Bhavani Devi Biography – जानिए तलवारबाज भवानी देवी कौन है, ओलंपिक खेलने वाली पहली भारतीय तलवारबाज

0

Bhavani Devi Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत की नंबर वन महिला तलवारबाज और ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली तलवारबाज भवानी देवी के बारे में. भवानी देवी एक ऐसे खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है, जो देश में बहुत कम प्रचलित है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भवानी देवी कौन है? (Who is Bhavani Devi), भवानी देवी कहाँ की रहने वाली है? (Where is Bhavani Devi from) और भवानी देवी का अब तक का सफ़र कैसा रहा? तो चलिए दोस्तों शुरू करते है भवानी देवी का जीवन परिचय.

Mirabai Chanu Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू कौन है?

भवानी देवी जीवनी (Bhavani Devi Biography)

दोस्तों भवानी देवी का जन्म 27 अगस्त 1993 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था.

भवानी देवी के पिता मंदिर के पुजारी और माता गृहणी है.

भवानी देवी ने मुरुगा धनुष्कोडी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल और सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज से शिक्षा हासिल की है.

भवानी देवी को महज 10 साल की उम्र में ही तलवारबाजी से लगाव हो गया था.

भवानी देवी जब छठी कक्षा में थी, तब उन्हें पहली बार तलवारबाजी के बारे में पता चला.

भवानी देवी ने शुरुआत में तलवारबाजी को दिलचस्पी के तौर पर सीखना शुरू किया, लेकिन बाद में यह उनका जनून बन गया और उन्होंने इसी में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया.

Pravin Jadhav Biography – नाले के किनारे बनी झुग्गी से ओलंपिक तक

हायर सेकेंडरी परीक्षा के बाद भवानी देवी ने तलवारबाजी के गुर सीखने के लिए केरल के थालास्सेरी में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) दाखिला लिया. यह भारत के उन गिने-चुने संस्थानों में से एक हैं, जहां तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है.

भवानी देवी को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन मिनट की देरी के कारण ब्लैक कार्ड दिखाया गया था. तलवारबाजी में ब्लैक कार्ड का मतलब टूर्नामेंट से निष्कासन होता है.

भवानी देवी ने सबसे पहले साल 2009 में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता.

इसके बाद भवानी देवी ने 2010 इंटरनेशनल ओपन, 2010 कैडेट एशियन चैम्पियनशिप, 2012 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, 2015 अंडर-23 एशियाई चैम्पियनशिप और 2015 फ्लेमिश ओपन में कांस्य पदक जीता.

भवानी देवी ने साल 2014 में फिलिपींस में हुई एशियाई चैम्पियनशिप अंडर-23 में रजत पदक जीता. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय थी.

भवानी देवी ने साल 2019 में कैनबरा में हुए सीनियर कॉमनवेल्थ फ़ेंसिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

भवानी देवी ने 14 मार्च 2021 को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया था. उनसे पहले कोई भी भारतीय तलवारबाज़ ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया था. न महिला और न ही पुरुष.

भवानी देवी ने टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोई मेडल नहीं जीत सकी.

Mary Kom Biography : 5 बार वर्ल्ड बॉक्सर चैंपियनशिप जीत चुकी हैं मैरी कॉम

Leave A Reply

Your email address will not be published.