इंडिया में कैमरा की मदद से कार एक्सीडेंट्स कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं चेतना नायडू, जानिए क्या है सैफ कैम?

0

What is SafeCam ? Who is Chetna Naidu ? Read in Hindi –

हेलो दोस्तों ! क्या अपने कभी यह सुना है कि कैमरा की वजह से एक्सीडेंट को कंट्रोल (accidents control by SafeCam) किया जा सकता है? यदि नहीं तो आपको पुणे की सैफ कैम (SafeCam) कंपनी के बारे में जानना चाहिए. दरअसल पुणे बेस्ड सैफ कैम कम्पनी के द्वारा सड़क हादसों को कंट्रोल करने के लिए कारों में कैमरा इनस्टॉल किया जाता है और इससे काफी हद तक हादसों के कंट्रोल में मदद भी मिलती है. देश के कई हिस्सों में इस सर्विस को अच्छा पाते हुए शुरू किया गया है और इसकी रिपोर्ट्स भी काफी अच्छी आ रही है.

हम यह देखते हैं कि आए दिन लोगों की कारें सड़कों पर हादसे (road accidents) का शिकार हो जाती हैं. जिसका कारण कभी सड़कों पर होने वाले गड्ढे होते हैं तो कभी ख़राब ड्राइविंग के कारण भी एक्सीडेंट हो जाते हैं. यही नहीं देखने को यह भी मिलता है कि कार की स्पीड अधिक होती है और यदि सड़क पर अचानक गड्ढा आ जाता है तो कार का बैलेंस बिगड़ जाता है तो भी कार्स हादसे का शिकार हो जाती है.

इन हादसों में कभी-कभार ड्राइविंग को हलकी तो अभी गंभीर चोटें भी आ जाती है और कार को भी नुकसान होता है. यह नहीं कुछ हादसों में कार ड्राईवर की जान भी चली जाती है. इन हादसों से कार्स और ड्राइवर्स को बचाने के लिए सैफ कैम कार्स में एक कैमरा इनस्टॉल करता है जोकि हादसों को रोकने में काफी मदद करता है. तो चलिए जानते हैं सैफ कैम क्या है ? सैफ कैम कैसे काम करता है ? आदि.

what is SafeCam? how SafeCam works? how to install SafeCam? etc. 

सफलता की कहानी: आर्थिक तंगी के कारण चीनू कला ने छोड़ा था अपना घर, आज करोड़ों की हैं मालकिन

क्या है सैफ कैम ? (What is SafeCam?)

सैफ कैम पुणे का एक स्टार्टअप है जिसे 3 साल पहले एक इंडियन ओवरसीज कपल के द्वारा शुरू किया गया था. इसकी मालिक चेतना नायडू और उनके पति वनिश हैं. चेहता ने इस काम को इंडिया में कार एक्सीडेंट्स की रोकथाम के लिए शुरू किया था जोकि आज एक बड़ा वेंचर बना गया है. आज देश के कई राज्यों में वे सर्विसेज दे रहे हैं और हादसों को कम करने में मदद कर रहे हैं.

सैफ कैम की कहानी (Chetna Naidu and SafeCam Story) :

चेतना के पेरेंट्स देश के गुजरात के रहने वाले थे लेकिन वे कुछ समय के बाद साउथ अफ्रीका जाकर रहने लगे. चेतना का पालन-पोषण भी इस कारण वहीँ हुआ है. चेतना ने साउथ अफ्रीका से ही CA किया है और इसके बाद काफी टाइम तक यहाँ जॉब भी किया. लेकिन साल 2017 में उनका इंडिया आना हुआ और इस दौरान ही उन्होंने यहाँ की सड़कों की हालत भी देखी.

सड़कों की हालत (road conditions in India) इतनी ख़राब थी कि एक बार तो वे खुद भी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई. जिसके बाद चेतना ने अपने पति वनिश के साथ मिलकर इंडिया में कार एक्सीडेंट को कैसे कम किया जाए इसे लेकर रिसर्च करना शुरू कर दिया. रिसर्च करने पर उन्हें इस बात का पता चला कि कुछ स्पेशल कैमरा की मदद से कई देशों में कार एक्सीडेंट्स को कंट्रोल किया जाता है. इन कैमरा को डैश कैमरा कहा जाता है.

