1 नहीं, 2 नहीं, बल्कि 17 भाषाओं में उल्टा लिखने का हुनर है इस भारतीय के पास

0

भारत में कई ऐसे लोग जिन्होंने अपने हुनर से लाखो लोगो का दिल जीता है शुरआत में उनका जीवन काफी भरा संघर्ष रहा लेकिन बाद में उन्होंने अपने जीवन में सफलता पाई आखिर किस्मत भी तो बहादुरी का साथ देती है हम बात कर रहे है राम कृपाल की जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो सबके लिए यकीन कर पाना मुश्किल था इसमें 17 भाषा को सीधा नही बल्कि उलटा लिखने में माहिर है आइये जानते है कैसा रहा इनका संघर्ष.

पढ़ाई के दौरान ही उसके पिता की मौत-:

raamkrapal writes backward 14 languages

जब यह पढाई करते थे तब इनके पिता की मौत हो गयी जिसकी वजह से इनको पढाई बिच में ही छोडनी पड़ी घर को चलाने के लिए काम करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नही मानी न केवल अपना घर चलाया बल्कि अपनी पढाई भी पूरी की.

एक घटना ने बदल दी जिंदगी-:

raamkrapal writes backward 14 languages

सब हीरे को तराशते है लेकिन इस भारत के हीरे ने खुद को तराशा पिता की मौत के बाद मजदूरी कर रहे राम कृपाल के जीवन में एक टिवस्ट आया वह उल्टे लेखन का उस्ताद बन गए एक दिन वह अपने दोस्त की शादी में पहुचे शादी में उन्होंने टाई पहनी थी टाई पहनने पर उसके मालिक ने उलाहना दे दी और यही बात उनके दिल को लग गयी इसी बात उनको सफलता के शिखर तक पंहुचा दिया.

17 भाषा को उलटा लिखने का हुनर-:

raamkrapal writes backward 14 languages

राम कृपाल और किसी देश के नही बल्कि भारत के ही है देखने में यह बहुत साधाहरण दीखते है लेकिन असल में उलटे शब्दों के बादशाह है इतना ही शब्दों को धड़ाधड़ लिखने में उन्हें महारथ हासिल है एक नही दो नही बल्कि 17 भाषा में को यह उलटा लिख सकते है

मजदूरी के दौरान दिया काम को अंजाम-:

raamkrapal writes backward 14 languages

जब राम कृपाल उलटे शब्द लिखते तो लोग उन्हें पागल समझते थे लोगो को लगता क्या पागल है उलटी-सीधी पढाई कर रहा है लेकिन यह कहा हार मानने वाले थे उन्होंने राम का नाम लेकर इस काम को शुरू किया साथ में नौकरी करते हुए उन्होंने इस काम को अंजाम दिया कुछ साल की मेहनत के बाद राम कृपाल को आज गूगल सर्च में डाल दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.