Rubika Liyaquat Biography – जानिए रुबिका लियाकत के पति का नाम क्या है?, कितनी है उनकी सैलरी

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे देश की जानी-मानी पत्रकार और ABP न्यूज़ चैनल में काम करने वाली TV News Anchor रुबिका लियाकत की जीवनी (Rubika Liyaquat Biography) के बारे में. रुबिका लियाकत का नाम देश के सबसे बड़े पत्रकारों में लिया जाता है. रुबिका लियाकत को अपने तीखे सवालों के लिए भी जाना जाता है.

रुबिका लियाकत रात 9 बजे ABP न्यूज़ के प्राइमटाइम शो “मास्टर स्ट्रोक” में नजर आती है. रुबिका लियाकत ने साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक कई न्यूज़ चैनल के साथ काम कर चुकी है. वैसे तो रुबिका लियाकत आज देश की जानी-मानी पत्रकार है, लेकिन उनके निजी जीवन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल है. जैसे रुबिका लियाकत की सैलरी (Rubika Liyaquat Salary) कितनी है?, रुबिका लियाकत का धर्म (Rubika Liyaquat Religion) क्या है?, रुबिका लियाकत के पति का नाम (Rubika Liyaquat Husband Name) क्या है?

तो दोस्तों चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों के जवाब जानेंगे, साथ ही जानेंगे रुबिका लियाकत के अब तक के सफ़र के बारे में:-

Amish Devgan Biography : सीधे आर-पार की बातें करते हैं जर्नलिस्ट अमिश देवगन

रुबिका लियाकत का जीवन परिचय (Rubika Liyaquat Biography in Hindi)

रुबिका लियाकत का जन्म 18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के खुबसूरत शहर उदयपुर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. रुबिका लियाकत के पिता का नाम अमर लियाकत है. रुबिका लियाकत की माता का नाम फातमा लियाकत हैं. फातमा लियाकत पेशे से एक वैज्ञानिक थी. उन्होंने पर्यावरण विज्ञान में Ph.D. किया हैं. रुबिका लियाकत की एक बहन भी है, जिसका नाम अंजुम लियाकत है.

रुबिका लियाकत की शिक्षा (Rubika Liyaquat Education)

रुबिका लियाकत ने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है. इसके बाद रुबिका लियाकत ने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की शिक्षा हासिल की है. पढ़ाई के दौरान ही रुबिका लियाकत ने साल 2003 में न्यूज चैनल 24 के साथ 3 महीने की इंटर्नशिप की. साल 2005 में रुबिका लियाकत ने स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

Sudhir Chaudhary Biography – जानिए कितनी है सुधीर चौधरी की सैलरी, साल 2012 में जा चुके जेल

रुबिका लियाकत का करियर (Rubika Liyaquat Career)

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रुबिका लियाकत को करीब दो साल तक इंतजार करना पड़ा. साल 2007 में रुबिका लियाकत ने लाइव इंडिया के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद रुबिका लियाकत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. करीब एक साल तक लाइव इंडिया के साथ काम करने के बाद रुबिका लियाकत ने इस्तीफा दे दिया और न्यूज़ 24 में एक एंकर और वरिष्ठ संवाददाता के रूप में काम करने लगी.

न्यूज़ 24 में काम करने के दौरान ही रुबिका लियाकत को Zee News से काम करने के लिए ऑफर आया. इसके बाद रुबिका लियाकत ने न्यूज़ 24 से इस्तीफा दे दिया और Zee News में शामिल हो गई. रुबिका लियाकत Zee News के लोकप्रिय डिबेट शो ‘ताल ठोक के’ को होस्ट किया. यह शो बहुत लोकप्रिय हुआ. रुबिका लियाकत ने Zee News में बतौर सीनियर एंकर और एडिटर के रूप में काम किया है.

इसके बाद साल 2018 में रुबिका लियाकत ने Zee News से भी इस्तीफा दे दिया और एबीपी न्यूज़ नेटवर्क में शामिल हो गई. रुबिका लियाकत ABP न्यूज के डिबेट शो और प्राइमटाइम शो “मास्टर स्ट्रोक” की मेजबानी करती है. इस शो में कुछ बड़े राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और शोध आधारित कहानियों को प्रदर्शित किया गया. रुबिका लियाकत अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई दिग्गज हस्तियों का इंटरव्यू ले चुकी है. रुबिका लियाकत पत्रकार सुधीर चौधरी को अपनी प्रेरणा मानती हैं.

Rajat Sharma Biography – गरीबी से देश का सबसे बड़ा पत्रकार बनने का सफ़र, जानिए कितनी है सैलरी

रुबिका लियाकत का पति (Rubika Liyaquat Husband)

रुबिका लियाकत की शादी (Rubika Liyaquat marriage) साल 2012 में हुई थी. रुबिका लियाकत के पति का नाम (Rubika Liyaquat husband name) नावेद कुरैशी है. नावेद कुरैशी भी पेशे से पत्रकार है. रुबिका लियाकत और नावेद कुरैशी के दो बच्चे है. रुबिका लियाकत के बच्चों (Rubika Liyaquat child) का नाम ओज़िल और फ़िल्ज़ा है.

रुबिका लियाकत की सैलरी (Rubika Liyaquat Salary)

रुबिका लियाकत की सैलरी कितनी है, इसको लेकर कोई सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार रुबिका लियाकत की सैलरी करीब 5 लाख रुपए महिना है. वहीं रुबिका लियाकत की नेटवर्थ (Rubika Liyaquat’s Net Worth) करीब 1.8-2 Million Dollar है.

Anjana Om Kashyap Biography – जानिए कौन है अंजना ओम कश्यप के पति? कितनी है सैलरी?

रुबिका लियाकत विवाद (Rubika Liaquat Controversy)

रुबिका लियाकत ने साल 2009 में अपने ट्विटर अकाउंट पर रोजा खोलते हुए एक फोटो शेयर की थी. इसको लेकर विवाद हो गया था. कई कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने उनकी आलोचना भी की थी.

रुबिका लियाकत के बारे में अन्य रोचक तथ्य (Interesting Facts about Rubika Liaquat)

  1. रुबिका लियाकत को जानवरों से बहुत प्यार है.
  2. रुबिका लियाकत का पसंदीदा भोजन लिट्टी चोखा और कढ़ी चवाल है.
  3. रुबिका लियाकत एक फिटनेस फ्रीक हैं और नियमित रूप से जिम जाती हैं.

अर्नब, अंजना, रविश, रजत शर्मा और चित्रा त्रिपाठी, जानिए यह कैसे बने देश के बड़े पत्रकार

Chitra Tripathi Biography – रक्षा क्षेत्र में जाना चाहती थी चित्रा, जानिए कैसे बनी देश की बड़ी…

Leave A Reply

Your email address will not be published.