मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री तीनों खान की वजह से बर्बाद हुआ था करियर, ये है सोनू वालिया की अनसुनी कहानी

0

मशहूर एक्ट्रेस सोनू वालिया 80 और 90 के दशक की सबकी चहेती एक्ट्रेस रह चुकी हैं. सोनू का जन्म दिल्ली की पंजाबी फैमिली में 19 फरवरी 1964 को हुआ था.

वैसे तो सुनी की जिंदंगी के बारे में बहुत सी बाते आप जानते है, लेकिन आज भी ऐसे कई व्यक्ति है जो उनके बारे में बहुत कम जानते है. आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ अहम किस्सों से रूबरू कराएँगे.

मॉडलिंग

sonu-walia-life-unknown-facts

पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग में करियर बनाने का निश्चय किया. और उनका यह निर्णय बेहद सही भी साबित हुआ, क्यों की उन्हें मॉडलिंग में बहुत कम समय में अधिक सफलता प्राप्त हो गई थी.

मिस इंडिया कॉम्पिटिशन

sonu-walia-life-unknown-facts

मॉडलिंग में सफलता मिलने के बाद उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में भाग लेकर अपनी किस्मत को और भी निखारा. 1985 में मिस इंडिया बन कर उन्होंने अपने इस सपने को भी पूरा कर लिया.

बॉलीवुड की तरफ रुख

sonu-walia-life-unknown-facts

मिस इंडिया बनने के बाद जैसे उन्हें सफलता के पंख लग गए थे. जिस काम में भी वह हाथ डालती वह सफल हो ही जाती. मिस इंडिया का ताज अपने सर पर रख कर उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया.

फिल्म

sonu-walia-life-unknown-facts

1988 में रेखा के साथ फिल्म खून भरी मांग में सोनू ने भी अभिनय किया था. हालांकि इस फिल्म में मुख्य किरदार रेखा ने निभाया था.

फिल्मफेयर अवॉर्ड

sonu-walia-life-unknown-facts

सोनू की बेहतरीन अदाकारी को देखते हुए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर के अवॉर्ड से उन्हें सम्मानित किया गया था.

बोल्ड सिन से जीता दिल

sonu-walia-life-unknown-facts

1988 में फिल्म आकर्षण से सोनू वालिया ने सभी को अपनी और आकर्षित किया था. इस फिल्म में उन्होंने बेहद ही बोल्ड सीन दिए थे. जो उस समय किसी भी अभिनेत्री के लिए आसान नहीं था. उनके इस रूप को देखकर तहलका मच गया था.

मुख्य फिल्मे

खेल, दिल आशना है,स्वर्ग जैसा घर, तूफान, आरक्षण, तहलका और अपना देश पराए लोग जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी चाप छोड़ी थी.

बी ग्रेड फिल्मों में काम

फिल्मो में बेहतरीन अभिनय के बावजूद उन्हें वह सफलता प्राप्त नहीं हुई जिसकी वह हकदार थी. जिसके लिए उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों की तरफ अपना रुख किया.

इंडस्ट्री छोड़ने की असल वजह

काफी सालो बाद इस बात से पर्दा उठा था की आखिर सोनू ने फ़िल्मी दुनिया को अलविदा क्यों कहा था. उन्होंने खुलासा किया था की फिल्म इंडस्ट्री में तीनों खान की वजह से उन्हें काम नहीं मिल पाया था. क्यों की सोनू की हाइट लंबी थीं, जबकि तीनो खान हाइट में उनसे छोटे थे.

शादी

फिल्मो में अभिनय करने के कुछ समय बाद सोनू ने इंडस्ट्री को अलविदा कह शादी करने का निर्णय लिया और एनआरआई सूर्य प्रकाश को अपना जीवन साथी चुना.

पति की मोत

हालांकि सोनू के जीवन में अभी कुछ तकलीफे आना बाकी थी. कुछ समय के बाद उनके पति का देहांत हो गया.

दूसरी शादी

पति के देहांत के बाद सोनू के जीवन में एनआरआई फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह आये. जिन्हे सोनू ने अपना हमसफर चुना.

विदेश में रहती है

सोनू की एक लड़की भी है, अब वह अपने परिवार के साथ यूएस में रहती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.