कुशल राजनेता होने के साथ ही आर्मी ऑफिसर भी हैं अनुराग ठाकुर

0

Anurag Thakur Biography in HIndi –

भारतीय राजनीतिज्ञ अनुराग ठाकुर (Indian Politician Anurag Thakur) आज किसी भी पहचान में मोहताज नहीं हैं. अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपने काम से अपनी पहचान बनाई है और इस पहचान को कायम भी रखा हुआ है. वे भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) से सम्बद्ध हैं और कई बार अपनी कुशलता का परिचय भी दे चुके हैं. अनुराग ठाकुर साल 2009 के दौरान उपचुनाव के लिए निर्वाचित हुए थे और इसके बाद वे साल 2014 के दौरान भी आम चुनावों में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur, himachal pradesh) से निर्वाचित हुए थे.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अनुराग ठाकुर की बायोग्राफी के बारे में, इसके साथ ही हम जानेंगे अनुराग ठाकुर के पोलिटिकल करियर, अनुराग ठाकुर की पर्सनल लाइफ, अनुराग ठाकुर की जीवनी आदि के बारे में विस्तार से.

Virbhadra Singh Biography : 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह

Anurag Thakur Biography in hindi, Anurag Thakur BCCI, Anurag Thakur family, Anurag Thakur career etc.

अनुराग ठाकुर का शुरूआती जीवन :

बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur date of birth) का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हुआ था. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जन्मे अनुराग ठाकुर का जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था. उनकी शुरूआती शिक्षा के बारे में बात करें तो यह दयानंद मॉडल स्कूल से हुई है. जबकि उनके कॉलेज की पढ़ाई दोआबा कॉलेज, जालंधर से हुई है. अनुराग ठाकुर ने यहाँ से BA की डिग्री हासिल की है.

अनुराग ठाकुर की फैमिली (Anurag Thakur family) :

भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता (Anurag Thakur Prem Kumar Dhumal) का नाम प्रेम कुमार धूमल है. प्रेम कुमार खुद भी हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Himachal Pradesh Prem Kumar Dhumal) रह चुके हैं. जबकि इनकी माता का नाम शीला देवी है. उनका एक भाई है जिनका नाम अरुण कुमार ठाकुर है.

अनुराग ठाकुर की शादी (Anurag Thakur wife shefali thakur) शेफाली ठाकुर से हुआ है. अनुराग और शेफाली का विवाह साल 2002 में हुआ था. शेफाली के पिता का नाम गुलाब सिंह है और वे पूर्व हिमाचल प्रदेश मंत्री हैं.

Sachin Pilot Biography – फारूक अब्दुल्ला से की है सचिन पायलट ने शादी

अनुराग ठाकुर का राजनैतिक सफ़र (Anurag Thakur Political Career) :

इस बारे में आपको बता दें कि अनुराग ने सबसे पहले साल 2008 में अपने राजनीती के सफ़र की शुरुआत की थी. इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि राजनीती अनुराग को विरासत में मिली है. इसके चलते ही उनमें कई ऐसे गुण हैं जो एक राजनेता में होने चाहिए. अनुराग ने साल 2008 में हमीरपुर की बीजेपी सीट चुनाव लड़ा था. केवल चुनाव ही नहीं लड़ा बल्कि अनुराग इस 14 वें लोकसभा चुनाव में सफल भी हुए थे.

जिसके बाद अनुराग ठाकुर को साल 2009 और साल 2014 के दौरान भी फिर से लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) के लिए हमीरपुर सीट से जीत हासिल हुई. जब 16वां लोकसभा चुनाव हुआ था तो उन्हें जीतने के साथ ही ऑल इंडिया भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था. 

इस पद के साथ ही अनुराग ने कोलकाता से श्रीनगर की राष्ट्रीय एकता यात्रा को सफल बनाया था और इसके साथ ही अपने लीडरशिप की क्वालिटी को भी सबके सामने रखा था. इस यात्रा का उद्देश्य श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फरहराना था जिसे उन्होंने पूरा भी किया था.

फ़िलहाल अनुराग ठाकुर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री के पद की गरिमा को भी बढ़ा रहे हैं और इसके साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी संभाल रहे हैं.

अनुराग ठाकुर का खेल करियर (Anurag Thakur Sports) :

उनका क्रिकेट डेब्यू हिमाचल प्रदेश की टीम से बतौर कप्तान शुरू हुआ था. दरअसल साल 2000 – 2001 के दौरान हुए फ़र्स्ट क्लास मैच (Anurag Thakur First Class Match) में उन्होंने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ अपना क्रिकेट डेब्यू किया था. BCCI (Board of Control for Cricket in India) का नियम यह कहता है कि फ़र्स्ट क्लास मैच में खेला गया खिलाडी या इंसान व्यक्ति राष्ट्रीय टीम का सिलेक्टर बन सकता है. और इसलिए अनुराग ठाकुर इसके लिए बिलकुल सही थे.

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर होने के साथ ही यह फर्स्ट क्लास मैच खेलना था और इस कारण ही उन्होंने बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) के सेक्ट्रेरी पद के लिए भी ना केवल चुनाव बल्कि जीत भी हासिल की. जिसके कुछ समय के बाद ही उन्होंने मई 2016 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का चुनाव भी जीता और प्रेसिडेंट बन गए. अनुराग ठाकुर के नाम दूसरे सबसे युवा बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI president Anurag Thakur) का ख़िताब भी है.

Chirag Paswan Biography : कौन हैं चिराग पासवान ? जानिए उनके बारे में विस्तार से

अनुराग ठाकुर और आर्मी (Anurag Thakur in Indian Army) :

आपको यह बात जानकर ख़ुशी होगी कि साल 2016 में 29 जुलाई के दिन अनुराग ठाकुर को एक रेगुलर ऑफिसर के रूप में टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया गया. इस पद के लिए अनुराग ने सिलेक्शन एग्जाम और इंटरव्यू दिया था. जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों की ट्रेनिंग के लिए द्रोणाचार्य आर्मी यूनिट, भोपाल भेजा गया था. इन सब के बाद उन्हें ऑफिसर बनाया गया.

इस पद को पाने के बाद अनुराग ने यह भी कहा था कि, आर्मी में में जान उनका सपना था और यह किसी कारण से पूरा नहीं हो पा रहा था. वे आर्मी-मैन बनकर काफी खुश हुए थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि आर्मी में रहकर वे देश की सेवा करना चाहते हैं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.