Mirabai Chanu Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू कौन है?

0

Who is Mirabai Chanu? –  दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की बारे में बात करेंगे. मीराबाई चानू भारत का नाम भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने ओलंपिक पदक जीतने का कारनामा किया है. मणिपुर की रहने वाली मीराबाई चानू ने साल 2021 के टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

दोस्तों मीराबाई चानू ने यहाँ तक पहुँचने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. आज भले ही पूरा देश मीराबाई चानू का नाम जानता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मीराबाई चानू लकड़ी बीनने का काम करती थी. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मीराबाई चानू कौन है? (Who is Mirabai Chanu?), मीराबाई चानू कहाँ की रहने वाली है?, मीराबाई चानू ने यहाँ तक पहुँचने के लिए कितना संघर्ष किया. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं मीराबाई चानू का जीवन परिचय.

Deepika Kumari Biography – पिता चलाते थे ऑटो, जानिए दीपिका कुमारी कैसे बनी दुनिया की नंबर वन

मीराबाई चानू जीवनी (Mirabai Chanu Biography)

मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इम्फाल पूर्व के नोंगपोक काकचिंग में एक हिंदू परिवार में (Mirabai Chanu religion) हुआ था. मीराबाई चानू का पूरा नाम सैखोम मीराबाई चानू है. मीराबाई चानू के परिवार में उनके माता-पिता और छह भाई-बहन है. मीराबाई चानू अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी है. मीराबाई चानू के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी. यही कारण है कि वह अपने परिवार की मदद करने के लिए अपने भाई के साथ पहाड़ों पर लकड़ी बीनने के लिए जाती थी.

मीराबाई चानू करियर (Mirabai Chanu Career)

मीराबाई चानू को किसी समय तीरंदाजी का शौक था. वह तीरंदाजी में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन बाद में उनका झुकाव वेटलिफ्टिंग की ओर हो गया. इसके बाद मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में करियर बनाने का सोचा. मीराबाई चानू ने इम्फाल की वेटलिफ्टर कुंजरानी को प्रेरणा मानकर वेटलिफ्टिंग शुरू की.

Mawya Sudan Biography : जम्मू-कश्मीर की पहली वुमन फाइटर पायलट बनी हैं माव्या सूदन

मीराबाई चानू रिकॉर्ड (Mirabai Chanu Record)

मीराबाई चानू ने महज 11 साल की उम्र में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद मीराबाई चानू ने 12 साल की उम्र में अंडर15 का खिताब जीत लिया था. मीराबाई चानू 17 साल की उम्र में जूनियर चैंपियन बन गई थी. मीराबाई चानू ने साल 2014  में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता. साल 2016 के रियो ओलंपिक गेम्स में मीराबाई चानू ने जगह जरुर बनाई, लेकिन वह पदक नहीं जीत सकी.

मीराबाई चानू ने साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा साल 2021 में ताशकंद में हुए एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने 119 किग्रा भार उठाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. मीराबाई चानू ने 2021 के टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा.

शहीद पति से निभाया आखिरी वादा पूरा, पुलवामा शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल सेना में शामिल

मीराबाई चानू  को मिले अवॉर्ड्स (Mirabai Chanu Awards)

मीराबाई चानू  को साल 2018 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा मीराबाई चानू  को सर्वोच्च खेल अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.