Mawya Sudan Biography : जम्मू-कश्मीर की पहली वुमन फाइटर पायलट बनी हैं माव्या सूदन

0

Mawya Sudan Biography  – जम्मू कश्मीर (jammu-kashmir) की माव्‍या सूदन (mawya sudan) महज 23 साल की उम्र में ही महिला एयरफोर्स में फाइटर पायलट (women airforce fighter pilot mawya sudan) बनी हैं. पायलट माव्‍या सूदन ऐसा करने वाली जम्मू कश्मीर की पहली फाइटर पायलट हैं. इसके साथ ही वे ऐसा करने वाली देश की 12 वीं वुमन फाइटर पायलट हैं. माव्‍या सूदन राजौरी की रहने वाली हैं और वे हैदराबाद की डुंडिगल वायुसेना अकादमी में एकमात्र वुमन फाइटर पायलट के रूप में आगे आई हैं.

माव्‍या सूदन के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम और आप अंजान हैं. जैसे माव्‍या सूदन कौन हैं ? (who is mawya sudan) माव्‍या सूदन कहाँ से हैं ? माव्‍या सूदन फाइटर पायलट कैसे बनीं ? (how mawya sudan become fighter pilot ) माव्‍या सूदन बायोग्राफी ? (mawya sudan biography) माव्‍या सूदन के बारे में और भी खास बातें ? चलिए जानते हैं माव्‍या सूदन के बारे में विस्तार से :

कौन हैं वुमन फाइटर पायलट माव्‍या सूदन ?  (Who is Woman Fighter Pilot Mawya Sudan?)

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि माव्‍या सूदन जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट बनी हैं. उनकी उम्र 24 साल है और वे जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित लंबे गांव की रहने वाली हैं. जब से लोगों को उनके फाइटर पायलट बनने के बारे में पता चला है तब से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

माव्‍या सूदन की पढ़ाई के बारे में : (mawya sudan education)

माव्‍या सूदन की शुरूआती पढ़ाई जम्मू से ही हुई है. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए अपना रुख मावरा की तरफ किया. बता दें कि मावरा चंडीगढ़ में स्थित है. यहाँ से माव्‍या सूदन ने पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की और पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. साल 2020 के दौरान माव्‍या सूदन ने भारतीय वायुसेना की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया था.

Sarla Thakral Biography – जानिए कौन है प्रथम भारतीय महिला पायलट सरला ठकराल, साड़ी पहनकर उड़ाया…

माव्‍या सूदन का फाइटर पायलट बनना :

जम्मू-कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट बनने वाली माव्‍या सूदन (women airforce fighter pilot mawya sudan) 19 जून 2021 को इंडियन एयर फाॅर्स (indian air force) में एक फ्लाइंग ऑफिसर (flying officer) के रूप में कमीशन हुई हैं. माव्‍या सूदन भारतीय वायुसेना की 12 वीं महिला ऑफिसर हैं, यही नहीं वे जम्मू-कश्मीर राज्य से बिलोंग करने वाली पहली महिला ऑफिसर भी बनी हैं.

माव्या सूदन का परिवार (mawya sudan family) :

आमतौर पर बेटी के सफल होने पर उसके माता-पिता को ही सबसे अधिक ख़ुशी होती है और ऐसा ही कुछ यहाँ भी देखने को मिलता है. माव्‍या सूदन की सफलता (mawya sudan success story) पर उनके पिता का यह कहना है कि माव्‍या सूदन अब देश की बेटी बन गई हैं.

उनका यह कहना है कि उन्हें माव्‍या की इस सफलता को देखकर काफी खुशी हो रही है. माव्‍या अब केवल उनकी बेटी ना रहते हुए पूरे भारत देश की बेटी बन गई हैं. और उन्हें उनपर काफी गर्व है.

बता दें माव्‍या सूदन के पिता का नाम विनोद सूदन (mawya sudan father vinod sudan) है. विनोद यह कहते हैं कि देश की सभी बेटियों के मां-बाप को यह चाहिए कि वे अपनी बेटियों के साथ निष्ठा और मेहनत के साथ खड़े रहें और साथ ही बेटियों के सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा उनका साथ दें और उनके साथ चले.

3 साल की उम्र में चलाने लगी थी कंप्यूटर, 9 साल में बन गई वेबसाइट डेवलपर कंपनी की CEO

और यही विनोद सूदन सभी बेटियों के पेरेंट्स से कहना भी चाहते हैं कि सभी अपनी बेटियों को सपोर्ट करें. क्योंकि यदि बेटियों को सही शिक्षा और साथ मिले तो बेटियां देश के लिए कुछ भी कर सकती हैं.

माव्‍या सूदन की बहन का नाम मान्यता सूदन (mawya sudan sister manyata sudan) है और उन्हें भी अपनी बहन की सफलता पर बहुत गर्व है. वे कहती हैं कि माव्‍या सूदन बचपन से ही एक फाइटर पायलट बनना चाहती थीं. शुरुआत से उन्होंने इसे ही अपना लक्ष्य बनाया था और अपना हर कदम इस दिशा में ही बढ़ाया.

मान्यता कहती हैं कि अब जब माव्या का यह सपना उनकी मेहनत से एक हकीकत बन गया है तो उनका परिवार ही नहीं बल्कि देश उनपर गर्व कर रहा है. उनकी बहन ने जो सोचा वह कर दिखाया और इस बात पर उन्हें गर्व है.

गौरतलब है कि आज देश की बेटियां किसी भी मामले में बेटों से पीछे नहीं रह गई हैं. वे देश की सेवा करने के लिए किसी भी हद तक जा रही हैं और हर फील्ड देश का नाम रोशन कर रही हैं. हम कई ऐसी कहानियों के बारे में सुन चुके हैं जहाँ बेटियां देश के बेटों से आगे पहुँच चुकी हैं. पढ़िए देश की बेटियों की कुछ और कहानियां :

शहीद पति से निभाया आखिरी वादा पूरा, पुलवामा शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल सेना में शामिल

Rubika Liyaquat Biography – जानिए रुबिका लियाकत के पति का नाम क्या है?, कितनी है उनकी सैलरी

“तुम कहीं की कलेक्टर हो?” महिला की बात सुन छोड़ी डॉक्टरी और बन गई IAS ऑफिसर

Leave A Reply

Your email address will not be published.