गोविंदा की वजह से बदल गई थी साजिद और दिव्या भारती पूरी लाइफ

0

बॉलीवुड फिल्म इंड्रस्ट्री में एक से बढ़कर एक कई कई सुपरहिट फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला का जन्मदिन 18 फरवरी को आता  है उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में ‘ जुल्म की हुकुमत ‘  से बतौर फिल्म मेकर की थी.

साजिद प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे है, सबसे ज्यादा वह बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती से शादी के बाद सभी की चर्चा का विषय बने थे.

हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था साजिद और दिव्या भारती की शादी के कुछ समय बाद ही दिव्या की मौत ने साजिद को अकेला कर दिया.

दिव्या से पहली मुलाकात

Indian film producer Sajid Nadiadwala Story

दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला की पहली मुलाकात में गोविंदा का काफी अहम् योगदान था, गोविंदा के साथ जब वह फिल्म शोला और शबनम की शूटिंग कर रहीं थी उस समय उनकी पहली बार मुलाकर साजिद से हुई थी.

गोबिंदा ने कराई थी पहचान

Indian film producer Sajid Nadiadwala Story

फिल्म के सेट पर गोविंदा ने दिव्या और साजिद की मुलाकात करवाई थी, जिसके बाद उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी पहली मुलाक़ात के बाद उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया.

बढ़ने लगी नजदीकियां

Indian film producer Sajid Nadiadwala Story

गोविंदा के द्वारा मुलाकात करवाने के बाद साजिद फिल्म के सेट पर रोज आने लगे और उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगी.

शादी का फैसला

Indian film producer Sajid Nadiadwala Story

नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया  जिसे दोनों ने पूरा भी किया था.

इस तरह हुई शादी

Indian film producer Sajid Nadiadwala Story

दोनों ने अपने फैसले को कायम रखते हुए 1992 में शादी कर सात जन्मो तक एक दूसरे का साथ निभाने की कस्मे खाई.

कुछ समय की ख़ुशी

Indian film producer Sajid Nadiadwala Story

शादी के बाद दोनों ही अपना जीवन बड़ी ही ख़ुशी के साथ बिता रहे थे लेकिन उनकी ख़ुशी को किसी की नजर लग गयी और उनके जीवन में शादी के महज 11 महीने बाद ही एक भूचाल आया और उनका घर संसार बर्बाद हो गया.

सबको अकेला छोड़ कर चली  गई

शादी के महज 11 महीने बाद ही दिव्या भारती की मौत ने साजिद के साथ-साथ पुरे बॉलीवुड को गहरा सदमा दे दिया. दिव्या की मोत वाकई सभी के लिए हैरानी वाली बात थी क्यों की उनकी शादीशुदा जिंदंगी को अभी कुछ ही समय हुआ था और वह सभी को छोड़ कर चली गई.

रहस्य है मौत का राज

दिव्या भारती की मौत आज भी एक राज ही बनी हुई है  आज तक उनकी मौत की असली वजह पता नहीं चल पाई है.

बदला धर्म

साजिद से शादी करने के लिए दिव्या ने अपना धर्म भी बदला था उन्होंने अपना धर्म बदलते हुए साजिद को अपना पति बनाने के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया था.

धर्म के साथ बदला नाम

अपना धर्म बदलकर उन्होंने इस्लाम कबूल किया और अपना नाम दिव्या से बदलकर सना रख लिया था.

मौत का असर

दिव्या भारती की अचानक मौत ने साजिद को अंदर से तोड दिया था पत्नी की मौत के बाद वह बिलकुल अकेले हो गए थे.

जीवन में नए व्यक्ति का आगमन

दिव्या की मौत के बाद साजिद की जिंदगी में वारदा खान आई और उनकी दुनिया बदल दी.

किया प्रपोज

साल 2000 में वारदा ने साजिद को प्रपोज किया जिसे साजिद ने स्वीकार करते हुए उन्हें अपना जीवन साथी चुना.

बच्चे

वारदा से शादी के बाद वह दोनों काफी खुश रहने लगे दोनों के दो बच्चे भी हैं.

हिट फिल्म

साजिद अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दे चुके है जिनमे जुड़वा, हे बेबी, हर दिल जो प्यार करेगा, हाउसफुल, हाईवे, अनजाना अनजानी, जुड़वा 2, किक जैसी कई बेहतरीन फिल्मो का निर्माण कर चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.