माडलिंग से लेकर अनुष्का शर्मा का फिल्म निर्माता बनाने का सफ़र

0

हिन्दी फिल्म की अभिनेत्री और फिल्म निर्माता बनने वाली अनुष्का शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहचाना बनाने से पहले उन्होंने शुरूआती दिनों में माडलिंग से अपने करियर की शुरूआत करी और उसी दौरान ही अनुष्का को यशराज बैनर की ओर से एक साथ तीन फिल्मों के लिए साइन किया गया और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई. उन्हें अभिनेत्री के तौर पर फिल्म जब तक है जान के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है इस फिल्म में इनके काम की काफी सराहना की गई.

अनुष्का शर्मा :

Traveling from modeling to Anushka Sharma to filmmaker

 

अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुआ था. उनके पिता अजय कुमार शर्मा और उनकी माता आशिमा शर्मा थी. अनुष्का की शुरूआती पढ़ाई आर्मी स्कूल से करी और इसके बाद उन्होंने माउंट कैरमल कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने माडलिंग की तरफ अपना रूख किया और फिर वे मुंबई चली गई.

मॉडलिंग और जर्नलिज्म :

Traveling from modeling to Anushka Sharma to filmmaker

अनुष्का शर्मा मुंबई जाकर मॉडलिंग और जर्नलिज्म में अपना कैरियर बनाने के लिए उन्होंने इलीट मॉडल मैनेजमेंट में दाखिला लिया और 2007 में अनुष्का शर्मा ने लेक्मे फैशन वीक में डिज़ाइनर वेन्डेल रोड्रिक के लिए शो में पहली बार रैंप वाक किया था. इसके बाद उन्होंने बहुत से ब्रांड जैसे सिल्क एंड शाइन, विस्पर, नाथेला ज्वेलरी और फियाट पालियो के लिये कैम्पेनिंग भी की थी.

फिल्म करियर :

Traveling from modeling to Anushka Sharma to filmmaker

अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्म करियर की शुरुवात 2008 में आदित्य चोपड़ा की डायरेक्ट की गई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में एक यंग लड़की का अभिनय किया था और इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई. इस फिल्म के लिए अनुष्का फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फ़ीमेल डेब्यूट के लिए नोमिनेट हुई.

हिट फिल्में दी :

Traveling from modeling to Anushka Sharma to filmmaker

उनकी दुसरी फिल्म आई बदमाश कंपनी जिसे यश राज फिल्म ने निर्मित किया.इसके बाद 2010 में अनुष्का शर्मा ने यश राज फ़िल्म्स के साथ अपनी तीन फ़िल्मों का सौदा बैंड बाजा बारात के साथ पूरा किया था जो इस फिल्म की भी अच्छी समीक्षा मिली. इसके बाद अनुष्का की कई सफल फिल्म में आई जैसे लेडिस vs रिकी बहल, जब तक है जान, मटरू की बिजली का मंदोला, पीके आदि फिल्मों में अनुष्का ने अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है और जब तक है जान के लिए उन्हें बेस्ट सपोटिंग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चूका है.

9 साल के बॉलीवुड करियर में :

Traveling from modeling to Anushka Sharma to filmmaker

9 साल के बॉलीवुड करियर में अनुष्का ने कई हिट फिल्में दी तथा अपने अभिनय और खुबसूरती से सबको अपना दीवाना बनाया. 2017 में आई अपने होम प्रोडक्शन फ़िल्म फिलौरी में पंजाबी स्टार दिलजीत दोशांज के साथ काम किया. इसमे अनुष्का में एक भूत का किरदार निभाया.

ब्रेकअप :

Traveling from modeling to Anushka Sharma to filmmaker

बॉलीवुड में आने के बाद अनुष्का शर्मा का नाम सबसे पहले को-स्टार रणबीर सिंह के साथ जोड़ा गया, परंतु यह रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चल पाया और जल्द ही इनके ब्रेकअप हो गया. इसके बाद अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली एक विज्ञापन में साथ मे नजर आये और विज्ञापन के दौरान इनकी नज़दीकिया बढ़ती चली गयी.इसके बाद कई जगह अनुष्का और विराट को साथ में देखा गया.

विराट अनुष्का की शादी : 

Traveling from modeling to Anushka Sharma to filmmaker

कई बार अनुष्का विराट के मैच के दौरान उन्हे और टीम को सपोर्ट करने फील्ड पर पहुंच जाती है. अनुष्का विराट का रोमांस और प्यार परवान चढ़ रहा है काफी उतार चढ़ाव के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी करी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.