Meenakshi Seshadri Biography – महज 17 साल की उम्र में बनी थी Miss India, जानिए कैसा रहा सफ़र

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि देश की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लाकबस्टर फिल्में दीं हैं. खासकर 80 और 90 के दशक में मीनाक्षी ने अपनी अदाओं से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. मीनाक्षी एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ उम्दा डांसर भी थीं. मीनाक्षी ने दामिनी, हीरो और घातक जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. तो चलिए आज हम मीनाक्षी शेषाद्रि के जीवन से जुड़ी दिलचस्प जानकारी (about meenakshi sheshadri) के बारे में जानते है.

मीनाक्षी शेषाद्रि जीवनी (meenakshi seshadri biography in hindi)

मीनाक्षी शेषाद्रि का जन्म 16 नवंबर 1963 को झारखंड के सिंदरी में हुआ था. मीनाक्षी शेषाद्रि के बचपन का नाम शशिकला शेषाद्री था. हालांकि बाद में फिल्मों में आने के बाद राजकुमार संतोषी ने उनका नाम बदलकर मीनाक्षी शेषाद्रि रख दिया. मीनाक्षी के माता-पिता मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले थे. वह काम के सिलसिले में झारखंड आकार बस गए थे. मीनाक्षी के पिता झारखंड में खनन उद्योग में काम करते थे. मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी शिक्षा झारखंड और दिल्ली में पूरी की है. पढ़ाई के अलावा मीनाक्षी ने बचपन से ही भारतनाट्यम सीखा था. बाद में उन्होंने चार अन्य शास्त्रीय नृत्यों को भी सीखा.

meenakshi seshadri miss india

पढ़ाई के दौरान ही मीनाक्षी शेषाद्रि ने महज 17 साल की उम्र में वर्ष 1981 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और भारत की सबसे कम उम्र की मिस इंडिया बनीं. मिस इंडिया बनने के बाद तो मीनाक्षी शेषाद्रि के पास मॉडलिंग और फिल्मों के ढेर सारे ऑफर आने लगे.

मीनाक्षी शेषाद्रि का फ़िल्मी करियर

मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत (meenakshi sheshadri first movie) साल 1982 में फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से की. हालांकि इस फिल्म से मीनाक्षी को कोई खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद मीनाक्षी ने साल 1983 में सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में काम किया. यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई और इस फिल्म ने मीनाक्षी को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया. इसके बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मीनाक्षी शेषाद्रि को सबसे ज्यादा शोहरत मिली फिल्म दामिनी से. इस फिल्म में मीनाक्षी के किरदार को काफी सराहा गया. इसके अलावा मीनाक्षी ने घातक, आदमी खिलौना है, क्षत्रिय, अल्लाह रक्खा, साधना सहित कई फिल्मों में काम किया है.

मीनाक्षी शेषाद्रि की प्रेम कहानी (Meenakshi Seshadri love story)

मीनाक्षी शेषाद्रि के फ़िल्मी करियर में राजकुमार संतोषी का अहम् रोल है. राजकुमार संतोषी ने अपनी कई फिल्मों में मीनाक्षी को ही कास्ट किया. इन फिल्मों में घायल, दामिनी, घातक जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है. कहा जाता है कि राजकुमार संतोषी मन ही मन में मीनाक्षी शेषाद्रि से प्रेम करते थे. उन्होंने मीनाक्षी के सामने अपने प्यार का इजहार भी किया, लेकिन मीनाक्षी ने मना कर दिया. उस समय मीनाक्षी और कुमार सानू की अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. इनके अफेयर के कारण ही कुमार सानू और उनकी पत्नी अलग-अलग हो गए थे. कुमार सानू के तलाक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे लेकिन 1997 में मीनाक्षी ने एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी करके सबको चौंका दिया. हालांकि मीनाक्षी के शादी करने के बाद कुमार सानू की जिंदगी में सब ठीक हो गया और उनकी बीवी भी वापस आ गईं।

मीनाक्षी शेषाद्रि का परिवार (meenakshi seshadri family)

मीनाक्षी शेषाद्रि के पति का नाम हरीश मैसूर है. हरीश मैसूर और मीनाक्षी शेषाद्रि के दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम जोश है और उनकी बेटी (meenakshi seshadri daughter) का नाम केंद्रा है. मीनाक्षी अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं.

मीनाक्षी शेषाद्रि के फिल्मों की सूचि (meenakshi sheshadri movie list)

Painter Babu,Hero, Love Marriage, Hoshiyar, Mera Jawab, Aandhi-Toofan, Mahaguru, Bewafai, Maha Shaktimaan-3D, Mera Ghar Mere Bachche, Paisa Yeh Paisa, Meri Jung, Lover Boy, Awara Baap, Ricky, Main Balwaan, Maa Beti, Dahleez, Pahuche Hue Log, Allah Rakha, Dilwaala, Swati, Satyamev Jayate, Dacait, Inaam Dus Hazaar, Muqaddar Ka Faisla, Parivaar, Main Tere Liye, Aurat Teri Yehi Kahani, Bees Saal Baad, Gangaa Jamunaa Saraswati, Inteqam, Vijay, Shahenshah, Aag Se Khelenge, Toofan, Bade Ghar Ki Beti, Sachché Ká Bol-Bálá, Joshilaay, Gharana, En Rathathin Rathame, Mahadev, Mohabat Ka Paigham, Nache Nagin Gali Gali, Amba, Jurm, Ghayal, Awaargi, Ghar Ho To Aisa, Pyar Ka Karz, Shandaar, Akayla, Brahmarishi Vishwamitra, Ghar Parivar, Aapadbandhavudu, Humshakal, Police Aur Mujrim, Aaj Ka Goonda Raj, Humlaa, Yeh Raat Phir Na Ayegi, Kalinga, Sadhna, Badi Behen, Aadmi Khilona Hai, Kshatriya, Damini, Teri Payal Mere Geet, Ghatak, Swami Vivekananda, Do Rahain, Ghayal Once Again.

Leave A Reply

Your email address will not be published.