India First Woman IAS – जानिए भारत की पहली महिला IAS अधिकारी कौन थी?

0

देश में कई लोग ऐसे हैं जो पढ़-लिखकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाना चाहते हैं. हालांकि इसके लिए काफी मेहनत करना पढ़ती है. इन दिनों देश में लड़कों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लड़कियां भी IAS बनने की तैयारियां कर रही है. हमारे देश में कई महिला IAS ऑफिसर है.

क्या आप जानते है कि भारत की पहली महिला IAS कौन थी? (india first woman IAS officer) अगर नहीं तो बता दे कि देश की पहली महिला IAS officer का नाम है अन्ना राजम मल्होत्रा. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अन्ना राजम मल्होत्रा कौन थी?

अन्ना राजम मल्होत्रा का जीवन परिचय (Anna Rajam Malhotra Biography)

अन्ना राजम मल्होत्रा का जन्म 17 जुलाई 1924 को केरल के एर्नाकुलम जिले में हुआ था. अन्ना राजम मल्होत्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा केरल के कोझिकोड में पूरी की है. इसके बाद अन्ना राजम मल्होत्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चेन्नई चली और मद्रास विश्‍वविद्यालय में दाखिला लिया.

IAS Vs IPS – जानिए एक IAS और IPS Officer में क्या अंतर होता है?

भारत की पहली महिला IAS (india’s first female IAS)

उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद अन्ना राजम मल्होत्रा साल 1951 में भारतीय सिविल सेवा में शामिल हुईं. भारतीय सिविल सेवा के उम्मीदवार के तौर पर साक्षात्कार बोर्ड में अन्ना राजम मल्होत्रा से विदेश सेवा और केन्द्रीय सेवाओं को चुनने के लिए कहा गया, लेकिन अन्ना राजम मल्होत्रा ने मद्रास काडर चुना और पहले प्रयास में ही उसी वर्ष उनका चयन हुआ. अन्ना राजम मल्होत्रा ने सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री सी. राजगोपालाचारी के नेतृत्व में मद्रास राज्य में सेवा दी थी.

नेहरु, इंदिरा के साथ किया काम

अन्ना राजम मल्होत्रा ने IAS ऑफिसर रहने के दौरान इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी सहित तमिलनाडु के सात मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है. इंदिरा गाँधी जब फूड प्रोडक्शन पैटर्न को समझने के लिए आठ राज्यों की यात्रा पर गई थी, तब उनके साथ अन्ना राजम मल्होत्रा भी थी. इसके अलावा अन्ना राजम मल्होत्रा ने साल 1982 में दिल्ली में हुए एशियाई खेलों का प्रभारी होने के चलते राजीव गांधी के साथ भी काम किया है.

केन्द्रीय सेवा में नियुक्ति होने के बाद अन्ना राजम मल्होत्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी है. इसके बाद जब अन्ना राजम मल्होत्रा रिटायर हो गई तो उसके बाद उन्होंने होटल लीला वेंचर लिमिटेड के डायरेक्टर पद पर काम किया. साल 1989 में देश की सेवा करने के लिए अन्ना राजम मल्होत्रा को भारत सरकार ने पदम भूषण अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.

क्या है LBSNAA ? सिविल सेवा पास करने वाले से क्या है LBSNAA का संबंध ?

आर. एन. मल्होत्रा से की शादी

अन्ना राजम मल्होत्रा ने आरएन मल्‍होत्रा से शादी की जो 1985 से 1990 तक भारत के रिजर्व बैंक के गर्वनर रहे. 17 सितम्बर 2018 को अन्ना राजम मल्होत्रा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अन्ना राजम मल्होत्रा भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन एक प्रेरक, दृढ़ निश्चयी और ईमानदार महिला के रूप में व देश की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

जानिए भारतीय रिजर्व बैंक क्या है? यह कैसे काम करता है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.