Sudhir Chaudhary Biography – जानिए कितनी है सुधीर चौधरी की सैलरी, साल 2012 में जा चुके जेल

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे देश के जाने माने पत्रकार सुधीर चौधरी की जीवनी (Sudhir Chaudhari Biography) के बारे में. हिंदी न्यूज़ चैनल Zee News के चीफ एडिटर सुधीर चौधरी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सुधीर चौधरी Zee News के कार्यक्रम डेली न्यूज एंड एनालिसिस (डीएनए) की मेजबानी करते है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हां जानेगे कि सुधीर चौधरी ने कैसे अपने करियर की शुरुआत की और किस वह देश के जाने माने टीवी एंकर बने. इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि सुधीर चौधरी की पत्नी कौन है? और सुधीर चौधरी की इनकम कितनी है?

सुधीर चौधरी का जीवन परिचय (Sudhir Chaudhari Biography in hindi)

देश के जाने माने पत्रकार सुधीर चौधरी का जन्म 7 जून 1974 को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.

सुधीर चौधरी की शिक्षा (Sudhir Chaudhari Education)

सुधीर चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में डिप्लोमा और B.A. किया है.

Rajat Sharma Biography – गरीबी से देश का सबसे बड़ा पत्रकार बनने का सफ़र, जानिए कितनी है सैलरी

सुधीर चौधरी करियर (Sudhir Choudhari Career)

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सुधीर चौधरी साल 1990 में Zee News के साथ जुड़े. सुधीर चौधरी टीवी एंकर के रूप में Zee News में काम करने लगे. Zee News में काम करने के दौरान ही सुधीर चौधरी ने 2001 के भारतीय संसद हमले और कारगिल युद्ध सहित कई प्रमुख कहानियों को कवर किया. इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ के बीच इस्लामाबाद की बैठक को कवर करने वाली टीम में भी सुधीर चौधरी शामिल थे.

इस तरह Zee News में कई साल काम करने के बाद साल 2003 में सुधीर चौधरी ने Zee News को छोड़ दिया और हिंदी समाचार चैनल सहारा समय में शामिल हो गए. सहारा समय में कुछ समय तक काम करने के बाद सुधीर चौधरी ने उसे भी छोड़ दिया और इंडिया टीवी के साथ जुड़ गए. इस तरह उन्होंने कुछ समय तक इंडिया टीवी में भी काम किया.

साल 2012 में सुधीर चौधरी वापस Zee News के साथ जुड़ गए. उसके बाद से ही सुधीर चौधरी Zee News में काम कर रहे है. सुधीर चौधरी Zee News के प्राइम टाइम न्यूज शो, डेली न्यूज एंड एनालिसिस (डीएनए) की मेजबानी करते है. सुधीर चौधरी को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा सुधीर चौधरी को दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के दोस्त के इंटरव्यू के लिए भी सम्मानित किया गया है.

अर्नब, अंजना, रविश, रजत शर्मा और चित्रा त्रिपाठी, जानिए यह कैसे बने देश के बड़े पत्रकार

सुधीर चौधरी की सैलरी (Sudhir Choudhari Salary)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुधीर चौधरी की सैलरी 25 लाख रुपए महीने है. अब बात करें तो सुधीर चौधरी की नेटवर्थ (Sudhir Choudhari net worth) की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुधीर चौधरी की नेटवर्थ लगभग 22 करोड़ रुपए है.

सुधीर चौधरी की पत्नी (Sudhir Choudhari wife)

बता दे कि सुधीर चौधरी की पत्नी का नाम नीति चौधरी है. नीति चौधरी का जन्म साल 1985 में दिल्ली में हुआ था. सुधीर चौधरी और नीति चौधरी का एक बेटा है.

जाना पड़ा था जेल

साल 2012 में कांग्रेस के सांसद नवीन जिंदल ने सुधीर चौधरी पर घोटाले का आरोप लगाया था. जिसके चलते सुधीर चौधरी को 14 दिनों के लिए जुडिशल कस्टडी में भी रखा गया था. हालांकि बाद में जिंदल ग्रुप की तरफ से इस केस को बंद करने की पेशकश हुई और ये मुकदमा बंद कर दिया गया.

Rohit Sardana Biography – जानिए कौन है रोहित सरदाना, कैसा रहा है सफ़र

Leave A Reply

Your email address will not be published.