IAS vs IPS – जानिए एक IAS और IPS Officer में क्या अंतर होता है?, कौन होता है ज्यादा शक्तिशाली

0

 दोस्तों हम सभी ने भारतीय प्रशासन सेवा अधिकारी (IAS Officer) और भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (IPS Officer) के बारे में तो जानते ही होंगे. हम में से कई लोगों का सपना होता है कि वह पढ़-लिखकर IAS या IPS ऑफिसर बने. हालांकि IAS या IPS बनना इतना आसान नहीं है. यह दोनों ही जॉब बहुत ही जिम्मेदारी की होती है. इसलिए एक IAS या IPS ऑफिसर बनने के लिए काफी मेहनत और पढ़ाई करनी पड़ती है.

कई बच्चे अपने घरों से दूर रहकर अच्छी-अच्छी कोचिंग क्लास ज्वाइन करते है ताकि वह IAS या IPS ऑफिसर बन सके. हालांकि बहुत मेहनत करने के बाद भी कुछ लोगों का ही चयन IAS या IPS ऑफिसर पद के लिए होता है. जो लोग IAS या IPS ऑफिसर बनने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं वह तो इन पदों और इनके बीच अंतर को अच्छी तरह से समझते है, लेकिन देश में आज भी बड़ी संख्या में ऐसी लोग है, जिन्हें IAS या IPS के पदों के बारे में नहीं पता. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि IAS Officer क्या कार्य करता है?, IPS Officer क्या कार्य करता है?, IAS Officer और IPS Officer में क्या अंतर होता है? (Difference between IAS and IPS), साथ ही यह भी जानेंगे कि एक IAS Officer और IPS Officer में कौन ज्यादा शक्तिशाली होता है? (who is more powerful ias or ips)

Indian Administrative Service (IAS)

एक आईएएस अधिकारी की जॉब उच्च रैंकिंग सिविल सेवा वाली जॉब है. यह जॉब उच्च रैंक वाले योग्य उम्मीदवारों को दी जाती है. आईएएस के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले सब-डिविजन के स्तर पर बड़ा अधिकारी बनाया जाता है. इसके बाद उसे जिले का कलेक्टर या अन्य कोई बड़ा अधिकारी भी बनाया जाता है. एक आईएएस अधिकारी का काम संसद द्वारा बनाए गए कानूनों को अपने इलाकों में लागू करवाना है. इसके अलावा आईएएस अधिकारी नई नीतियां या कानून बनाने में भी अहम योगदान निभाते हैं. आईएएस अधिकारी कैबिनट सेकेट्री, अंडर सेकेट्री आदि भी बन सकते हैं.

“तुम कहीं की कलेक्टर हो?” महिला की बात सुन छोड़ी डॉक्टरी और बन गई IAS ऑफिसर

Indian Police Service (IPS)

एक आईएएस अधिकारी की जॉब भी उच्च रैंकिंग सिविल सेवा वाली जॉब है. आईएएस रैंक के बाद के योग्य उम्मीदवारों को आईपीएस बनाया जाता है. एक आईपीएस अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा का अति महत्वपूर्ण अंग होता है. जिले का पुलिस अधीक्षक (SP) या पुलिस उपायुक्त (DSP) एक आईपीएस अधिकारी ही होता है. एक आईपीएस अधिकारी का काम अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने का होता है. एक आईपीएस अधिकारी आईजी, डेप्यूटी आईजी, डीजीपी तक बन सकते है.

IAS और IPS Officer में अंतर (what is the difference between ias and ips)

  1. एक आईएएस अधिकारी का काम होता है कि वह सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों को लागू करवाएं जबकि एक आईपीएस अधिकारी का काम होता है कि वह अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखे.
  2. एक आईएएस अधिकारी का कोई ड्रेस कोड नहीं होता है जबकि एक आईपीएस अधिकारी वर्दी पहनता है.
  3. एक आईएएस अधिकारी के साथ दो अंगरक्षक होते है जबकि एक आईपीएस अधिकारी के साथ पुलिस के कई जवान होते है.
  4. एक आईएएस उम्मीदवार जब ट्रेनिंग में टॉप करता है तो उसे मैडल दिया जाता है जबकि एक आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग में टॉप करता है तो उसे Sword of Honour दिया जाता है.
  5. जिले के कलेक्टर के रूप में एक आईएएस अधिकारी के पास पूरे जिले के प्रशासन की जिम्मेदारी होती है. कई बार एक आईएएस अधिकारी अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करता है जबकि एक आईपीएस अधिकारी जिले की पुलिस विभाग का शीर्ष पदस्थ ऑफिसर होता है.
  6. अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद एक आईएएस ऑफिसर वापस से सिविल सेवा की परीक्षा नहीं दे सकता है जबकि एक आईपीएस अधिकारी ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद भी सिविल सेवा की परीक्षा दे सकता है।

ias और ips अधिकारी का वेतन (IAS and IPS officer salary)

एक आईएएस अधिकारी का वेतन 56,100 से लेकर 2,50,000 रुपए तक हो सकता है जबकि एक आईपीएस अधिकारी का वेतन 56,100 से लेकर 2,25,000 तक हो सकता है.

पिता चलाते थे पंक्चर की दुकान, बेटा मेहनत से बना IAS ऑफिसर, जानिए वरुण बरनवाल की कहानी

आईएएस और आईपीएस में कौन बड़ा है (who is more powerful ias or ips)

वैसे तो एक आईएएस और आईपीएस ऑफिसर का जॉब प्रोफाइल बहुत ही सर्वोच्च होता है और दोनों ही बहुत शक्तिशाली होते है. लेकिन आमतौर पर एक आईएएस अधिकारी को एक आईपीएस अधिकारी से ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है.

दरअसल एक आईएएस अधिकारी के पास कई विभागों की जिम्मेदारी होती है जबकि एक आईपीएस अधिकारी के पास केवल एक विभाग की जिम्मेदारी होती है. एक आईपीएस अधिकारी अपने क्षेत्र के आईएएस अधिकारी को रिपोर्ट करता है.

एक आईपीएस अधिकारी कभी भी आईएएस अधिकारी को सैल्यूट नहीं करता है क्यों कि आईपीएस अधिकारी एक आईएएस अधिकारी के सामने टोपी नहीं पहनता है और इसी वजह से उसको सैल्यूट नहीं करना पड़ता है.

अंग्रेजी नहीं बोल पाई तो कॉलेज के पहले ही बना मजाक, IAS ऑफिसर बन हर किसी का मुंह कर दिया बंद

UPSC क्या है ? UPSC की तैयारी कैसे करें ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.