जानिए कौन है भावना कांत, होगी परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

0

देश की पहली तीन महिला फाइटर पायलट में से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत इस बार गणतंत्र दिवस परेड में इतिहास रचने जा रही है। भावना राजपथ पर होने वाली परेड में इंडियन एयरफोर्स की झांकी का हिस्सा बनने जा रही है। इसी के साथ भावना गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट होगी। बता दे कि इंडियन एयरफोर्स की झांकी में स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर रुद्र, रोहिणी राडार और ब्रह्मोस का प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने भी भावना को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, ‘सशक्त महिलाओं के नेतृत्व वाले नए भारत की किरण।’

देश की पहली तीन महिला फाइटर पायलट

बता दे कि 28 वर्षीय भावना कांत इंडियन एयरफोर्स की पहली तीन महिला पायलट में से एक है। साल 2016 में भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह फाइटर पायलट बनाई जाने वाली पहली तीन महिलाएं थी।

भावना कांत कौन है

भावना कांत मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता इंजिनियर होने के बाद मथुरा आ गए थे। भावना का बचपन मथुरा में ही बीता है। भावना ने बरौनी रिफायनरी डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। भावना ने साल 2017 में बेंगलुरु में बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक की पढ़ाई की है। भावना अपने गाँव की पहली महिला है जो सुरक्षा के क्षेत्र में गई है। वह अपने क्षेत्र के बच्चों के लिए आदर्श व्यक्तिव है।

मेरे लिए सम्मान की बात

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने को लेकर भावना कांत ने कहा कि मैं बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस परेड देखती आ रही हूं और अब परेड का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं फ़िलहाल मिग- 21 बाइसन को उड़ाती हूँ और आगे सभी तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाना चाहती हूं।

नारी शक्ति पुरस्कार

गौरतलब है कि साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भावना कांत को को नारी शक्ति पुरस्कार सम्मानित किया था। सम्मान पाने के बाद भावना कांत ने कहा था कि यह सम्मान मेरी मेहनत का नतीजा है। इससे उन सभी महिलाओं को भी हौसला मिलता है, जो भविष्य में कुछ बनने का सपना देखती हैं।

बेटी पर गर्व है

भावना कांत की इस कामयाबी पर उनके पिता तेज नारायण को गर्व है। तेज नारायण का कहना है कि सभी को अपनी बेटियों का सपोर्ट करना चाहिए। मैंने भावना को हमेशा कहा कि वह जो करना चाहती है करे। मैंने कभी उसे अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.