Khan Sir Biography : खान सर कौन हैं? जानें खान सर पटना वाले के बारे में

Khan Sir wikipedia, biography, career, education, real name, classes and more

0

Khan Sir Biography In Hindi –

सोशल मीडिया पर इन दिनों खान सर (Khan Sir) का नाम काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खान सर के बारे में बता दें कि उनका पूरा नाम फैजल खान (Khan Sir Name Faizal Khan) है लेकिन वे अपने निक नेम यानि खान सर के नाम से ही जाने जाते हैं. खान सर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके पढ़ाने का अंदाज काफी खास है और इसके लिए ही वे नाम भी कमा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं खान सर ? पटना वाले खान सर कौन हैं ? जानें खान सर के बारे में विस्तार से (Khan Sir Biography) :  

खान सर एक मिडिल क्लास फैमिली से ही बिलोंग करते हैं. उनके पढ़ाने का अंदाज दूसरे टीचर्स से काफी अलग है जो उन्हें सबसे स्पेशल बना रहा है. वे अपनी क्लास में बिहारी भाषा (Khan Sir Bihari Language) का इस्तेमाल करते हैं. उनकी बिहारी लैंग्वेज भी काफी अच्छी है और उनकी पढाई को नया टच देती है.

खान सर जब किसी भी विषय को पढ़ाते हैं तो उनका स्टाइल देखने लायक होता है. वे अपनी हर बात को बेहद ही अच्छे ढंग से समझाते हैं जो कि हर किसी के एक बार में ही समझ में आ जाती है. उनके इस स्टाइल के चलते ही उन्हें लोग पसंद करते हैं तो उन्हें अब्दुल कलाम (Khan Sir Abdul Kalam) के नाम से भी पुकारते हैं.

मोटिवेशन क्या है ? खुद को मोटीवेट कैसे करें ? What is Motivation ?

खान सर पटना “Khan GS Research Center” चलाते हैं. इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. लोग उनके वीडियोज काफी तादाद में देखते हैं और उनसे काफी कुछ सीखते हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जो काफी फेमस है. इस चैनल के लाखों सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर उनके पुराने वीडियोज से लेकर नए वीडियोज तक सभी अवेलेबल रहते हैं.

आज यदि आप खान सर को शिक्षा (Khan Sir Education) की दिशा में नई क्रांति लाने वाला कहे तो कुछ गलत नहीं होगा. उनका चैनल आज काफी अधिकता में पसंद किया जाने वाला चैनल बन गया है और खान सर को लोग अच्छा टीचर कहते हैं. खान सर के एजुकेशन वीडियोज का पॉपुलर होना उनकी लैंग्वेज के कारण काफी अधिक संभव हुआ है.

वे अपनी बिहारी भाषा पर जहां अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं तो वहीं उनका समझाने का तरीका भी सबसे जुदा और बेहतर है. वे इस बिहारी भाषा के कारण काफी फेमस हो चुके हैं. बच्चों से खान सर काफी स्टाइलिश अंदाज में रूबरू होते हैं. इसलिए बच्चे भी उनसे अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं.

खान सर एक मध्यम परिवार से हैं. उनका जन्म 3 जून 1986 को हुआ था. उनके पिता सेना में कार्यरत थे जबकि खान सर की मां एक हाउस वाइफ हैं. सर का एक बड़ा भाई है जो सेना में कमांडो है. पिता और भाई देश की सेवा में हैं और ऐसे में खान सर भी चाहते थे कि वे भी देश कि सेवा करें. इसलिए खान सर ने बच्चों को पढ़ाने और देश का भविष्य उज्जवल करने का फैसला किया.

कोटा कोचिंग क्लासेज के भीष्म पितामह थे वीके बंसल

सर ने तय किया कि वे लोगों को अपना कुछ ज्ञान देंगे और देश की ऐसे ही सेवा करेंगे. खान सर फ्री में एजुकेशन देते हैं और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने NDA की एग्जाम पास की लेकिन वे भौतिक कार्यों में सेलेक्ट नहीं हो पाए.

इसके बाद उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. फिर ऐसे बच्चों को पढ़ाना शुरू किया जो मिडिल क्लास फैमिली से हैं और जिन्हें उच्च शिक्षा नहीं मिल पा रही थी. खान सर के यूट्यूब चैनल (Khan Sir Youtube Channel) का नाम “Khan GS Research Center” है जो कि पटना में हैं. इस चैनल से आज केवल पटना ही नहीं बल्कि पूरा देश पढ़ रहा है और खान सर का स्टूडेंट बन गया है.

खान सर ने एजुकेशन क्लासेज के साथ ही पटना में अनाथालय शेड की भी शुरुआत की है. यहाँ वे बच्चों की देखभाल करते हैं और साथ ही एक गौशाला भी चलाते हैं.

खान सर ने पटना में यहाँ का सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर स्थापित किया है. इसके साथ ही उन्होंने पटना का सबसे बड़ा पुस्तकालय भी बनाया है. जब उनकी कोचिंग की शुरुआत हुई थी तब यहाँ स्टूडेंट काफी कम थे लेकिन उनके तरीके और उनकी एजुकेशन को देखते हुए उनकी कोचिंग का विस्तार काफी तेजी से हुआ.

क्लास में जगह होने के कारण वे एक बार में 5 हजार लोगों को पढ़ाते हैं. जन लोगों को जगह नहीं मिलती है तो लोग वेटिंग लिस्ट में खड़े भी रहते हैं. खान सर की इनकम (Khan Sir Income) की बात करें तो यह 50 लाख से 1.6 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.