गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में । वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले

0

मंजिल मिल ही जायेगी भटकते ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं…

जब भी हम किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं तो सिर्फ हम उसकी सफलता को ही देखते हैं. हलाकि हम इस बात को भूल जाते है, की इस सफलता को पाने के लिए उस व्यक्ति ने कितनी कोशिश की है. वह इस कामयाबी पर पहुंचने के लिए किस तरह प्रयास करता था. उसे कितनी बार असफलता प्राप्त हुई है. इस बारे में तो कोई भी नहीं जानना चाहता है. सिर्फ आप उस व्यक्ति की सफलता को देखकर खुश होते है. लेकिन उसकी मेहनत लगन और उसके प्रयास से कोई भी रूबरू नहीं होना चाहता है.

इस बात से तो कोई भी अनजान नहीं है की अमेरिका के रोनाल्ड रीगन पहले फिल्मों में एक अभिनेता थे. गवर्नर का चुनाव जब वह पहली बार लड़े थे, तो लोगों ने उनकी काफी हंसी उड़ाई थी. लोगो की काफी आलोचना के बाद भी वह जित गए.
Back to the basics – mass & power barbell workout — lee hayward’s total fitness bodybuilding hulk hogan workout beyond raw lit review bodybuilding – beyond raw lit pre workout reddit

गवर्नर रहने के बाद में जब राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तो पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया था. बीते चार सालो के बाद एक बार फिर उन्होंने इस कम के लिए प्रयास किया लेकिन सिर्फ असफलता ही उन्हें मिली.

बार-बार असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चार साल बाद एक बार फिर उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई और वह इसमें सफल भी हुए. लम्बे इंतजार के बाद भारी बहुमत से वह अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे.

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में ।
वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले ।।

सफलता के इस तरह के कई उदाहरण हमारे देश में भी है, जिन्हे पहले तो कई बार असफलता मिली लेकिन बाद में उन्होंने सफलता के झंडे गाड़ते हुए आसमान की बुंलदियो को छुआ.

भारतीय फिल्म इंड्रस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था तो उन्होंने शुरुआत में लगातार कई असफल फिल्में दीं थी. लेकिन उन असफलताओ से सिख लेते हुए उन्होंने आगे कामयबी हासिल की थी. इस तरह के कई उदाहरण हमारे सामने है जिससे ज्ञात होता है की असफलता, सफलता के साथ-साथ ही चलती रहती है.

आप अपनी असफलता को किस तरह लेते है यह तो सिर्फ आप पर ही निर्भर करता है, क्योंकि असफलता आपको पीछे नहीं हटाती बल्कि वह आपको हार बार कुछ न कुछ सिख दे कर जाती है. यदि असफलता की राह में मिलने वाली सीख को व्यक्ति समझकर आगे बढ़ता जाता है वह अपने जीवन में सफलता को एक दिन हासिल कर ही लेता है. जीवन में सफलता प्राप्त करना जितना जरुरी होता है उतना ही जरुरी जीवन में मिलने वाली असफलता का सामना करने की क्षमता भी होनी चाहिए.

जब आप निश्चय करते है की मुझे सफलता को हासिल करना है, उसी दिन आपको असफलता का भी सामना करने के लिए तैयार होना पढ़ता है. असफलता जीवन की वह कसौटी है जिस पर व्यक्ति को जांचा परखा जाता है.

यदि आपका निश्चय पक्का है और आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए तत्पर है तो आपको अपने लक्ष्य पाने से कोई भी नहीं रोक सकता है. यदि आप असफलता से बहुत कुछ सिख लेते है तो हो जाइये तैयार क्यों की असफलता के बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी. क्योंकि किसी ने सच ही कहा है हर सफल व्यक्ति के में उसकी असफलताओं की कहानी भी अतुलनीय होती है.

जब-जब जीवन के पथ पर हमें ठोकर लगती है तो हम कुछ समय के लिए विचलित हो जाते है. लेकिन उन बातो से घबराना नहीं चाहिए क्यों की उन परेशानियों से सबक लेते हुए हमें नित आगे बढ़ना चाहिए. इससे हमें परेशानियों को सहने का सहस आता है और हम और भी साहसी बन जाते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.