जीवन में सफ़लता के लिए महान ज्ञानी चाणक्य की 10 बातें जरूर याद रखना!

0

जीवन में हर को चाहता है की वह सफल बने अगर आपको सफल बनाना है तो चाणक्य निति पर चलाना जरुरी है चाणक्य कूटनीति के महान ज्ञानी थे और साथ ये जीवन के मार्ग दर्शक भी रहे अगर कोई चाणक्य निति पर अमल करता है तो जीवन में सफल बनना निश्चित  ही है आज हम आपके लिए चाणक्य कुछ ऐसी बाते लेकर आए है जो आपके जीवन में बहुत उपयोगी है बल्कि आपके जीवन को भी सफल बनाएगी आइये जानते उन बातो को.

1. जो धन बहुत दुःख दे और जिसके लिए अपना धर्म को त्यागा न पड़े या दुश्मन की खुशामद करनी पड़े ऐसे धन का मोह नही करना चाहिए.

motivaction talk of achary chnakya

2. किसी भी काम शुरू करने करने से पहले तिन बात आवश्य ध्यान रखनी चाहिए पहली यह कार्य मैं क्यों करना चाहता हूं और दूसरी क्या इसमें मुझे सफलता मिलेगी और तीसरी इसका परिणाम क्या हो सकता है.

3. कोई भी व्यक्ति शक्तिहीन नही होता है लेकिन उसे अपनी कमजोरी का प्रदर्शन नही करना चाहिए वरना लोग अक्सर झुकाने का सोचते है.

4. किसी के अधीन होना बहुत दुखदायक है लेकिन उसे भी ज्यादा कष्टदायक है दूसरे के घर में रहना.

5. किसी चीज की सुगंध को फ़ैलाने के लिए हवा की जरुरत होती है लेकिन गुण और योगता किसी हवा की मोहताज नही होती है वे दूर तक सभी दिशा में फ़ैल जाती है

6. कोई दोस्त आपके सामने मीठी-मीठी बाते करता है और पीठ पीछे बुराई करता है तो ऐसे दोस्त का त्याग करना में ही भलाई है.

7. किसी कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी करना खतरनाक हो सकता है क्योकि वह उस समय वर करता है जब आप सोच नही सकते है.

8. बछड़ा हजार गाए की बिच में भी अपनी माता को पहचान लेता है ठीक उसी प्रकार मनुष्य के कर्म भी इस जगत में ढूंढ लेते है.

9. जो समय बीत जाता है उसे याद करके पछताना नही चाहिए बल्कि जो आपसे गलती हुई उसे सुधार कर भविष्य को अच्छा बनाना चाहिए.

10. नसीब के सहारे चलने वाले लोग जल्दी बर्बाद हो जाते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.