देश की सबसे अमीर महिला हैं Savitri Jindal, जानें उनके बारे में

Savitri Jindal wikipedia, biography, age, business, family, net worth and more

0

Savitri Jindal Biography in hindi –

हमारे देश में कई ऐसी रईस लोगों के नाम सुने हैं जिनकी कमाई और संपत्ति जानकर हर हैरान रह जाते हैं. लेकिन इन सब में एक बात यह कॉमन है कि ऐसी लिस्ट में पुरुषों के नाम ही अधिक रहते हैं. मगर इन रईसों में एक नाम ऐसा है जिसने अपनी पहचान सबके बीच बहुत मजबूत बनाई है. यह नाम है सावित्री जिंदल. सावित्री जिंदल अमीरी के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं. और यही वजह है कि वे देश की सबसे अमीर महिला हैं.

सावित्री जिंदल एक बुसिनेसवुमन हैं और अपने बिज़नेस के दम पर आगे बढती जा रही हैं. साल 2021 में फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट (Forbes India Rich list 2021) में उनका नाम 7वें स्थान पर है. और वे महिलाओं के मामले में पहले स्थान पर हैं. सावित्री जिंदल की नेट वर्थ 1.34 लाख करोड़ रुपए (Savitri Jindal Net Worth) बताई गई है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको सावित्री जिंदल कौन हैं से लेकर सावित्री जिंदल की बायोग्राफी, सावित्री जिंदल का बिज़नेस, सावित्री जिंदल की कमाई और सावित्री जिंदल के बारे में कई खास बातें बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते है सावित्री जिंदल के बारे में विस्तार से :

Rakesh Jhunjhunwala Biography : शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला

कौन हैं सावित्री जिंदल ? Who is Savitri Jindal ?

सावित्री जिंदल एक महिला उद्धमी हैं और ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन (OP Jindal Group) हैं. जिंदल समूह का बिज़नस काफी फैला हुआ है और यह देश की दिग्गज स्टील कंपनी के रूप में काबिज है. जिंदल समूह कई सेक्टर्स में एक्टिव हैं और इनमें स्टील से लेकर पॉवर, सीमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि सेक्टर आते हैं. सावित्री जिंदल के पति ओमप्रकाश जिंदल ने ओपी जिंदल ग्रुप की स्थापना की थी.

सावित्री जिंदल की बायोग्राफी : Savitri Jindal Biography :

1. बिज़नसवुमन सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 को हुआ था. असम के तिनसुकिया में जन्मी सावित्री जिंदल की उम्र 71 साल है. सावित्री जिंदल एक व्यवसायी होने के साथ ही ओपी जिंदल समूह की अध्यक्ष एमेरिटस के पद पर भी हैं. और इसी के साथ वे महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा की अध्यक्ष के पद पर भी काबिज हैं.

2. सावित्री जिंदल की शादी साल 1970 के दौरान ओम प्रकाश जिंदल से हुई है. ओपी जिंदल के द्वारा ही जिंदल ग्रुप की शुरुआत की गई थी. वे हरियाणा विधानसभा के सदस्य भी रहे थे. लेकिन साल 2005 में ओपी जिंदल का निधन एक हेलीकाप्टर एक्सिडेंट में हो गया, जिसके बार सावित्री जिंदल जिंदल समूह की अध्यक्ष बनीं.

3. साल 2014 में सावित्री जिंदल ने हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सावित्री जिंदल इंडियन नेशनल कांग्रेस की सदस्य हैं.

4. साल 2009 के दौरान सावित्री का चयन अपने निर्वाचन क्षेत्र से हुआ और इसके बाद उन्हें 29 अक्टूबर 2013 को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला. उन्होंने अपने कार्यकाल में राजस्व और आपदा प्रबंधन, चकबंदी, पुनर्वास और आवास राज्य मंत्री आदि के रूप में काम भी किया. लेकिन साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वे कमल गुप्ता से हार गई थीं.

Mukesh Ambani Biography-एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कहानी

5. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा सावित्री जिंदल को साल 2008 के दौरान आचार्य तुलसी कर्तृत्व पुरस्कार दिया गया था.

6. सावित्री जिंदल ने जब से जिंदल ग्रुप को संभाला है तब से यह देखने को मिला है कि कंपनी का विकास बहुत ही तेजी से हुआ है. ओपी जिंदल ग्रुप सावित्री जिंदल की मेहनत के दम पर आज इस्पात, बिजली, खनन, तेल, गैस आदि का प्रमुख समूह बनकर सामने आया है.

7. इंडियन बिज़नसवुमन सावित्री जिंदल के परिवार (Savitri Jindal Family) के बारे में बात करें तो उनके चार बेटे हैं. जिनके नाम पृथ्वीराज जिंदल, सज्जन जिंदल, रतन जिंदल और नवीन जिंदल हैं. इनमें पृथ्वीराज फ़िलहाल Jindal SAW Ltd को सँभालते हैं तो वहीं सज्जन JSW ग्रुप के चेयरमैन-मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं और रतन Jindal Stainless Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर और नवीन Jindal Steel & Power Ltd के चैयरमेन के पद पर हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.