Wriddhiman Saha Biography – क्रिकेटर नहीं F1 ड्राइवर बनना चाहते थे रिद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha Biography - Wiki, Bio, Family, Wife, cricket career, controversy, net worth

0

Wriddhiman Saha Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेटर और विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बारे में बात करेंगे. रिद्धिमान साहा ने कई अंतराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वह घरेलु क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते है. इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने आईपीएल में भी अलग-अलग टीमों की ओर से काफी क्रिकेट खेला है. रिद्धिमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं.

दोस्तों रिद्धिमान साहा कौन है? (Who is Wriddhiman Saha?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम रिद्धिमान साहा के परिवार (Wriddhiman Saha Family), रिद्धिमान साहा की शिक्षा (wriddhiman saha education), रिद्धिमान साहा के क्रिकेट करियर (wriddhiman saha cricket career), रिद्धिमान साहा के रिकार्ड्स (Wriddhiman Saha Records), रिद्धिमान साहा के विवाद (Wriddhiman Saha controversy), रिद्धिमान साहा की नेटवर्थ (Wriddhiman Saha net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है रिद्धिमान साहा का जीवन परिचय.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket…

रिद्धिमान साहा जीवनी (Wriddhiman Saha Biography)

दोस्तों रिद्धिमान साहा का जन्म 24 अक्टूबर 1984 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ था. रिद्धिमान साहा का पूरा नाम रिद्धिमान प्रशांत साहा है. रिद्धिमान साहा का जन्म एक मध्यमवर्गीय हिन्दू परिवार में हुआ था.

रिद्धिमान साहा का परिवार (Wriddhiman Saha Family)

रिद्धिमान साहा के पिता का नाम प्रशांत साहा है. रिद्धिमान साहा के पिता सिलीगुड़ी लीग में फुटबॉल और क्रिकेट दोनों खेल चुके है. रिद्धिमान साहा की माता का नाम मैत्रयी साहा है. रिद्धिमान साहा के भाई का नाम अनिर्बन साहा है. रिद्धिमान साहा की पत्नी (Wriddhiman Saha Wife) का नाम रोमी साहा है. रिद्धिमान साहा और रोमी साहा ने साल 2011 में शादी की थी. रिद्धिमान और रोमी की एक बेटी भी है, जिसका नाम अन्वी साहा है.

Ravi Bishnoi Biography – खेतों में प्रैक्टिस से टीम इंडिया तक का सफर, जानिए पूरी कहानी

रिद्धिमान साहा की शिक्षा (wriddhiman saha education)

रिद्धिमान साहा ने अपनी स्कूली शिक्षा सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल से पूरी की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने एक कॉलेज में दाखिला लिया. हालांकि फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने के बाद रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी. खास बात यह है कि रिद्धिमान साहा हमेशा से F1 ड्राइवर बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका.

रिद्धिमान साहा करियर (wriddhiman saha career)

शुरूआती दौर में रिद्धिमान साहा टेनिस बॉल के साथ एक मीडियम पेसर थे, लेकिन जब उन्होंने चमड़े की गेंदों से खेलना शुरू किया तो विकेटकीपिंग शुरू कर दी. रिद्धिमान साहा के बचपन के कोच जयंत भौमिक ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाई. इसके बाद रिद्धिमान साहा कोलकाता में शिफ्ट हो गए और क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

प्रथम श्रेणी लीग मैचों में अच्छे प्रदर्शन के चलते रिद्धिमान साहा को बंगाल राज्य की टीम में शामिल कर लिया गया. रिद्धिमान साहा ने बंगाल की अंडर-19 और अंडर-22 टीम में रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. रिद्धिमान साहा को साल 2007 में रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला. रिद्धिमान साहा ने अपनी रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई वाली हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली. इस मैच में उन्होंने मनोज तिवारी के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. इसके बाद आने वाले मैचों में रिद्धिमान साहा कोई शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा.

Jhulan Goswami : कई इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं झूलन गोस्वामी, मिल चुका है पद्मश्री

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत रिद्धिमान साहा को साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरिज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया. रिद्धिमान साहा ने 9 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. रिद्धिमान साहा ने 28 नवंबर 2010 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतराष्ट्रीय ODI मैच खेला था. इसके अलावा रिद्धिमान साहा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मैच खेल चुके हैं. रिद्धिमान साहा ने साल 2014 में हुए आईपीएल फाइनल में शतक लगाकर ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने.

रिद्धिमान साहा रिकॉर्ड (wriddhiman saha records)

रिद्धिमान साहा ने भारत की ओर से 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 1353 रन बनाए है. इसमें उन्होंने 3 शतक भी लगाए है. वहीं रिद्धिमान साहा ने भारत की ओर से 9 ODI मैचों की 5 पारी में 41 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने IPL के 133 मैचों में खेलते हुए 2110 रन बनाए हैं.

रिद्धिमान साहा विवाद (wriddhiman saha controversy)

साल 2022 में रिद्धिमान साहा के उस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें रिद्धिमान साहा ने कहा था कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास के बारे में विचार करने की सलाह दी थी.

Kapil Dev Biography : रोचक है देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का सफर

इस विवाद के कुछ दिनों बाद रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार के साथ हुई अपनी Whats App Chats को सार्वजनिक किया था. इस चैट में पत्रकार रिद्धिमान साहा को धमकी दे रहा है कि उसे इंटरव्यू ना देकर, साहा बहुत पछताएंगे. रिद्धिमान साहा के ट्वीट के बाद पूर्व क्रिकेटर सहित कई लोग उनके समर्थन में आ खड़े हुए थे.

रिद्धिमान साहा नेट वर्थ (wriddhiman saha net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार रिद्धिमान साहा की नेट वर्थ 25 करोड़ रूपए के करीब हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.