Amish Devgan Biography : सीधे आर-पार की बातें करते हैं जर्नलिस्ट अमिश देवगन

0

अमिश देवगन (Amish Devgan) को हम एक फेमस जर्नलिस्ट के तौर पर जानते हैं. उन्होंने के एंकर के तौर पर अपनी पहचान बनाई हुई है. वे एक जर्नलिस्ट होने के साथ ही संपादक और एक न्यूज़ एंकर (Journalist, Anchor Amish Devgan) का पद भी काफी अच्छे से संभाल रहे हैं. कई बार तो यह भी देखने को मिलता है कि लोग अमिश देवगन को हिंदी वाला अर्नब गोस्वामी (Amish Devgan called Arnab Goswami) भी कहते हैं.

तो चलिए जानते हैं मशहूर पत्रकार और एंकर अमिश देवगन के करियर से लेकर उनकी फैमिली और उनके बारे में कई बाते विस्तार से (About Amish Devgan) :

अमिश देवगन को हम कई सालों से न्यूज़ फील्ड में कार्य करते हुए देख रहे हैं, उन्हें करीब 16 साल से भी अधिक का समय इस फील्ड में हो गया है. उन्होंने कई बड़े न्यूज़ चैनल जैसे हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times), जी मीडिया (Zee Media) और भी कई न्यूज़ चैनल के साथ काम किया है.

India First Woman IAS – जानिए भारत की पहली महिला IAS अधिकारी कौन थी?

वैसे तो अमिश देवगन को हम न्यूज़ में एक एंकर के तौर पर ही देखते हैं लेकिन कई बार डिबेट शो में उनके एक अलग ही अवतार को भी देखा जाता है. जब कभी कोई मेहमान उनसे अलग अपने विचार सामने रखता है तो अमिश उसे डांट भी देते हैं.

उनके इस अवतार को देखने के बाद ही यह भी कहा जाता है कि वे अर्नब गोस्वामी की तरह ही न्यूज़ में काम करते हैं. उन्हें डिबेट के दौरान अक्सर ही इस तरीके से गेस्ट के साथ देखा जाता रहा है.

अमिश के बारे में अधिक बातें करें तो बता दे कि उनका जन्म देश की राजधानी नई दिल्ली में हुआ है. नई दिल्ली में ही अमिश की पढ़ाई भी पूरी हुई है और यहीं वे पले-बढे हैं.

अमिश देवगन की फैमिली के बारे में बता दें कि वे शादीशुदा हैं. वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नोएडा में रहते है. अमिश देवगन की पत्नी और बच्चों के बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

जर्नलिस्ट ने मास कम्युनिकेशन (Mass Comunication) में डिप्लोमा किया हुआ है. इसके बाद उन्होंने अपने करियर को आगे बढाने की तरह ध्यान दिया और साल 2002 में वे हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़ गए. हिंदुस्तान टाइम्स में अमिश देवगन ने डेस्क रिपोर्टर का जॉब शुरू किया.

हिंदुस्तान टाइम्स के बाद अमिश ने जी मीडिया का हाथ थामा और एक बिजनेस रिपोर्टर के रूप में काम करना शुरू किया. जी ग्रुप के द्वारा साल 2005 के दौरान अपना बिजनेस चैनल Zee Business शुरू किया और अमिश को इस चैनल पर बतौर प्राइम टाइम एंकर के रूप में काम मिला.

Khan Sir Biography : खान सर कौन हैं? जानें खान सर पटना वाले के बारे में

अमिश के काम के चलते ही जी बिज़नेस को अच्छी सफलता मिली. अमिश के लिए यह एक अच्छी बात रही कि हिंदी भाषी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया और इससे अमिश देवगन की पोपुलिरिटी भी बढ़ने लगी.

वे अपने अंदाज से फेमस होते चले गए और देखते ही देखते उन्हें जी बिज़नस में ही एडिटर एंड चीफ बना दिया गया. इनका शो प्राइम टाइम इसके साथ ही काफी सुर्खियां बटोरने लगा. लेकिन अमिश देवगन ने कुछ समय के बाद ही बिज़नस न्यूज़ से दुरी बना ली और डिबेट के प्रोग्राम्स को हैंडल करने लग गए.

यह देखने को मिला कि अमिश ने बिज़नस न्यूज़ को राजनैतिक रंग देने में कोई कसार नहीं छोड़ी. इससे उनकी पोपुलिरिटी में भी चार चांद लग गए.

जिसके बाद अमिश देवगन ने साल 2016 में आईबीएन 7 के साथ बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद लिया. वे इसके साथ ही इनके चैनल न्यूज़ इंडिया 18 से जुड़ गए. फ़िलहाल अमिश आर-पार शो को संभाल रहे हैं. आर-पार अमिश देवगन के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है.

लोगों की मदद करने के लिए बना डाली ऑक्सीजन सिलिंडर वाली बाइक एम्बुलेंस, ग्रामीण इलाकों में है कारगार

अमिश देवगन अपने इस शो के जरिए और अधिक फेमस हो रहे हैं. वे अपने इस शो को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं और साथ ही खुद के लिए नए आयाम बना रहे हैं.

जर्नलिस्ट और एंकर अमिश देवगन को अपने काम के लिए ही कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं जो इस प्रकार हैं :

Power Brand 2016 Trend Centre Award.

ENBA : Best Business Channel Award 2015.

IMF Young Emerging Editor’s Award 2015.

srishti award in Business journalism.

Leave A Reply

Your email address will not be published.