Saurabh Kirpal Biography – कौन हैं सौरभ कृपाल ? खुद स्वीकारी थी समलैंगिक होने की बात

saurabh kirpal wikipedia, biography, father, advocate, judge, gay and more

0

Who is saurabh kirpal and Saurabh Kirpal Biography in Hindi – 

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम की बैठक में एक बार फिर से सीनियर अधिवक्ता सौरभ कृपाल (Senior Advocate Saurabh Kirpal) का नाम दिल्ली हाई कोर्ट के जज (Delhi High Court) के रूप में सामने आ रहा है. यह कहा जा रहा है कि देश को सौरभ कृपाल के रूप में पहला गे जज भी मिल सकता है. सौरभ कृपाल को दिल्ली हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश सामने आई है. इसके पहले भी उन्हें जज बनाने की सिफारिश की जा चुकी हैं लेकिन अब उनके जज बनने के आसार अधिक ((Saurabh Kirpal may become Judge of Delhi High Court )) दिखाई दे रहे हैं.

सौरभ कृपाल ने एक अधिवक्ता (Advocate Saurabh Kirpal) के रूप में काफी नाम कमाया है और वे अपने केसेस को लेकर भी अक्सर ही चर्चा में बने रहे हैं. खुद सौरभ कृपाल ने इस बात का खुलासा सबके सामने किया था कि वे समलैंगिक हैं और साथ ही यह बताया था कि उनके इसी विदेशी पुरुष के साथ संबंध हैं.

Mukul Rohatgi Biography – गुजरात दंगों में रखा था सरकार का पक्ष, जानिए कितनी है फीस

आपको इस बात का अंदाजा तो हो ही चुका है कि सौरभ कृपाल कौन हैं ? (Who is Saurabh Kirpal?) लेकिन अब भी उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम सब अंजान हैं. इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से सौरभ कृपाल की बायोग्राफी (Saurabh Kirpal Biography), सौरभ कृपाल कौन हैं और क्या करते हैं ? सौरभ कृपाल का नाम चर्चा में कैसे आया ? आदि के बारे में बताने जा रहे हैं.

सबसे पहले जानते हैं सौरभ कृपाल कौन हैं और क्या करते हैं ? Who is Senior Advocate Saurabh Kirpal ?

सौरभ कृपाल एक अधिवक्ता हैं और उनके पिता का नाम जस्टिस बी एन कृपाल (Saurabh Kirpal father BN Kirpal) है. पेशे से एक वकील होने के साथ ही सौरभ कृपाल मई 2002 से लेकर नवंबर 2002 तक सुप्रीम कोर्ट के 31वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर भी काम कर चुके हैं. सौरभ कृपाल को लॉ सेक्टर का काफी सालों का अनुभव है.

सौरभ कृपाल की पढ़ाई (Saurabh Kirpal Eduction) :

सीनियर अधिवक्ता सौरभ कृपाल की पढ़ाई के बारे में आपको जानकारी दे दें कि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से किया है. उन्होंने यहाँ से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री ली है. इस पढ़ाई को पूरा करने के बाद सौरभ कृपाल ने आगे की पढ़ाई वकालत के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड से की. यहाँ से पढने के बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज चले गए और अपनी मास्टर की डिग्री हासिल की.

Satish Manshinde Biography – सलमान, संजय दत्त सहित कई मशहूर हस्तियों का लड़ चुके है केस

सौरभ कृपाल की बायोग्राफी (Saurabh Kirpal Biography) :

इंडियन सुप्रीम कोर्ट में सौरभ कृपाल ने करीब 20 सालों तक प्रैक्टिस की है. यही नही वे इस बीच यूनाइटेड नेशंस के साथ जेनेवा में भी कर्यरत रहे थे. वे पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी संग भी काम कर चुके हैं और अपने काम से अपना नाम बना चुके हैं.

आईपीसी की धारा 377 (Section 377 of IPC) के अंतर्गत 1861 में समलैंगिकता (homosexuality) को एक अपराध बताया गया था. यह कानून भारत की आज़ादी के बाद भी वैसे ही बना रहा था. लेकिन 6 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश देते हुए यह कहा था कि दो बालिग लोगों का समलैंगिग संबंध बनाना अपराध नहीं है. सौरभ कृपाल इस कानून से जुड़े केस ‘नवतेज सिंह जोहर बनाम भारत संघ’ (Navtej Singh Johar Vs Union Of India) के कारण काफी अधिक चर्चित रहे थे.

सौरभ कृपाल ने खुद इस बात को सबके सामने स्वीकार किया था कि उनके एक विदेशी पुरुष के साथ संबंध है. उसका नाम सौरभ कृपाल ने जर्मेन बाकमैन (Saurabh Kirpal Partner name Germain Bachmann) बताया है. जर्मेन बाकमैन के बारे में बता दें कि वे स्विट्जर्लैंड के रहने वाले हैं और एक ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट के रूप में काम करते हैं. सौरभ ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उनके सेक्सुअल ओरिएंटेशन को देखते हुए उन्हें जज नहीं बनाया गया है.

भारत में ऐसा पहली बार ही देखने को मिल रहा है कि खुद अदालत के द्वारा ऐसे व्यक्ति को जज बनाने के लिए सिफारिश की गई है जिसने खुद को गे बताया है. साल 2017 के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट कॉलेजियम में उनके नाम की सिफारिश हुई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे नकार दिया था.

साल 2021 में भी मार्च महीने के दौरान सीआई एसए बोबडे के द्वारा सौरभ कृपाल को जज बनाने के लिए सिफारिश की गई थी लेकिन इस दौरान भी सरकार के द्वारा इसपर आपत्ति जाहिर की गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.