Sushmita Dev Biography : कांग्रेस में रहते हुए भी सुष्मिता देव ने किया था CAA का समर्थन

0

Sushmita Dev Biography in Hindi – 

कभी महिला कांग्रेस (Women Congress) का सबसे बड़ा चेहरा मानी जाने वाली सुष्मिता देव (Sushmita Dev) अपने कामों को लेकर अक्सर ही सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को अलविदा कहा तो कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हुआ क्योकि वे केवल राजनैतिक ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी एक बड़ा चेहरा हैं. इसके अलावा एक कांग्रेस फैमिली से भी उनके रिश्ते रहे हैं.

हालाँकि उनके कांग्रेस को अलविदा कहने की खबर एक बार पहले भी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के दौरान सुनने को मिली थीं लेकिन सुष्मिता देव ने इन बातों को अफवाह बताकर टाल दिया था. जिसके बाद अगस्त 2021 में उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी को अलविदा कह दिया.

आज हम बात करने जा रहे हैं सुष्मिता देव की बायोग्राफी, सुष्मिता देव का करियर, सुष्मिता देव की संपत्ति आदि के बारे में. तो चलिए जानते हैं सुष्मिता देव की लाइफ स्टोरी को थोडा करीब से :

Sushmita Dev Biography in Hindi, Sushmita Dev Career, Sushmita Dev Net Worth, Sushmita Dev Family etc.

सुष्मिता देव कौन हैं ? (Who is Sushmita Dev?)

असम की रहने वाली सुष्मिता देव यहाँ की राजनीती का एक बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. वे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वे कांग्रेस की पूर्व मेंबर और पूर्व लोकसभा सदस्य भी रह चुकी हैं. यहाँ सिलचर से सुष्मिता देव लोकसभा सदस्य रही हैं यही नहीं इससे पहले वे कांग्रेस पार्टी की तरफ से सिलचर से ही विधानसभा की सदस्य भी रही हैं.

सुष्मिता देव का प्रारम्भिक जीवन :

पूर्व लोकसभा सदस्य सुष्मिता देव का जन्म (Sushmita Dev DOB) 25 सितंबर 1972 को असम के सिलचर में हुआ था. उनके पिता का नाम (Sushmita Dev father Santosh Mohan Yadav) संतोष मोहन यादव है जोकि खुद भी राजनीती का अहम हिस्सा रहते हुए सात बार यहाँ से सांसद रहे. जबकि उनकी माँ का नाम बिथिका देव (Bithika Dev) है.

सुष्मिता देव के पिता भी एक दिग्गज कांग्रेसी रहे और असम का प्रभावी नेता कहा जाता था. वे अपने ही पिता के क्षेत्र यानि सिलचर में एक्टिव रहीं और यहाँ ही उन्होंने काम को आगे बढाने का फैसला किया. इस जगह को संतोष मोहन यादव का गढ़ कहा जाता था.

सुष्मिता देव लोकसभा की मेंबर बनने के पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा सदस्य के रूप में भी रही हैं. वे बराक वैली से हैं इस इलाके के प्रमुख राजनैतिक चेहरे के रूप में जानी जाती हैं.

सुष्मिता देव और राजनीती (Sushmita Dev and Politics) :

वे शुरुआत से ही कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी हुई थीं. इसके बावजूद भी जब देश में नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए को किए जाने को लेकर मुद्दा सामने आया तो उन्होंने इसका समर्थन किया. उनका यह कहना था कि बराक वैली के लोग इस कानून का साथ दे रहे हैं और इस कारण वे भी इसके समर्थन में हैं.

वे कांग्रेस पार्टी की एक ऐसी नेता के रूप में उभरी थीं जिन्होंने कांग्रेस का नो सीएए गमोसा पहनने से भी मना कर दिया था. इसे लेकर सुष्मिता देव का कहना था कि यहाँ के लोगों को बंटवारे का दर्द पता है और इस कानून से बांग्लादेशी हिंदुओं की नागरिकता सुनिश्चित होती है. साथ ही उन्होंने प्रवासी भारतीय होने की पीड़ा और इसका मतलब भी बताया था. वे कुछ संशोधन के साथ इस कानून के साथ थीं.

वकील भी हैं सुष्मिता देव (Advocate Sushmita Dev) :

सुष्मिता देव की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स किया हुआ है. इसके साथ ही वे लॉ में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं. इसके साथ ही सुष्मिता देव ने यूनाइटेड किंग्डम से बार-एट-लॉ की पढ़ाई भी की है. वे कई बार अपने प्रोफेशन के रूप में वकालत का जिक्र कर चुकी हैं.

सुष्मिता देव की कुल संपत्ति कितनी है ? (Sushmita Dev Net Worth)

साल 2014 में सुष्मिता देव ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था और इस दौरान उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का भी विवरण दिया था. इसके अनुसार उनकी कुल संपत्ति 19394976 रुपए (चल) और 67500000 रुपए (अचल) थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.