इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 650 शाखाओं से ग्राहकों को मिलेगी अब कई सुविधाएं

0

भारतीय डाक पेमेंट बैंक भारत सरकार की एक कंपनी है जहाँ पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय डाक को पेमेंट बैंक का व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस दे दिया यह भारत का दूसरा पेमेंट बैंक होगा और इस लिए देश में पोस्ट पेमेंट बैंक के करीब 650 शाखाएं 2018 अप्रैल तक सभी शाखाएं लॉन्च हो जाएगी और इसकी डिटेल्स दूरसंचार के मंत्री मनोज सिन्हा ने दी इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एंव झारखंड की राजधानी रांची में आइपीपीबी की दो शाखाएं 30 जनवरी 2017 को एक पायलट प्रोजेक्ट के द्वारा शुरू कर दी गई लेकिन इस के बाद से देश में कोई भी पोस्ट पेंमेट बैंक की शाखाएं नहीं खोली गई परन्तु खबरों के अनुसार अब देश में यह 650 शाखाएं लॉन्च हो जाएंगी।

विशिष्ट सेवाएं :-

यह पोस्ट बैंक एक व्यक्ति या एक व्यवसाय इकाई से केवल एक लाख रूपए तक की राशि ही जमा और स्वीकार कर सकता है और इस में कोई भी व्यक्ति या व्यवसायिक अपना अकाउंट इस में खुलवा सकता है इस पोस्ट पेंमेट बैंक में बाकी नॉर्मल बैंकों से संचालक थोडा अलग हो सकता है इस में सिर्फ जमा तथा विदेशो से भेजी जाने वाली विदेशी मुद्रा को ही स्वीकार किया जा सकता है बैंक छोटी राशि को जमा करेगा और उसे ट्रांसफर भी करेगा इसके अलावा बैंक इंटरनेट सेवाएं और कुछ विशेष प्रकार की सेवाएं भी आपको प्रदान करेगा।

बैंक की ब्याज रेट :-

इंडिया पोस्ट पेंमेट बैंक की ब्याज दर भी कुछ अलग ही होगी बैंक में 25 हजार रूपए तक की जमा राशि पर 4.5% से ब्याज की दर चुकाता है जब की 25 हजार से 50 हजार रूपए की राशि पर ब्याज की दर 5% और 50 हजार से एक लाख रूपए की जमा पर 5.5% है।

देश का सबसे बड़ा बैकिंग नेटवर्क :-

इस बैंक की शाखाएं ग्रामीण डाकघरों से ख़ास तौर पर जुड़ीं होगी जिसकी वजह है यह हमारे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बनेगा और यह सुविधा अभी रायपुर और रांची में शुरू भी हो चुकी है वैसे देश में करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा डाक घर मौजूद है और इन सभी में पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा भी शुरू होने वाली है हालाकिं पिछले साल जनवरी में निजी तौर में अभी तक केवल एयरटेल कंपनी ने अपना पेंमेट बैंक में लॉन्च कर दिया है जिसकी वजह से आज ढाई लाख दुकानदार इसके नेटवर्क से जुड़कर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे है।

पेमेंट बैंक क्या है :-

पेमेंट बैंक एक विशेष प्रकार का बैंक है जहाँ पर केवल कुछ सीमित बैंकिंग एक्टिविटी करने की अनुमति दी जाती है जिसमे मुख्य तौर पर बैंक ग्राहकों से जमा ले सकता है परन्तु लोन नहीं दे सकता है क्योकि यह एक छोटे प्रकार के बैंक होते है जो केवल मोबाईल फ़ोन के द्वारा ग्राहकों तक अपनी सुविधाएँ पहुंचाते है जिसके लिए हमें किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती है।

पेमेंट की निम्न सुविधाएँ :-

• इस बैंक में केवल मोबाईल के द्वारा पैसों का ट्रांसफर किया जा सकता है

• यह बैंक आपको डेबिट और एटीएम कार्ड की सर्विस भी देता है जिससे आप सभी बैंकों के एटीएम यूज कर सकते है।

• इस बैंक के द्वारा आप कई तरह के पेमेंट कर सकते है जैसे की बिलों का पेमेंट,बिना कैश दिए कई सामान खरीद सकते है।

• यह बैंक आपको एक लाख रूपए तक की राशि जमा कर सकते और सामान्य बैंकों की तरह सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज का पेमेंट भी कर सकते है।

• यह दूसरी बैंकों की तुलना में कम शुल्क पर विदेशी मुद्रा की सेवाएं प्रदान कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.