Jay Bhanusali Biography : एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक, टैलेंट से भरे हैं जय भानुशाली

Jay Bhanusali wikipedia, biography, career,, age, wife, bigg boss, host and more

0

Jay Bhanusali Biography in Hindi – 

जय भानुशाली आज टीवी और फिल्मों की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुके हैं. वे कई टीवी शोज में नजर आए हैं और इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी एक्टिंग की है. जय भानुशाली टीवी और फिल्मों में एक्टिंग (TV and film actor Jay Bhanusali Biography) करने के साथ ही कई शोज भी होस्ट कर चुके हैं. उन्हें एक बेहतरीन होस्ट भी माना जाता है. यही नहीं वे डांस में भी काफी आगे हैं.

जय भानुशाली के बारे में यह कहा जा सकता है कि वे टैलेंट से भरे हुए हैं और एक्टिंग से लेकर, होस्ट और डांसिंग स्किल्स के भी भरे हुए हैं. उनके टीवी करियर की शुरुआत ‘कसौटी जिंदगी की’ से हुई तो वहीँ उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘हेट स्टोरी’ से की थी.

फेमस एक्टर और होस्ट जय भानुशाली के बारे में वैसे तो हम कई बातें जानते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसी बातें और हैं जिनसे हम अंजान हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जय भानुशाली की बायोग्राफी (Jay Bhanusali Biography), जय भानुशाली की फैमिली (Jay Bhanusali Family), जय भानुशाली के करियर (Jay Bhanusali Career) आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं.

Nishant Bhatt Biography – ‘झलक दिखला जा’ से मिली पहचान, Bigg Boss OTT से जीता सबका…

जय भानुशाली का शुरूआती जीवन :

एक्टर जय भानुशाली का जन्म 25 दिसंबर 1984 (Jay Bhanusali date of birth) को हुआ था. गुजरात के अहमदाबाद शहर में जन्मे जय भानुशाली की उम्र 38 साल (Jay Bhanusali age) है. चाहे जय का जन्म गुजरात में हुआ लेकिन उनकी पढ़ाई बी.पी.एम. हाई स्कूल, मुंबई से हुई है.

जय भानुशाली का परिवार (Jay Bhanusali Family) :

जय भानुशाली की शादी फेमस टीवी एक्ट्रेस और मॉडल माही विज (Jay Bhanusali wife Mahhi Vijj) से हुई है. इस कपल के तीन बच्चे हैं. माही और जय ने अपनी काम वाली के दो बच्चों ख़ुशी और राजवीर को साल 2017 में गोद लिटा था. जिसके बाद साल 2019 में माही ने एक बेटी तारा (Jay Bhanusali daughter Tara) को जन्म दिया. माही विज और जय भानुशाली को टीवी का सबसे क्यूट कपल भी कहा जाता है.

जय भानुशाली का करियर (Jay Bhanusali Career) :

आज एक फेमस होस्ट और एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके जय भानुशाली के करियर की शुरुआत बतौर मॉडल हुई थी. लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्होंने एक एक्टर बनने का फैसला ले लिया और इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए.

उन्होंने मॉडलिंग में भी सफलता हासिल की और इसके बाद एक्टिंग करना शुरू किया. सबसे पहले जय भानुशाली को साल 2005 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए गए फेमस टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में देखा गया था. हालाँकि इस शो में उन्होंने बहुत छोटा किरदार निभाया था.

Who is Umar Riaz ? कौन हैं आसिम के भाई उमर रियाज ? जानें उनके बारे में

इसके कुछ समय बाद ही साल 2006 में जय भानुशाली ने एक एंकर का किरदार निभाया था. छोटे मोटे रोल करने के बाद साल 2007 में एक्टर को टीवी शो ‘धूम मचाओ धूम’ में देखा गया था. उन्होंने वरुण भास्कर का किरदार निभाया था. जिसके बाद वे टीवी शो ‘कयामत’ में भी नजर आए थे. इस समय जय भानुशाली की पहचान बनना भी शुरू हो गई थी.

‘क़यामत’ टीवी शो के टोटल 411 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे और जय भानुशाली को लोगों के बीच पहचान मिलना भी शुरू हो गया था. इस शो में जय भानुशाली के साथ शब्बीर अलूवालीआ,  पंछी बोरा और संजीदा शेख भी दिखाई दिए थे.

जय भानुशाली को साल 2009 में स्टार प्लस पर आने वाले टीवी शो ‘किस देस में है मेरा दिल’ में देखा गया था. जिसके बाद वे साल 2010 में भी एक शो का हिस्सा बने थे. इस शो के कुछ समय के बाद ही यह को कलर्स टीवी के टीवी सीरियल ‘कैरी…… रिश्ता खट्टा मीठा’ में देखा गया था.

इसके बाद जय भानुशाली ने कई टीवी शोज के अवार्ड शोज में होस्ट की भूमिका निभाई है. उन्होंने कई डांस शोज और अवार्ड शोज में होस्ट का काम किया है. आज वे इंडस्ट्री के नामी होस्ट बन चुके हैं.

जय भानुशाली के फिल्म करियर की बात करें तो बता दें कि साल 2014 में जय भानुशाली ने फिल्म ‘हेट स्टोरी’ में काम किया था. उनके साथ इस फिल्म में सुरवीन चावला भी नजर आई थीं. जिसके बाद वे सनी लियॉन के साथ फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आए थे.

जय भानुशाली की संपत्ति (Jay Bhanusali Net Worth) :

खबरों से यह बात सामने आती है कि जय भानुशाली की कुल नेट वर्थ 15 लाख रुपए के करीब है.

बिग बॉस 15 में जय भानुशाली (Jay Bhanusali in Bigg Boss 15) :

जय भानुशाली टीवी के सबसे विवादित और रियलिटी शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बन रहे हैं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.