चेतना ने भी यूके से एक डैश कैमरा (Dash Camera) ख़रीदा और इंडिया लाकर अपनी ही कार में उसे इनस्टॉल कर लिया. जब उन्होंने इस कैमरा को लगाया तो उनके आसपास के लोगों ने इसका समर्थन किया और इसे पसंद भी किया. इसे कुछ महीनों के लिए ट्रायल मोड पर लगाया गया और उन्होंने यह पाया कि यह देश के लिए एक्सीडेंट्स कम करने की दिशा में एक अच्छा कदम साबित हो सकता है.

देश की नंबर 1 आईटी कंपनी टाटा समूह के चेयरमैन,जानें इनकी सफलता की कहानी

जब हर तरफ से इसका रिस्पोंस अच्छा मिलना शुरू हुआ तो उन्होंने इसकी मार्केटिंग (SafeCam marketing) पर ध्यान देना शुरू कर दिया. इसकी माउथ पब्लिसिटी करना शुरू हुआ और देखते ही देखते वे सोशल मीडिया पर भी अपने इस प्रोडक्ट को प्रोमोट करने लगीं. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस को भी कुछ कैमरा दिए जिनसे ट्रैफिक नियम (traffic rules) तोड़ने वालों को पहचाना जा सके. धीरे-धीरे उनका यह काम बढ़ने लगा और उन्हें अलग-अलग जगहों से भी डिमांड आने लगीं.

आज उनका यह सैफ कैम काफी फेमस हो चुका है और देश के कई राज्यों में इसे लेकर जागरूकता भी बढती जा रही है. देश के कई ऐसे राज्य हैं जहाँ से उनके कस्टमर्स बढ़ रहे हैं और उनके इस आईडिया को पसंद कर रहे हैं और अपनी कार में कैमरा इनस्टॉल करवा रहे हैं.

सैफ कैम कैसे काम करता है ? (how SafeCam works?)

सैफ कैम में दो तरह के कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है. एक है ड्राइवर स्टेट मॉनिटर (DSM) जबकि दूसरा कैमरा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) है.

DSM के द्वारा ड्राईवर के हर मूवमेंट पर नजर रखी जाती है और यह ध्यान रखा जाता है कि ड्राईवर कार को कैसे ड्राइव कर रहा है. जब कभी डाइवर कार को तेजी से चलता है या फिर सो रहा है या फिर उसका ध्यान कहीं और होता है तो यह ड्राईवर को वार्निंग देता है ताकि ड्राईवर सचेत हो जाए और कोई भी हादसा होने से बच जाए.

सैफ कैम एक तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी (artificial intelligence technology) बेस्ड होता है. जोकि ड्राईवर की हर एक्टिविटी को मोनिटर करता है.

लोगो को जिंदगी जीने के लिए इंस्पायर करने वाले संदीप महेश्वरी की सफलता की कहानी

वहीँ बात करें ADAS की तो यह कार ड्राईवर पर पूरी तरह से नजर रखता है और उसकी हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी पर नजर रखता है. यही नहीं यह एक एडवांस कैमरा है जो नेक्स्ट लेवल पर भी काम करता है. मतलब यह ड्राईवर को इस बारे में भी सचेत कर देता है कि कहाँ पर सड़क ख़राब है या कहाँ पर कार टकरा सकती है. यह साथ ही वस्तु से कार की दुरी को भी मेजर करता है.

कैसे होता है सैफ कैम इनस्टॉल ? (how to install Safecam?)

सैफ कैम को काफी आसानी से कार में इनस्टॉल किया जा सकता है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से उपलब्ध है. सैफ कैम आर्डर करने पर कैमरा के साथ ही आपके एक यूजर गाइड भी मिलता है जिसे पढ़कर लोग इसे आसानी से खुद ही इनस्टॉल कर सकते हैं. यदि इसके बाद भी किसी को इसे इनस्टॉल करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो वह मैकेनिक को कॉल करके वहां बुला सकते हैं.

सैफ कैम के कैमरा की कीमत कितनी है ? safecam or dash cam price ?

इस बारे में चेतना नायडू कहती हैं कि उनके सैफ कैम प्रोडक्ट्स की कीमत 7,999 से लेकर 49,999 रुपए तक है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.