ब्लाइंड होने के बाद भी अपने फ़ूड बिज़नेस से लाखों की कमाई कर रही हैं गीता सलिश

Geeta Salish wikipedia, biography, food business, income and more

0

Who is Geeta Salish in Hindi –

कहते हैं कि किस्मत भी उसी का साथ देती है जो कभी हार नहीं मानते हैं. इस कहावत को सही साबित किया है केरल की रहने वाली गीता सलिश ने. बचपन से देख नहीं सकने वाली गीता सलिश आज अपने काम से लाखों रुपए कमा रही हैं. वे एक ऑनलाइन फ़ूड बिज़नेस संभालती हैं जिसे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही शुरू किया है.

काफी कम उम्र में ही गीता सलिश की आँखों की रोशनी चली गई और उन्हें दिखाई देना बंद हो गया था. फ़िलहाल गीता सलिश (Woman Entrepreneur Geeta Salish) की उम्र 36 साल हो चुकी हैं और वे आज इस मुकाम पर पहुँच चुकी हैं जहाँ तक पहुँच पाना भी हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. गीता सलिश सभी के सामने एक मिसाल बनकर उभरी हैं.

आज हम आपको गीता सलिश कौन हैं ?(Who is Geeta Salish?) गीता सलिश क्या करती हैं ? (Geeta Salish Business) गीता सलिश की बायोग्राफी (Geeta Salish Biography), गीता सलिश का करियर (Geeta Salish Career) आदि के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं गीता सलिश की लाइफ स्टोरी (Geeta Salish Life Story) के बारे में विस्तार से.

गीता सलिश कौन हैं ? Who is Geeta Salish ?

गीता सलिश एक बिज़नेसवुमन हैं और ऑनलाइन फ़ूड बिज़नेस कर रही हैं. उनका कहना है कि एक महीने में वे इस बिज़नेस से करीब डेढ़ लाख रुपए तक कमा लेती हैं. गीता सलिश अचार, चटनी, घी आदि प्रोडक्ट्स बनाती हैं और कई राज्यों में भेजती हैं. इन राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं.

Anjana Om Kashyap Biography – जानिए कौन है अंजना ओम कश्यप के पति? कितनी है सैलरी?

गीता सलिश का शुरूआती जीवन :

बचपन से ही गीता सलिश का मन पढ़ाई में लगता था, वे हेमशा अपनी क्लास में भी अव्वल आती थीं. गीता सलिश कहती हैं कि वे बहुत आगे तक पढ़ना चाहती थीं और जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थीं. गीता ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है.

जब गई गीता सलिश की आँखों की रोशनी (Geeta Salish Eye Problem) :

जब गीता सलिश 8वीं कक्षा में थीं तब उन्हें देखने में कुछ प्रॉब्लम होने लग गई थी. उन्होंने जब इस बारे में डॉक्टर को बताया तो उन्हें पता चला कि उनकी ऑप्टिकल नर्व डैमेज हो गई है. इसके कुछ दिनों के भीतर ही उन्हें दिखाई देना बंद हो गया और उनकी आँखों की रोशनी (Geeta Salish Blind) चली गई.

गीता सलिश के परिवार के लोगों ने उनका इलाज करवाने और आँखों की रोशनी को वापस लाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे इसे ठीक नहीं कर पाए. आखिरकार गीता सलिश ने इस सच के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला कर लिया. उन्होंने इसके साथ ही ब्लाइंड बच्चों के साथ पढ़ाई करना शुरू कर दी और 12वीं के बाद अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया.

गीता सलिश ने किया रेस्टोरेंट का बिज़नेस (Geeta Salish Restaurant Business) :

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद गीता सलिश की शादी कर दी गई. जिसके बाद उनके पति ने जोकि फार्मेसी सेक्टर में काम करते थे ने उनकी काफी मदद की. उन्होंने गीता सलिश के लिए एक रेस्टोरेंट का काम भी शुरू किया. यह काम कुछ दिनों तक तो काफी अच्छा चला लेकिन कुछ समय बाद ग्राहकों का आना कम हो गया और उन्हें इसे बंद करना पड़ा.

Kamala Harris Biography – जानिए भारतवंशी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कौन है?, भारत से क्या…

इस बिज़नेस के बंद हो जाने के बाद उन्होंने किसी जगह पर नौकरी करने के बारे में भी मन बनाया. लेकिन ब्लाइंड होने के कारण उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिल पा रही थी. उनके पति भी इस कारण काफी परेशान हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने फिर से काम करने का मन बनाया और घर से अंडे बेचने का काम शुरू किया. लोगों को यह काम पसंद आया और इससे गीता सलिश की अच्छी कमाई होने लगी. मगर लॉकडाउन के कारण यह काम भी बंद हो गया.

गीता सलिश ने की ऑनलाइन फ़ूड बिज़नेस की शुरुआत (Geeta Salish Started online food business) :

लॉकडाउन लगा हुआ था और कहीं भी काम नहीं मिल पा रहा है. गीता सलिश को इस दौरान ख्याल आया कि घर से उन्हें इस समय में खाना बनाकर बेचना चाहिए. उन्हें खाना भी अच्छा बनाना आता और साथ ही दिमाग में फ़ूड बिज़नेस का आईडिया तो पहले से था ही. आखिरकार गीता सलिश ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स अचार, चटनी के साथ इस बिज़नेस को शुरू किया.

सबसे पहले गीता सलिश ने सोशल मीडिया (Geeta Salish food on social media) पर अपने प्रोडक्ट्स के फोटोज डालना शुरू किए और लोगों का वेट करने लगीं. उनका यह आईडिया सक्सेस हुआ और कुछ ही समय में लोगों के आर्डर भी उन्हें मिलना शुरू हो गए. जिसके बाद में गीता सलिश ने घी,  खजूर का काढ़ा आदि भी बेचना शुरू कर दिया.

पोलियो ग्रसित होने के बावजूद भी देश का नाम रोशन कर रही हैं भाविना पटेल

देखते ही देखते गीता सलिश का यह बिज़नेस रफ़्तार पकड़ने लगा और उनके पास कई ऑर्डर्स आने लगे. अच्छा बिज़नेस देखते हुए गीता सलिश ने अपने इस बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट का भी निर्माण करवाया. गीता सलिश खुद ही अपने इस बिज़नेस को स्मार्टफोन की मदद से संभालती हैं. उनके साथ इस बिज़नेस में 4 महिलाऐं भी काम करती हैं.

गीता सलिश के पति उनके बारे में कहते हैं कि अब गीता खुद ही ऑर्डर्स देखती हैं और मार्केटिंग का काम भी संभालती हैं. वे सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने कस्टमर्स के मैसेज को पढ़ती हैं और उनके साथ चैटिंग भी करती हैं. आज गीता सलिश कई लोगों के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.