10 वी के बाद इन विषय को चुनाव करके बनाए सफल करियर

0

हमारे भारत देश में 10 वी तक सभी छात्रों को एक सामान शिक्षा दी जाती है. लेकिन 10 वी के बाद सभी छात्र अपना करियर चुन सकते है और अपनी रूचि के अनुसार विषय चुन सकते है. लेकिन अधिकतर छात्र इन्टरनेट और कंप्यूटर तकनीक में ज्यादा जाते है. कुछ बैंकिंग में तो कुछ मेडिकल की फिल्ड में जाते है.

कंप्यूटर हार्ड वेयर और नेटवर्किंग :

आज का समय आधुनिक युग का है इसमे कंप्यूटर का अधिक उपयोग होता है यह विषय चुनना सही है. क्योकि आज के समय में सभी कार्य कंप्यूटर पर ही होते है साथ ही इससे नेटवर्किंग से संबधित जानकारी मिल जाती है और इससे नौकरी मिलने में सहयता मिलती है.

आर्ट कला :

आर्ट भी एक अच्छा विषय होता है अगर आपको किसी सब्जेक्ट पर स्टडी करनी हो तो यह सबसे अच्छा है इसमे इतिहास भूगोल राजनीती विज्ञान जैसे विषय रहते है इसमे भी आप अच्छी नौकरी मिल सकती है.

स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग :

कुछ प्रदेशों में तो 10 वी के बाद स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग का एक विषय भी है जो छात्र टाइपिंग करना पसंद करते है उनके लिए यह अच्छा विषय है. यह करके डिप्लोमा पा सकते हो और इससे आप स्टेनो की जॉब आसानी से प्राप्त की जा सकती है इसकी सरकारी दफ्तरों में वेकंसी निकलती रहती है. इसमे आप अप्लाई कर सकते है. 

औधोगिक प्रसिक्षण संस्था ( ITI ) :

जिन छात्रों को 10 वी के बाद जॉब करना चाहते है वह आई टी आई कर सकते है यह भी एक अच्छा कोर्स होता है. इसमे अलग अलग ट्रेड कोर्स होते है अपनी पसंद से ले सकते है यह केवल 1 या 2 साल का ही रहता है. इससे आपको जॉब मिल सकती है. 

कॉमर्स  :

अगर आप बैंकिंग में करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए कॉमर्स का विषय सबसे अच्छा है. इसमे आप लेखाबंदी के साथ आर्थशास्त्र जैसे विषय पड़ सकते है.जो बैंकिंग में साहयक होता है और आगे चल कर MBA  जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने में कोई दिक्कत नहीं आती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.