घर बैठे 2 घंटे सरकार के लिए करें ये काम, हर महीने मिलेगी 20 हजार रुपये सैलरी

0

आज के समय में हर कोई घर बैठ कर पैसा कमाना चाहता है. लेकिन कई बार उन्हें उनकी कबीले के अनुसार काम नहीं मिल पाता है. यदि आप भी घर बैठे एक्स्ट्रा इनकम करने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए ये सुनहरा अवसर है.

आज के समय में जितना पैसा कमाया जाता है हर किसी को कम ही पड़ता है. लेकिन कई व्यक्तियों की इच्छा होती है की वह घर बैठे काम कर पैसा कमा सके. यदि आप सोलर प्‍लांट लगाने की एजेंसी प्रारम्भ करने के बारे मे सोच रहे है तो आपके लिए यही सुनहरा अवसर है.

सोलर प्‍लांट लगाने की एजेंसी शुरू करने के लिए आपको सरकार के पास ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके लिए आपको मिनिस्‍ट्री ऑन न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी के ऑनलाइन पोर्टल SPIN पर रजिस्‍ट्रेशन कर अप्‍लाई करना पडेगा.

solar-panels-on-houses-job

जिसके लिए देश भर से एजेंसियों का रजिस्‍ट्रेशन किया जाता है, जो अपने अपने क्षेत्र में सोलर प्‍लांट लगाने के लिए अधिकृत हैं. इतना ही नहीं इन एजेंसियों के माध्‍यम से हर किसी को सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है.

फिर मिला मौका

इससे पहले सरकार ने एक वर्ष पूर्व चैनल पार्टनर और एजेंसियों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू किया था. जानकारी के अनुसार अब तक करीब 200 से ज्यादा चैनल पार्टनर और एजेंसियों की नियुक्ति की जा चुकी है. अब एक बार पुनः इनके लिए फिर से एजेंसियों के रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है.

solar-panels-on-houses-job

कैसे कर सकते हैं बिजनेस

यदि आपके आवेदन करने के बाद यदि आपको एमएनआरई द्वारा एजेंसी के लिए नियुक्त किया जाता है, तो आप जिस राज्‍य में रजिस्‍टर्ड हुए हैं, उस राज्‍य के किसी भी इलाके में आप सोलर बिजनेस को प्रारम्भ कर सकते हैं.

solar-panels-on-houses-job

आवेदन के बाद आप सोलर बिजनेस से घरों या संस्‍थानों की छत पर कर सकते है. कहने का आशय आप घरो की छत या फिर संस्थानों की छत पर सोलर प्‍लांट लगाने के लिए अधिकृत हो सकते है.

solar-panels-on-houses-job

यदि आप चाहे तो 1 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक आप सोलर पैनल लगा सकते हैं. जो आप शायद दो या तीन में कर सकते है. जिसके लिए सरकार आपको 20 हजार रुपए तक देगी.

आप अपने सभी कस्‍टमर को सब्सिडी भी दे सकते है जो सरकार आपके माध्‍यम से आपके कस्‍टमर को सब्सिडी देगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.