिग 21 सौंप दिया गया. इस मिग विमान से ही उन्होंने पाकिस्तानी फाइटर एफ-16 को मार गिराया था.

Saurabh Kirpal Biography – कौन हैं सौरभ कृपाल ? खुद स्वीकारी थी समलैंगिक होने की बात

अभिनंदन वर्धमान के बारे में कुछ खास बातें :

1. अभिनंदन का परिवार तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में रहता है. इनके पिता एयर मार्शल हैं और उनका एक भाई भी है जिसके बारे में कहा जाता है कि वह भी वायुसेना में कर्यरत है.

2. अभिनंदन का सर्विस नंबर 27981 है और उनकी उम्र 38 वर्ष हो चुकी है.

3. अभिनंदन वर्धमान को सुखोई-30 लड़ाकू विमान उड़ाने का भी बहुत अनुभव है लेकिन वे मिग-21 बिसन विमानों नेतृत्व कर रहे हैं.

4. अभिनंदन वर्धमान का विवाह अपनी स्कूल के समय की मित्र तन्वी मारवाह से हुआ जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे को पांचवीं कक्षा से थे.

5. कम लोगों को इस बात के बारे में मालूम था कि अभिनंदन ओर तन्वी के बीच प्यार का रिश्ता भी है. दोनों ने कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री भी एकसाथ हासिल की थी.

6. अभिनंदन वर्धमान और तन्वी के दो बच्चे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.