ONGC के लिए घर बैठे कोई भी कर सकता है यह काम और जीत सकता है 10 लाख का इनाम

0

मोदी सरकार वैसे तो अपनी स्कीम और योजनाओं से सभी लोगो को काफी आकर्षित करते है लेकिन इस बार मोदी सरकार ने युवाओ के लिए इन योजनाओं से जुड़ कर एक बहुत ही अच्छी कमाई करने का मौका प्रदान किया है इस के अलावा सरकार देश में युवाओं को एंटरप्रेन्योरशिप की ओर ध्यान बढाने के लिए भी काम कर रही है और जिस युवा योजना की बात हम कर रहे उसमे सरकार ने युवाओं को कम से कम 18 लाख रूपए की बड़ी राशि जीतने का मौका दिया है।

जी हाँ यदि आप भी इस योजना के द्वारा सरकार की इन शर्तो पर पूर्ण रूप से फिट बैठते है तो इस राशि के हकदार आप भी बन सकते है लेकिन 18 लाख रूपए इस इनामी राशि में पहला इनाम 10 लाख रूपए दूसरा 5 लाख और तीसरा 3 लाख रूपए का है तो आइये जानते है कैसे बन सकते है आप इतनी बढ़ी राशि के हक़ दार।

प्रोजेक्ट का डिज़ाइन :-

इतनी बढ़ी राशि का इनाम जीतने के लिए सरकार की तरफ से मांगे गए आइडिया पर काम करना है यानि की डिज़ाइन बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा अब आप यही सोच रहे होगे की किस तरह का डिज़ाइन जिसके बारे में हम आप लोगो को नीचें डिटेल्स में बताएंगे।

इस प्रकार करना है डिज़ाइन :-

ONGC के द्वारा 2016 में करीब 100 करोड़ रूपए का स्टार्टअप फंड तैयार किया गया था जिसके तहत कंपनी एनर्जी सेक्टर में युवाओ से मिलने वाले नए-नए आइडिया को प्रोमट कर रही है जिसमे कपनी ने सोलर चूल्हा डिज़ाइन करने वाले बेहतरीन प्रतिभागी को यह ईनाम देने का ऐलान किया है।

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट :-

अगर आप भी ONGC की इस योजना में अपना योगदान देना चाहते है तो उसके लिए आपके पास में 1 दिसंबर 2017 तक का अंतिम समय है इस योजना के तहत प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले कर्मचारी या उनके रिश्तेदार और एक्सपर्ट पैनल से जुड़े लोग इस में भाग नहीं ले सकते है।

ध्यान रखने योग्य बात :-

ONGC ने सोलर चूल्हे का डिज़ाइन तैयार करते टाइम में 7 बातों का ख़ास ध्यान रखने के लिए कहा है जो भी प्रतिभागी अपने डिज़ाइन में इन 7 बातों का ख़ास ध्यान रखेगा उनके लिए इस इनाम की धनराशि जीतने की संभवना बढ़ जाएगीं।

अधिक संभावनाएं :-

पुरे देश में कम से कम 125 करोड़ की जनसंख्या के बीच में सोलर गैस चूल्हे को बेहत पंसद किया जाता है इस लिए यदि आपका आइडिया सरकार को पंसद आ जाता है तो आपके लिए 10 लाख का पहला इनाम जीतने के साथ-साथ आपको चूल्हे के निर्माण में भी अधिक संभावना बढ़ जाएगी।

ONGC की मांग :-

चूल्हे की डिज़ाइन के लिए ONGC ने अपने कुछ मानक तय कर के रखे है जिसमे उनका कहना है की चूल्हा ऐसा होना चाहिए जो कम से कम 24 घंटे काम कर सके इस का मतलब यह है की एक नार्मल चूल्हे की तरह हम ऐसे दिन-रात चला सके और इसमें उत्पादन की लागत अधिक न हो और इस चूल्हे में खाना बनाने से सबंधित सभी काम किए जा सके इसके साथ ही चूल्हा ऐसी धातु से बना हो जिसे बाद में डिस्पोज कर सके।

एक्सपर्ट पैनल करेगा इस पर विचार :-

आप जब वेबसाइट पर फॉर्म A जमा कर देगे तो इन फॉर्म को शॉर्टलिस्ट किया जाएंगा जिसके बाद कंपनी की तरफ से बनाया गया एक्सपर्ट पैनल आपके आइडिया पर विचार करेगा पैनल के द्वारा जिस भी आइडिया को पंसद किया जाएंगा उनको अप्रेल के आखिर तक पैनल के समुख अपने आइडिया को डिमॉस्ट्रेलट करना होगा।

इस प्रकार ले प्रतियोगिता में भाग :-

अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो इस https://startup.ongc.co.in वेबसाइट पर जाकर डिज़ाइन को ऑनलाइन जमा कर सकते है जिसकी लास्ट डेट 1 दिसंबर 2017 है यदि इस डेट तक आप इस में भाग लेते है तो उसके लिए आपको A फॉर्म भरना होगा और अपने आइडिया की पूरी जानकारी देन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.