ऐश्वर्या श्रीधर – 11 साल की उम्र में शुरू की फोटोग्राफी, 23 साल में बनी ‘वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’

0

नवी मुंबई में रहने वाली वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऐश्वर्या श्रीधर फोटोग्राफर के अलावा वाइल्डलाइफ प्रजेंटेटर और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर भी हैं। 13 अक्टूबर 2020 को ऐश्वर्या श्रीधर को ‘वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। ऐश्वर्या श्रीधर यह अवार्ड पाने वाली पहली फीमेल इंडियन फोटोग्राफर हैं। ऐश्वर्या श्रीधर को जिस फोटो के लिए यह सम्मान मिला है, उस फोटो में जंगल में हजारों जुगनुओं से रोशन एक पेड़ दिखाई दे रहा है।

1. साल 2019 में ली थी फोटो

बता दे कि दुनिया भर के 80 से अधिक देशों से आई लगभग पांच हजार फोटो में ऐश्वर्या श्रीधर को पहला स्थान दिलाने वाली यह फोटो उन्होंने साल 2019 में ली थी। इस खूबसूरत फोटो को लेने के लिए ऐश्वर्या श्रीधर ने दो घंटे के इंतजार के बाद 24 सेकंड में 27 फोटो ली और सभी फोटो को एक सॉफ्टवेर की मदद से जोड़कर यह बेहद खूबसूरत तस्वीर बनाई। ऐश्वर्या श्रीधर ने यह तस्वीर जून 2019 में भंडारदरा में ट्रेकिंग के दौरान ली थी।

2. इंटरनेशनल कैमरा फेयर अवॉर्ड

‘वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से पहले ऐश्वर्या श्रीधर को सेंक्चुरी एशिया यंग नेचरलिस्ट अवॉर्ड और इंटरनेशनल कैमरा फेयर अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। वह यह सम्मान हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की महिला है।

3. बचपन से था वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या श्रीधर ने बताया है कि उन्हें बचपन से ही वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक था। ऐश्वर्या ने महज 11 साल की उम्र से ही फोटोग्राफी शुरू कर दी थी। उनके पिताजी ने उन्हें बर्थडे पर एक कैमरा गिफ्ट किया था, जिससे वह छोटी-छोटी चीजों की फोटोग्राफी करने लगी। धीरे-धीरे उनका रुझान इसकी तरफ बढ़ता चला गया और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बन गई।

4. सांप से लगता है डर

ऐश्वर्या के अनुसार जंगल में फोटोग्राफी उन्हें किसी जानवर से डर नहीं लगता है। हां लेकिन जंगलों में पत्तों के नीचे छिपे हुए साँपों से जरूर उन्हें थोड़ा डर लगता है। मैं अपने काम से बहुत प्यार करती हूँ। साथ ही उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को संदेश दिया कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए। अगर आपको वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है तो आप पहले किसी कॉलेज, इंस्टीट्यूट से फोटोग्राफी सीखिए।

5. फोटोग्राफी के दौरान रहे सावधान

ऐश्वर्या ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि फोटोग्राफी के दौरान आपको बहुत सावधानी रखने की जरुरत है। एक बार मैं फोटोग्राफी के दौरान इतना खो गई कि मुझे पता ही नहीं चला कि मैं कब दलदल में फंस गई। इसलिए आपको हर समय सावधान रहना जरुरी है।

6. ऐश्वर्या के रोल मॉडल

ऐश्वर्या ने बताया है कि राधिका रामासामी, लतिका नाथ, अश्विका कपूर और कल्याण वर्मा को वह अपना रोल मॉडल मानती है। वहीं अपने प्रोजेक्ट को लेकर ऐश्वर्या ने बताया कि वह इन दिनों बंदरों पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रही है। ऐश्वर्या का कहना है कि वह वाइल्ड लाइफ टीवी प्रजेंटेटर बनना चाहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.