Anshula Kapoor Biography : फिल्मों से दूर अपनी दुनिया बना रही हैं अंशुला कपूर

Anshula Kapoor Biography, wikipedia, career, family and more

0

Anshula Kapoor Biography in Hindi –

कपूर परिवार का नाम बॉलीवुड के गलियारों में लम्बे समय से टिका हुआ है. काफी समय पहले ही कपूर परिवार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए देखा गया है. आज जहाँ कपूर परिवार के कई लोग बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं तो वहीँ इस फैमिली के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंडस्ट्री से दूर रहते हुए भी अपना नाम बना रहे हैं. आज हम बात कर रहे हैं अंशुला कपूर के बारे में.

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर फिल्मों में सक्रीय नहीं हैं लेकिन इसके अलावा भी वे अपने काम से खुद का नाम बना रही हैं. आज अंशुला कपूर खुद के दम पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हैं और आए दिन कोई बड़ा काम कर रही हैं.

अंशुला कपूर कौन है ? यह तो हम जानते ही हैं. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको अंशुला कपूर की बायोग्राफी (Anshula Kapoor Biography), अंशुला कपूर का करियर (Anshula Kapoor Career), अंशुला कपूर का परिवार (Anshula Kapoor family) आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ते हैं अंशुला कपूर की जीवनी विस्तार से.

Ranbir Kapoor Biography : बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर रणबीर कपूर

अंशुला कपूर की बायोग्राफी (Anshula Kapoor Biography) :

1. सपनों के शहर मुंबई में अंशुला कपूर का जन्म 29 दिसंबर 1990 को हुआ था. उनकी उम्र 31 साल (Anshula Kapoor date of birth and age) है और वे खत्री परिवार से बिलोंग करती हैं.

2. यह तो हम सभी जानते ही हैं कि अंशुला कपूर के पिता का नाम बोनी कपूर (Anshula Kapoor father boney kapoor) है और वे एक जाने-माने फिल्म निर्माता हैं. अंशुला कपूर की माँ का नाम मोना शौरी कपूर था. जब अंशुला की उम्र काफी कम थी तब ही उनकी माँ का कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था. जबकि अंशुला के भाई का नाम अर्जुन कपूर (Anshula Kapoor brother Arjun Kapoor) है. अर्जुन भी एक एक्टर हैं. बोनी कपूर ने इसके बाद बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी की थी. जिससे उन्हें दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं.

3. बचपन से ही अंशुला कपूर पढाई (Anshula Kapoor Education) में काफी अच्छी रही हैं. उनकी शुरुआती पढाई मुंबई के ही एक स्कूल से हुई थी. यहाँ से पढ़ाई करने के बाद वे न्यूयॉर्क चली गई और यहाँ उन्होंने बरनार्ड कॉलेज से BA में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

4. पढ़ाई पूरी करने के बाद अंशुला कपूर को साल 2006 के दौरान अंशुला कपूर को मॉडल यूनाइटेड नेशन सोसायटी का प्रशासनिक प्रमुख भी चुना गया था. यही नहीं साल 2007 में वे सामुदायिक सेवा पुरस्कार से भी सम्मानित हुई थीं.

5. उनके पिता बॉलीवुड से संबंध रखते हैं और इसके चलते ही उन्हें भी एक्टिंग का शौक था. इस शौक के कारण ही अंशुला कपूर ने कुछ थिएटर ग्रुप्स को भी ज्वाइन किया.

Malaika Arora Biography : 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा

6. अंशुला कपूर को साल 2012 के दौरान गूगल एडवर्ड प्रतिनिधि का काम करने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने एसोसिएट अकाउंट स्ट्रैटेजिस्ट (गुरुग्राम) के पद पर काम शुरू कर दिया.

7. इसके बाद साल 2014 में अंशुला कपूर ने फिर से मुंबई की तरफ अपना रुख किया और यहाँ एक्सिस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़ गई. यहाँ काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की कंपनी HRX में बतौर ऑपरेशन मैनेजर काम किया.

8. अंशुला कपूर को हमेशा से उनके वजन के लिए सोशल मीडिया पर मजाक का सामना करना पड़ता था, जिसका उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन (Anshula Kapoor Transformation) से मुंहतोड़ जवाब दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.