Virbhadra Singh Biography : 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह

0

Virbhadra Singh Biogrphy in Hindi –

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) अपने पद और कार्य कुशलता के लिए जाने जाते थे. वे 6 बार हिमाचय प्रदेश के मुख्यमंत्री (Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh) रहे. इतनी बार भारत गणराज्य के राज्य हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री रहना ही इस बात को दर्शाता है कि लोगों में उनके लिए कितना स्नेह था.

वीरभद्र सिंह को साँस लेने में दिक्कतों के चलते शिमला के इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया था. जहाँ उन्होंने 8 जुलाई 2021 को अंतिम साँस (Virbhadra Singh death) ली. वे दो बार कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को भी मात दे चुके थे. स्वास्थ्य में गडबडी के चलते उन्हें 23 अप्रैल 2021 को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कौन थे वीरभद्र सिंह ? से लेकर वीरभद्र सिंह की बायोग्राफी ? वीरभद्र सिंह की जीवनी ? वीरभद्र सिंह का करियर से जुड़ी बातें विस्तार से.

Tirath Singh Rawat Biography – जानिए कौन है तीरथ सिंह रावत, क्यों दिया मुख्यमंत्री पद से…

Who was Virbhadra Singh? Virbhadra Singh Biography? Virbhadra Singh Life Story? Virbhadra Singh Career etc.

यह बात तो हम बता ही चुके हैं कि वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे.

वीरभद्र सिंह को मनमोहन सिंह सरकार (Manmohan Singh Government) के दौरान 28 मई 2009 को इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया था. इस पद पर रहते हुए उन्होंने काफी काम किए.

इसके साथ ही वीरभद्र सिंह को लोकसभा के लिए साल 1962, 1968, 1972, 1980 और 2009 में निर्वाचित भी किया गया था.

साल 1983, 1990, 1993, 1998,2003 और 2012 में वीरभद्र सिंह को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

इंदिरा गांधी जैसी है महबूबा मुफ्ती की प्रेम कहानी, शौहर का घर छोड़कर वालिद के साथ रचा इतिहास

वीरभद्र सिंह का राजनैतिक करियर (Virbhadra Singh Politics Career) शानदार रहा. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वे 8 बार विधायक, 6 बार मुख्यमंत्री और 5 बार लोकसभा के सांसद के पद पर चुके थे.

यहाँ तक कि बीते कुछ सालों की बात करें तो वे कोई चुनाव भी नहीं हारे थे.

इसके अलावा वीरभद्र सिंह ने अपने राजनैतिक सफ़र में 13 बार चुनाव लड़ा और हर बात जीत को अपने नाम किया. उन्हें 4 बार हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर भी देखा गया.

वीरभद्र सिंह ने साल 1976 से लेकर 1977 तक केंद्र सरकार के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन तथा पर्यटन राज्यमंत्री का पद भी संभाला, इसके साथ ही वे 1982 se 1983 तक उद्योग राज्यमंत्री भी रहे.

Akhilesh Yadav Biography : यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री रहे हैं अखिलेश यादव

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता के रूप में पहचाने जाने वाले वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून 1934 (Virbhadra Singh date of birth) को शिमला में हुआ था. यहीं से उनकी शुरूआती शिक्षा भी हुई थी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए वे दिल्ली आ गए थे.

उनके राजनीतिक सफ़र की शुरुआत साल 1962 में हुई जब उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए में निर्वाचित किया गया. वे इस साल यानि साल 1962 से लेकर साल 2007 तक हिमाचल प्रदेश की राज्‍यसभा में 7 बार सदस्‍य रहे.

साल 2009 में उन्हें केंद्रीय स्‍टील मंत्री का पदभार सौंपा गया. जिसके बाद 19 जनवरी 2011 को सूक्ष्‍म,लघु और मध्‍यम उद्योगों के केंद्रीय मंत्री का पद भी दिया गया. इन सब के अलावा वीरभद्र सिंह इंडो-सोवियत मैत्री समिति के सदस्‍य भी रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.