पोलियो ग्रसित होने के बावजूद भी देश का नाम रोशन कर रही हैं भाविना पटेल

0

Indian Athlete Bhavina Patel Biography in Hindi –

भारत की लड़कियां अपने देश का नाम रोशन करने में लड़कों से भी आगे निकल रही हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि पूरा देश कह रहा है. बात चाहे किसी बिज़नेस की हो या फिर किसी खेल में पदक लाने की. हर फील्ड में लड़कियां देश का नाम रोशन कर रही हैं. इन्हीं लड़कियों में एक नाम भाविना पटेल (Bhavina Patel) का भी शामिल हैं. भाविना पटेल भारत को टेबल टेनिस (Bhavina Patel Table Tennis) खेल में रिप्रेजेंट करती हैं.

टेबल टेनिस ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Bhavina Patel Tokyo Paralympic) के दौरान महिला एकल वर्ग टेबल टेनिस में भारत को सिल्वर मेडल (Bhavina Patel won Silver Medal) दिलाया और देश का नाम रोशन किया. दरअसल उनका मुकाबला गोल्ड के लिए चीन की यिंग झोउ से हुआ था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इस कारण उनकी झोली में सिल्वर मेडल आया.

हालाँकि भाविना पैरालिंपिक गेम्स में देश के लिए मेडल लाने वाली दूसरी महिला एथलिट हैं. और टेबल टेनिस में यह कारनामा करने वाली पहली खिलाडी भी हैं. आज के इस आर्टिकल में हम भाविना पटेल की बायोग्राफी और उनके जीवन से जुडी खास बातों पर गौर करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है भाविना पटेल और कैसी है उनकी कहानी.

Bhavani Devi Biography – जानिए तलवारबाज भवानी देवी कौन है, ओलंपिक खेलने वाली पहली भारतीय…

कौन हैं भाविना पटेल ? (Who is Bhavina Patel ?)

भाविना पटेल एक इंडियन एथलिट (indian Athlete Bhavina Patel) हैं और टेबल टेनिस में भारत को रिप्रेजेंट करती हैं. वे कई बार इंटरनेशनल लेवल पर भी देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. काफी कम उम्र में भाविना पटेल को पोलियो हो गया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वे देश की कई लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का काम कर रही हैं.

भाविना पटेल से जुडी खास बातें / भाविना पटेल की जीवनी : (Bhavina Patel Biography in Hindi)

1. देश में गुजरात राज्य के मेहसाणा के वडनगर के एक गाँव में भाविना पटेल का जन्म (Bhavina Patel date of birth) 6 नवंबर 1986 को हुआ था.

2. भाविना पटेल की उम्र जब महज 1 साल थी उस समय ही उन्हें पोलियो हो गया था. इस समय उनके पिता हंसमुखभाई पटेल के पास इतनी रकम भी नहीं थी कि वे अपनी बेटी का इलाज करवा सकें.

3. हालाँकि जब भाविना पटेल (Bhavina Patel education) क्लास 4 में पहुँच गई थीं तब उनकी एक सर्जरी भी विशाखापट्टनम में करवाई गई लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जब रिहैब किया जा रहा था तब भाविना ने इसपर अधिक ध्यान नहीं लगाया और इस स्थिति में ही वे आगे बढती गईं. तब से ही भाविना पटेल व्हीलचेयर पर हैं.

4. भाविना पटेल ने अपने गाँव के स्कूल से ही अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई को भी पूरा किया. इसके बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और पत्राचार के माध्यम से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.

5. ग्रेजुएशन के साथ ही भाविना ने टेबल टेनिस भी खेलना शुरू किया था. उन्होंने इस खेल को अपने शौक में ही खेलना शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ वे इस खेल को लेकर सीरियस हो गईं. टेबल टेनिस उनके लिए केवल एक खेल न होकर फिट रहने का जरिया बन गया.

Vinesh Phogat Biography – रेसलिंग में भारत का नाम रोशन कर रही हैं विनेश फोगाट

6. इसके चलते ही साल 2014 में उनके पिता के द्वारा उन्हें अहमदाबाद के एक संगठन में दाखिल कराया गया. यह संगठन दृष्टिहीन लोगों के लिए बनाया गया है. यहाँ भाविना पटेल को खेल के साथ ही आर्थिक तौर पर भी मदद मिली.

7. भाविना पटेल ने टेबल टेनिस (Bhavina Patel table tennis) खेलते हुए बैंगलोर में पैरा टेबल टेनिस में हिस्सा लिया और पहला गोल्ड मेडल हासिल कर खुद का कौशल साबित किया.

8. साल 2011 के दौरान वे अपने खेल को सुधारते हुए पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप भी जीत गईं और इसके साथ ही वर्ल्ड रैंकिंग में सेकंड प्लेस पर पहुँच गईं.

9. साल 2013 में अक्टूबर महीने के दौरान भाविना पटेल ने बिजिंग एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सिंगल क्लास 4 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.

10. इसके बाद भाविना ने साल 2018 में एशियन पैरा गेम्स में अपने नाम ब्रॉन्ज मेडल किया. जिसके बाद साल 2019 में उन्होंने बैंकाक में गोल्ड मेडल (फर्स्ट इंटरनेशनल सिंगल) अपने नाम किया.

11. इतना कुछ हासिल करने वाली भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास बनाया.

12. गुजरात सरकार के द्वारा हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को सम्मानित करते हुए 3 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की गई. यही नहीं उन्हें कई लोगों के द्वारा इनाम दिए जाने की घोषणा की गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.