Satish Manshinde Biography – सलमान, संजय दत्त सहित कई मशहूर हस्तियों का लड़ चुके है केस

Satish Manshinde Biography - Wiki, Bio, Cases List, Fees, Aryan Khan, net worth and More

0

Satish Manshinde Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देश के जाने-माने और सबसे महंगे वकीलों में से एक सतीश मानशिंदे (Satish Manshinde) के बारे में बात करेंगे. सतीश मानशिंदे एक हाई प्रोफाइल वकील हैं. उन्होंने अब तक कई मशहूर हस्तियों के लिए केस लड़े है. खासकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच सतीश मानशिंदे का काफी प्रभाव है. वह अभिनेता सलमान खान, संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रेटीज और उनके मेंबर का केस लड़ चुके हैं.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि सतीश मानशिंदे कौन है (Who is Satish Manshinde) आगे इस आर्टिकल में हम सतीश मानशिंदे के करियर (Satish Manshinde Career), सतीश मानशिंदे के परिवार (Satish Manshinde Family), सतीश मानशिंदे के केसेस (satish maneshinde cases), सतीश मानशिंदे के क्लाइंट (satish maneshinde clients) सहित अन्य चीजों के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है सतीश मानशिंदे का जीवन परिचय.

देश के सबसे महंगे वकील है कपिल सिब्बल, राम मंदिर मामले में दिया था विवादित बयान

सतीश मानशिंदे जीवनी (Satish Manshinde Biography)

सतीश मानशिंदे का जन्म साल 1956 में हुआ था. उनकी परवरिश कर्नाटक के धारवाड़ में एक मध्यमवर्गीय हिन्दू परिवार में हुई है. सतीश मानशिंदे के पिता एक बिजनेसमैन थे जबकि उनकी माता गृहिणी थी.

सतीश मानशिंदे की शिक्षा (Satish Manshinde Education)

सतीश मानशिंदे ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एक निजी स्कूल से पूरी की है. इसके बाद सतीश मानशिंदे ने कर्नाटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स में स्नातक की शिक्षा हासिल की. इसके बाद सतीश मानशिंदे ने एलएलबी की शिक्षा ली. दरअसल सतीश मानशिंदे बचपन से ही वकील बनना चाहते थे.

सतीश मानशिंदे करियर (Satish Manshinde Career)

सतीश मानशिंदे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में मशहूर वकील राम जेठमलानी के नेतृत्व में की थी. सतीश मानशिंदे ने लगभग 10 साल तक राम जेठमलानी के प्रशिक्षु (Internships) के रूप में काम किया. इस दौरान सतीश मानशिंदे ने आपराधिक कानून का अभ्यास किया और राजनेताओं, अभिनेताओं और अन्य हस्तियों के मामलों को संभालना शुरू किया.

जानिए जस्टिस बीवी नागरत्न कौन है? जो बनेगी देश की पहली महिला चीफ जस्टिस

संजय दत्त मुंबई ब्लास्ट (Sanjay Dutt Mumbai Blast)

साल 1993 में मुंबई में हुआ ब्लास्ट में जब संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया तो कोर्ट में सतीश मानशिंदे ने ही उनकी पैरवी की थी. उस समय संजय दत्त पर बहुत गंभीर आरोप थे. इसके बावजूद सतीश मानशिंदे अपनी दलीलों से संजय दत्त को जमानत दिलाने में सफल रहे. इस मामले के बाद सतीश मानशिंदे देश के बड़े वकीलों में से एक बन गए.

संजय दत्त आर्म्स एक्ट (Sanjay Dutt Arms Act)

साल 2007 में अभिनेता संजय दत्त अवैध हथियार रखने और आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में पकड़े गए तो इस बार भी सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में संजय दत्त के पक्ष में दलीले दी.

सलमान खान हिट एंड रन केस (salman khan hit and run case)

साल 2002 में अभिनेता सलमान खान के शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में सतीश मानशिंदे ही सलमान खान के वकील थे. इस मामले में अदालत ने सलमान खान को बरी कर दिया था. इस मामले से भी सतीश मानशिंदे को काफी प्रसिद्धि मिली.

सलमान खान ब्लैकबक पोचिंग केस (Salman Khan Blackbuck Poaching Case)

हिट एंड रन केस से पहले साल 1998 में ब्लैकबक पोचिंग केस में भी सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में सलमान खान का बचाव किया था.

वकालत से लेकर भारत को नई दिशा की ओर ले जाने वाले अरुण जेटली

रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस (Rhea Chakraborty Drugs Case)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में जब NCB ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया तो उनका केस भी सतीश मानशिंदे ने ही लड़ा. इस मामले में अदालत ने रिया और शोविक को जमानत दे दी थी.

आर्यन खान ड्रग्स पार्टी (Aryan Khan Drugs Party)

साल 2021 में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने एक शिप पर चल रही पार्टी में रेड करके गिरफ्तार किया था. NCB का आरोप था कि शिप पर चल रही पार्टी में ड्रग्स परोसा जा रहा था. इस मामले में सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में आर्यन खान का बचाव किया था.

इन सब के अलावा सतीश मानशिंदे ने दया नायक की आय से अधिक संपत्ति मामला, बुकी शोबन मेहता का मैच फिक्सिंग मामला, छोटा राजन की पत्नी सुजाता निकल्जे का मामला, राखी सावंत के आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सहित कई हाईप्रोफाइल केस लड़ें है.

Bhopal Gas Kand – जब जहरीली हवा ने ले ली 15 हजार लोगों की जान और देश से भाग निकला मुख्य आरोपी

सतीश मानशिंदे की फीस और नेट वर्थ (Satish Manshinde Fees and Net Worth)

बता दे कि सतीश मानशिंदे देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक है. सतीश मानशिंदे कोर्ट में अपने क्लाइंट का बचाव करने के लिए 10 लाख रूपए प्रतिदिन चार्ज (Satish Manshinde Fees) करते है. एक वेबसाइट के अनुसार साल 2020 में सतीश मानशिंदे की नेट वर्थ (Satish Manshinde Net Worth) 500 से 600 करोड़ रूपए के आसपास थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.