Mukul Rohatgi Biography – गुजरात दंगों में रखा था सरकार का पक्ष, जानिए कितनी है फीस

Mukul Rohatgi Biography - Wiki, Bio, Wife, Family, Cases, Fees, Client and Net Worth

0

Mukul Rohatgi Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देश के जाने-माने वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल रह चुके मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) के बारे में बात करेंगे. मुकुल रोहतगी देश के शीर्ष वकीलों में से एक है. मुकुल रोहतगी ने कई हाईप्रोफाइल मामलों में पैरवी की है. खासकर साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों में मुकुल रोहतगी ने ही सुप्रीम कोर्ट में गुजरात सरकार का पक्ष रखा था. मुकुल रोहतगी की एक दिन की फीस लाखों रूपए में हैं.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि मुकुल रोहतगी कौन है? (who is mukul rohatgi?) आगे इस आर्टिकल में हम मुकुल रोहतगी की शिक्षा (mukul rohatgi education), मुकुल रोहतगी के परिवार (mukul rohatgi family), मुकुल रोहतगी के करियर (mukul rohatgi career), मुकुल रोहतगी के केसेस (mukul rohatgi cases), मुकुल रोहतगी की नेट वर्थ (mukul rohatgi net worth), मुकुल रोहतगी की फीस (mukul rohatgi fees) सहित अन्य मुद्दों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है मुकुल रोहतगी का जीवन परिचय.

देश के सबसे महंगे वकील है कपिल सिब्बल, राम मंदिर मामले में दिया था विवादित बयान

मुकुल रोहतगी जीवनी (Mukul Rohatgi Biography)

दोस्तों मुकुल रोहतगी का जन्म 17 अगस्त 1955 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. मुकुल रोहतगी के पिता का नाम अवध बिहारी रोहतगी है. अवध बिहारी रोहतगी दिल्ली हाई कोर्ट के जज थे.

मुकुल रोहतगी की शिक्षा (mukul rohatgi education)

मुकुल रोहतगी के पिता जज थे, ऐसे में मुकुल रोहतगीकी दिलचस्पी भी इसी तरफ थी. मुकुल रोहतगी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई से लॉ की शिक्षा हासिल की है.

मुकुल रोहतगी करियर (mukul rohatgi career)

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मुकुल रोहतगी ने योगेश कुमार सभरवाल के जूनियर के तौर पर अपनी प्रैक्‍ट‍िस शुरू की. योगेश कुमार आगे चलकर भारत के चीफ जस्टिस भी बने. इसके बाद मुकुल रोहतगी ने अलग से कानूनी प्रैक्टिस शुरू की. साल 1993 में मुकुल रोहतगी दिल्ली हाई कोर्ट में सीनियर काउंसल बने. इसके बाद साल 1999 में मुकुल रोहतगी को एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया के पद पर नियुक्त किया गया.

Ravi Shankar Prasad Biography – कुशल राजनेता होने के साथ ही वकील भी हैं रवि शंकर प्रसाद

19 जून 2014 को तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुकुल रोहतगी को अटॉर्नी जनरल नियुक्‍त किया था. मुकुल रोहतगी 18 जून 2017 तक देश के 14वें अटॉर्नी जनरल रहे. आज मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ और दिग्‍गज वकील हैं. उनका नाम देश के सबसे बड़े वकीलों में लिया जाता है.

मुकुल रोहतगी के मुवक्किल और केस (mukul rohatgi clients and cases)

मुकुल रोहतगी ने अब तक कई हाई प्रोफाइल मामले में कोर्ट में पैरवी की है. साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों में मुकुल रोहतगी ने गुजरात सरकार का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखा था. इसके अलावा नेशनल जुडिशियल अपॉइंटमेंट कमीशन में भी मुकुल रोहतगी सरकार का पक्ष रखा चुके है.

सीबीआई के स्पेशल जज बीएच लोया की मौत से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले में महाराष्ट्र सरकार ने मुकुल रोहतगी को स्पेशल प्रोसेक्यूटर नियुक्त किया था. इस केस के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुकुल रोहतगी को 1.20 करोड़ रुपये बतौर फीस दी थी. इसके मुकुल रोहतगी ‘बेस्‍ट बेकरी’ और ‘जाहिरा शेख ममाले’ के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में जिरह कर चुके हैं. यहीं नहीं मुकुल रोहतगी ड्रग मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए उनकी पैरवी भी मुंबई हाई कोर्ट में कर चुके है.

Satish Manshinde Biography – सलमान, संजय दत्त सहित कई मशहूर हस्तियों का लड़ चुके है केस

मुकुल रोहतगी की फीस और नेट वर्थ (Mukul Rohatgi Fees and Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार मुकुल रोहतगी कोर्ट में एक दिन की पैरवी करने के लिए 10 रूपए तक चार्ज करते है. उनकी सालाना आय लगभग 10 करोड़ रूपए के करीब है. वहीं बात करें मुकुल रोहतगी की सम्पत्ति की तो बता दे कि मुकुल रोहतगी की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रूपए है.

मुकुल रोहतगी का परिवार (Mukul Rohatgi Family)

मुकुल रोहतगी की पत्नी (Mukul Rohatgi Wife) का नाम वसुधा रोहतगी है. वसुधा रोहतगी भी पेशे से वकील है. मुकुल रोहतगी के बेटे (Mukul Rohatgi Son) का नाम समीर रोहतगी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.