Bappi Lahiri Biography : भारत के डिस्को राजा कहलाते थे बप्पी लहरी उर्फ़ बप्पी दा

Bappi Lahiri wikipedia, biography, net worth, career, family and more

0

Bappi Lahiri Biography in Hindi –

बॉलीवुड के दिवंगत संगीतकार बप्पी लाहिड़ी चाहे अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके गीत हमेशा के लिए अमर हैं. बप्पी लाहिड़ी का नाम हिंदी फिल्म जगत में अपने पॉप अंदाज के लिया याद किया जाता रहेगा. उन्होंने बॉलीवुड के गीतों को एक नया अंदाज दिया है. बप्पी लाहिड़ी को हम बप्पी लहरी के नाम से भी जानते हैं. यही नहीं बप्पी लाहिड़ी को लोग बप्पी दा (Bappi Da) भी कहते हैं.

बप्पी लाहिड़ी के बारे में आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जनता होगा. बप्पी दा के जीवन के बारे में वैसे तो हम सभी काफी बातें जानते है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ बातें ऐसी हैं जिनसे हम अंजान हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं के बारे में बातें करने जा रहे हैं. हम आज आपको बप्पी लाहिड़ी की बायोग्राफी(Bappi Lahiri Biography), बप्पी लाहिड़ी का परिवार (Bappi Lahiri Family), बप्पी लाहिड़ी का करियर (Bappi Lahiri Career), बप्पी लाहिड़ी की नेट वर्थ (Bappi Lahiri Net Worth) आदि के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ते हैं बप्पी लाहिड़ी की जीवनी (Bappi Lahiri Biography).

Birju Maharaj Biography – कथक को बिरजू महाराज ने दी थी नई पहचान

1. मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवम्बर 1952 को (Bappi Lahiri date of birth) हुआ था. सिराजगंज (बांग्लादेश) (वर्तमान में जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल) में जन्मे बप्पी दा अपने गानों के साथ ही अपने पहनावे के लिए भी जाने जाते थे. बप्पी लाहिड़ी हमेशा सोने के गहनों से लादे रहते थे और उनका यही अंदाज लोगों को काफी लुभाता था.

2. बप्पी लाहिड़ी का असली नाम (Bappi Lahiri real name) अलोकेश लाहिड़ी है लेकिन लोग उन्हें बप्पी के नाम से ही जानते हैं. गायक ने मात्र 3 साल की छोटी उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था. छोटी सी उम्र में गीत-संगीत की दुनिया में उतरने वाले बप्पी लाहिड़ी जब 14 साल के हुए तो उन्होंने अपना फर्स्ट म्यूजिक दिया था.

3. बताया जाता है कि बप्पी लाहिड़ी के मामा किशोर कुमार (Bappi Lahiri and kishor kumar) थे और उन्होंने ही बप्पी को म्यूजिक की दुनिया में अपना हाथ अजमाने की सलाह दी थी. 19 साल की उम्र में ही बप्पी लाहिड़ी ने कोलकाता से मुंबई तक का सफर तय किया था. बप्पी दा को भारत का डिस्को राजा भी कहा जाता है.

4. साल 1973 में बप्पी लाहिड़ी ने फिल्म “नन्‍हा शिकारी” में संगीत दिया था और यहीं से उनका फ़िल्मी संगीत का सफर शुरू हुआ, जिसने कभी थमने का नाम नहीं लिया. इस फिल्म से पहले बप्पी लाहिड़ी एक बंगाली फिल्म में भी गाना गा चुके थे. 

5. बप्पी लाहिड़ी के पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी था जोकि एक बंगाली गायक थे. वहीं उनकी मां का नाम बांसुरी लाहिड़ी था जोकि एक संगीतकार थीं. बप्पी को संगीत की शिक्षा भी अपने माता-पिता से ही मिली थी. वैसे तो उन्होंने काफी गाने गाए लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1975 में आई फ‍िल्‍म “जख्‍मी” से मिली थी. बप्पी के साथ इस फ‍िल्‍म में रफी और किशोर कुमार ने भी गाना गया था.

A R Rahman Biography : भारतीय संगीत को दुनिया में दिलाया रहमान ने नाम

6. यही नहीं बप्पी लाहिड़ी ऐसे संगीतकार भी रहे जिन्होंने मशहूर डांसर माइकल जैक्सन के शो में शिरकत की थी. माइकल ने खुद बप्पी को अपने शो में बुलाया था. यह शो साल 1996 में मुंबई में लाइव रखा गया था. बप्पी लाहिड़ी पॉप संगीत के लिए जाने जाते थे लेकिन इसके लिए उनका काफी विरोध भी किया गया था.

7. संगीत की दुनिया में नाम कमाने वाले बप्पी लाहिड़ी ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था. साल 2014 में बप्पी लाहिड़ी को बीजेपी से टिकट मिला. उन्होंने इस पर चुनाव में भी हिस्सा लिया लेकिन वे हार गए.

8. बप्पी लाहिड़ी हमेशा सोने के आभूषणों से लादे हुए नजर आते थे. वे यह मानते थे कि गोल्ड पहनना उनके लिए काफी लकी है. बप्पी लाहिड़ी को उनकी पहली चेन उनकी माँ की तरफ से दी गई थी जबकि उन्हें दूसरी चेन उनकी पत्नी ने दी थी.

9. बप्पी लाहिड़ी की पत्नी का नाम चितरानी लाहिड़ी (Bappi Lahiri wife Chitarani Lahiri) है. बप्पी और चितरानी का विवाह 24 जनवरी 1977 को हुआ था. इस कपल के बच्चों के नाम बप्पा लाहिड़ी और रेमा लाहिड़ी हैं.

10. मशहूर गीतकार और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी अपने गीतों से काफी अच्छा पैसा कमाते थे. इसके अलावा वे कई शोज में भी नजर आते थे जहां से उन्हें अच्छी कमाई होती थी. बप्पी लाहिड़ी की टोटल नेट वर्थ 22 करोड़ रुपए (Bappi Lahiri Net Worth) थी.

11. बप्पी लाहिड़ी का स्वास्थ्य लम्बे समय से खराब चल रहा था और बीमारी के चलते 16 फरवरी 2022 को बप्पी लाहिड़ी का निधन (Bappi Lahiri Death) हो गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.