Arunita Kanjilal Biography – कौन हैं अरुणिता कांजीलाल? जो अपनी आवाज से चलाती हैं जादू

0

Arunita Kanjilal Biography in Hindi –

अपनी आवाज़ से अपनी पहचान बनाने वाली अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. अरुणिता को देश के हर घर में पहचाना जाने लगा है. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया हुआ है. इसी का असर है कि आज उनकी आवाज कानों में पड़ने के साथ ही लोग उनका नाम गुनगुनाने लगेत हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम अरुणिता कांजीलाल कौन हैं ? अरुणिता कांजीलाल की बायोग्राफी, अरुणिता कांजीलाल का म्यूजिक करियर, अरुणिता कांजीलाल की जीवनी आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं अरुणिता कांजीलाल की लाइफ के बारे में.

who is Arunita Kanjilal? Arunita Kanjilal biography, Arunita Kanjilal music career, Arunita Kanjilal life story etc.

जानिए इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन कौन है?, जीत चुके हैं ‘यंगेस्ट तबला प्लेयर’ का ख़िताब

अरुणिता कांजीलाल कौन है ? (who is Arunita Kanjilal?)

अपनी आवाज से जानी जाने वाली अरुणिता कांजीलाल एक प्रोफेशनल सिंगर (Arunita Kanjilal is a singer) हैं. उन्हें कई म्यूजिक शोज में अपनी सिंगिंग का प्रदर्शन करते हुए देखा जा चूका है. काफी कम उम्र में ही अरुणिता (Singer Arunita Kanjilal) ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. उन्हें हर जगह पहचान मिलना शुरू हो गई है और हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहता है.

अरुणिता कांजीलाल का जीवन परिचय/बायोग्राफी (Arunita Kanjilal Biogra[hy in Hindi) :

सिंगर अरुणिता कांजीलाल का जन्म (Arunita Kanjilal DOB) साल 2003 में हुआ था. वेस्ट बंगाल (कोलकाता) में जन्मी अरुणिता ने अपनी पढ़ाई भी कोलकाता से ही की है.

स्कूल की पढ़ाई करने के साथ ही अरुणिता कांजीलाल ने सिंगिंग (Arunita Kanjilal Singing) की क्लासेज लेना भी शुरू कर दिया था. बचपन से ही सिंगर को म्यूजिक के प्रति लगाव था और शायद यही कारण है कि आज वे म्यूजिक में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.

बात करें अरुणिता कांजीलाल की खास बातों की तो आपको बता दें कि उनका निक नेम ‘अरु’ है. हम कई बार उन्हें स्टेज पर अरु नाम (Arunita Kanjilal nick name Aru) से संबोधन करते हुए देख ही चुके हैं. उनके फैमिली मेंबर्स, दोस्त और फैन्स उन्हें अरुणिता के साथ अरु नाम से भी जानते हैं.

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि अरुणिता कांजीलाल कोलकाता से हैं. उनका होम टाउन बनगांव, वेस्ट बंगाल है.

Maithili Thakur Biography : शास्त्रीय संगीत से बनाई है मैथिली ठाकुर ने पहचान

अरुणिता कांजीलाल ने अपना म्यूजिक डेब्यू मशहूर सिंगिंग शो सा रे गा मा पा लिल चैंप्स (साल 2013) (Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs 2013) से किया था. इस दौरान सभी ने उनकी आवाज को सुना था और पसंद भी किया था. यही से अरुणिता कांजीलाल को पहचान मिलना भी शुरू हुआ था. यही नहीं अरुणिता कांजीलाल ने सा रे गा मा पा लिल चैंप्स का अवार्ड भी अपने नाम किया था.

अरु को बचपन से म्यूजिक का शौक रहा है. वे इस बारे में कहती हैं कि वे अपनी माँ को ही अपनी पहली गुरु मानती हैं. उनकी माँ से उन्हें कई चीजें सिखने को मिली हैं जिसके बारे में वे अक्सर ही बातें करती हैं.

साल 2020 के दौरान अरुणिता कांजीलाल को म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल (Arunita Kanjilal in Indian Idol 12) शो का भी हिस्सा बनते हुए देखा गया. इस दौरान भी अरुणिता ने अपनी आवाज का जादू चलाया और जजेस के साथ ही सभी दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया. अरुणिता कांजीलाल ने इंडियन आइडल में कई लाजवाब गाने गाए और लोगों का दिल जीता.

Leave A Reply

Your email address will not be published.