कौन हैं प्रियंका राधाकृष्णन? कैसे बनीं प्रियंका न्यूजीलैंड की पहली भारतीय मूल की मंत्री ?

0

हेलो दोस्तों ! आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी महिला के बारे में जिन्होंने न्यूज़ीलैंड में भारत देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन के बारे में. जिन्हें न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के द्वारा अपने देश में मंत्री का पद दिया है. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति न्यूज़ीलैंड में मंत्री पद पर कायम हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका राधाकृष्णन कौन हैं? या प्रियंका राधाकृष्णन कहाँ से हैं? और प्रियंका राधाकृष्णन इस पद तक कैसे पहुँचीं? नहीं! तो चलिए बताते हैं आपको:

कौन हैं प्रियंका राधाकृष्णन? (Who is Priyanca Radhakrishnan?) 

प्रियंका राधाकृष्णन का जन्म भारत देश के चेन्नई में हुआ था. हालाँकि साथ ही यह भी बता दें कि उनकी फैमिली मूलरूप से केरल के परावूर से बिलोंग करता है. प्रियंका की शुरूआती पढ़ाई सिंगापूर से हुई लेकिन इसके आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वे न्यूज़ीलैंड चली गईं.

प्रियंका राधाकृष्णन कैसे बनीं आम से खास ?

प्रियंका ने न्यूज़ीलैंड में रहते हुए अपनी आवाज़ को बुलंद किया और ऐसे लोगों की आवाज़ बनकर उभरीं जिनके लिए इन्साफ पाना काफी कठिन काम बन चुका था. प्रियंका ने खासकर ऐसे मुद्दों के लिए अपना हाथ बढ़ाया जो शोषणग्रस्त प्रवासी मज़दूरों के अधिकार से जुड़े होते थे या फिर ऐसी महिलाओं का साथ दिया जो घरेलू हिंसा में प्रताड़ित होती या फिर किसी शोषण से ग्रस्त होती.

इसके बाद शुरू हुआ प्रियंका का राजनीती का सफ़र सितंबर 2017 में शुरू हुआ जब प्रियंका लेबर पार्टी से पहली बार सांसद चुनी गईं. इसके बाद उनके कामों को देखते हुए उन्हें साल 2019 में एथनिक कम्युनिटी मंत्री की संसदीय निजी सचिव का पद सौंपा गया.

प्रियंका का अच्छा काम इसी तरह आगे बढ़ता रहा और इसे देखते हुए ही वे अब मंत्री पद तक पहुँच चुकी हैं. प्रियंका राधाकृष्णन को विविधता, समावेशी और नस्लीय समुदाय के विभाग का मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही प्रियंका के पास कुछ और सेगमेंट सामाजिक विकास और रोज़गार भी शामिल हैं.

प्रियंका राधाकृष्णन को मिली बधाइयाँ :

एक इंग्लिश पेपर द हिन्दू ने अपने पेपर में प्रियंका के लेख भी प्रकाशित किया. उन्होंने लिखा कि 41 साल की प्रियंका न्यूज़ीलैंड में सत्ताधारी लेबर पार्टी की नेता हैं. प्रियंका राधाकृष्णन ने मंत्री पद हासिल करने के बाद यह कहा कि- ‘आज बेहद ख़ास दिन है. अपनी सरकार में मंत्री बनने के बाद एक साथ कई चीज़ें दिमाग़ में आ रही हैं.’

इसके अलावा न्यूज़ीलैंड हेरल्ड पेपर में भी उनके बारे में लेख प्रकाशित किया गया, जिसमें यह लिखा गया कि प्रियंका भारतीय मूल की पहली किवी मंत्री हैं. और वे अपने हस्बैंड के साथ ऑकलैंड में निवास करती हैं.

यहाँ कि प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने भाषण में प्रियंका की तारीफ़ करते हुए कहा कि, ‘मंत्रिमंडल में नई प्रतिभा को शामिल करते हुए मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. जो मंत्रालय उन्हें दिया गया है उसे लेकर उन्होंने भरपूर काम किया है.’

इन सब के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी प्रियंका राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि, केरल के लिए यह गौरव का पल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.