बोर्ड एग्‍जाम : 10 आसान टिप्स से करे मात्र दो हफ्ते में परीक्षा की तैयारी

0

बस कुछ दिनों में ही 10वी और 12 वी की एग्जाम आने वाली है सभी बच्चे एग्जाम की तयारी में लग गये है बोर्ड एग्जाम की तयारी करना बहुत मेहनत का काम होता है परीक्षा में बच्चो को यही बात का डर सताता है की एग्जाम की तैयारी कैसे करे, एग्जाम कैसे जायेंगे आदि यही सोच कर बच्चे परेशान होते है.

बच्चो को टेंशन क्यों न हो बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आपके करियर को सवार सकते है एग्जाम की तैयारी करना में बहुत मुश्किल हो जाती है पर चिंता की कोई बात नही क्योकि यह सब इतना कठिन नही होता है जितना आप बना लेते है आज हम आपके टिप्स लेकर आए जो आपके लिए बहुत उपयोगी है.

Alerts

1. सबसे पहले उन टॉपिक्‍स को टिक कर लें जो आपको बहुत अच्छे से आते है.
2. उन टॉपिक्‍स को अलग से टिक कर लें जिनकी प्रैक्टिस आपने कर रखी है.
3. सुबह जल्दी उठे और अपना टारगेट सेट कर ले की आज मे को इतना याद करना है और उस टारगेट को पूरा करे और टारगेट पूरा हो जाएगा तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा.
4. राइटिंग हमेशा अच्छी रखें डायग्राम बनाने वाली जगह में चित्र जरूर बनाएं इसके नंबर आपको बहुत अच्छे नंबर मिलेंगे.
5. हमेशा पढाई करने के बाद कम से कम 40 मिनट का ब्रेक जरुर ले इससे पढाई में आपका इंटरेस्‍ट बना रहेगा.
6. रोजाना समय पर सोना कभी नही भूले और सोने से 30 मिनट पहले पढाई करना बंद करदे और आराम से कुर्सी पर बैठे और अपने शरीर को ढीला छोड़ दें और सब टेंशन भूल जाए.
7. सबसे जरुरी है की आप चाय और कॉफ़ी पीना बंद करदे इससे आपको नींद आने में बहुत परेशानी होगी यदि आपकी नींद पूरी नही होगी तो आपको सुभह उठने में थकान महसूस होगी.
8. आप खुद को फ्रेश करने के लिए ग्रीन टी ले सकते हैं.
9.पढाई के दौरान ब्रेक लेते समय गाने सुने जो आपको पसंद हो.
10.बोर्ड परीक्षाओं कि तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं कि आप पुराने वर्षो के पेपर्स को सॉल्व करें इनसे आपको बहुत मदद मिलती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.