कपूर परिवार की इस बहू ने पहले प्यार के लिये छोड़ा अपना करियर, फिर बेटियों के करियर के लिेए छो़ड़ा पति को

0

आज 11 महीने के तैमूर अली खान की नानी बबीता कपूर का जन्मदिन हैं. बॉलीवुड को कपूर खानदार से दो फीमेल सुपरस्टार मिलीं. करिश्मा कपूर और करीना कपूर. करीना-करिश्मा से पहले कपूर खानदान की किसी भी लड़की ने फिल्मों में काम नहीं किया था. फिल्मों में आने के बाद दोनों बहनों ने खूब नाम कमाया. आज उनकी माता बबिता कपूर का 70वां जन्मदिन है. बबीता ने अपनी बेटियों को पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बबीता के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपूर फैमिली ने एक-साथ डिनर किया. इस दौरान करीना कपूर खान पति सैफ के साथ नजर आईं. जानिए बबीता कपूर के बारे में अनसुने किस्से…

व्यक्तिगत जीवन

20 अप्रैल 1948 को एक सिंधी परिवार में जन्मीं बबीता का परिवार मूलत: पाकिस्तान से था. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त उनका परिवार भारत आ गया. आपको बता दें कि बबीता मशहूर एक्ट्रेस साधना की रिश्ते में कजिन हैं. बबीता ने अपने फिल्मी करियर में केवल 19 फिल्में की हैं. उन्होंने 1966 में आई फिल्म ‘दस लाख’ से डेब्यू किया हालांकि उनकी पहली बड़ी फिल्म ‘राज’ रही. इस फिल्म में उनके अपोजिट राजेश खन्ना थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद जितेंद्र के साथ आई उनकी फिल्म ‘फर्ज’ सुपरहिट साबित हुई. जैसे ही बबीता को दुनिया जानने लगी और जब उनकी मेहनत का असर दिखने लगा तभी उन्हें प्यार हो गया और प्यार ने जैसे फुल स्टॉप लगा दिया उनके फ़िल्मी करियर पर. माना जाता है उन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर के चरम पर फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था, वजह थी रणधीर कपूर से शादी!

रणधीर कपूर और बबीता का रिश्ता

1971 में रणधीर कपूर और बबीता की मुलाकात फिल्म ‘कल आज और कल’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. रणधीर फिल्म की अभिनेत्री बबीता को अपना दिल दे बैठे और उनसे ही शादी करने की ठान ली. कहा जाता है कि बबीता से शादी करने के लिए रणधीर ने अपने परिवार से काफी लड़ाई लड़ी थी. ये वो दौर था जब कपूर खानदान में किसी ने भी एक्ट्रैस से शादी नहीं की थी, लेकिन रणधीर ने अपनी जिद के आगे इस परंपरा को बदल दिया. रणधीर कपूर से शादी करने से पहले बबीता इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी थीं, लेकिन शादी के लिए उन्हें फ़िल्मी पर्दे से दूर होना पड़ा. कपूर खानदान की परंपरा के अनुसार उनके परिवार की बहू या बेटी फ़िल्मों में काम नहीं करती.

बबीता-रणधीर ने नहीं लिया तलाक

हालांकि रणधीर कपूर और बबीता का रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं सका. रणधीर का करियर पटरी से उतरते ही बबीता और रणधीर के शादीशुदा रिश्ते में भी खटास आने लगी थी. 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ.

बेटी के करियर के कारण पति को छोड़ दिया

बबीता ने तो अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था, लेकिन वो अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं. इस बात के लिए रणधीर कपूर तैयार नहीं थे लेकिन बबीता ने फैसला कर लिया था. करिश्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा तो रणधीर और बबीता का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया. 1988 में बबीता अपनी दोनों बेटियों के साथ रणधीर को छोड़कर चली गईं और दोनों बेटियों का करियर बनाने में लग गईं. साल 2007 में दोनों फिर एक हुए. बेटियों का करियर बनाने की वजह से बबीता को 19 साल तक रणधीर से अलग रहना पड़ा.

परिवार को देती हैं अहमियत

रणधीर कपूर और बबीता भले ही आज अलग-अलग रहते हों, लेकिन दोनों अपनी बेटियों और परिवार के साथ हमेशा नजर आते हैं. जब भी कपूर परिवार में कोई पार्टी या सेलिब्रेशन का मौका होता है, दोनों उसमें शामिल होते हैं. अपने छोटे-से करियर में बबीता ने ‘हसीना मान जाएगी’, ‘फर्ज’ और ‘किस्मत’, ‘राज’ ‘कल, आज और कल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं. हालांकि, बबीता का फ़िल्मी करियर बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं रहा और उन्होंने अपने छोटे से करियर में सिर्फ 19 फ़िल्में ही की हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.